• English
  • Login / Register

फोर्ड ईकोस्पोर्ट बीएस6 लॉन्च, कीमत 8.04 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: जनवरी 21, 2020 12:23 pm | सोनू | फोर्ड इकोस्पोर्ट 2015-2021

  • 943 Views
  • Write a कमेंट

BS6 Ford EcoSport Launched At A Premium Of Rs 13,000 Over BS4 Version

फोर्ड इंडिया (Ford India) ने बीएस6 इंजन वाली ईकोस्पोर्ट को लॉन्च कर दिया है। इंजन अपग्रेड करने के चलते इसकी कीमत 13,000 रुपये तक बढ़ गई है। यह पहली सब-4 मीटर एसयूवी है जिसके पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन को बीएस6 नॉर्म्स के अनुरूप अपडेट किया गया है। आपको बता दें कि देश में एक अप्रैल 2020 से बीएस6 नियम लागू होने जा रहे हैं जिसके बाद सभी कंपनियों को अपनी कारों में बीएस6 इंजन देना अनिवार्य हो जाएगा। 

यहां देखिए फोर्ड ईकोस्पोर्ट बीएस6 (Ford Ecosport BS6) की वेरिएंट वाइज प्राइस

पेट्रोल वेरिएंट

 

2020 बीएस6 फोर्ड ईकोस्पोर्ट

बीएस4 फोर्ड ईकोस्पोर्ट

अंतर

एम्बिएंट एमटी

8.04 लाख रुपये

7.91 लाख रुपये

13,000 रुपये

ट्रेंड एमटी

8.84 लाख रुपये

8.71 लाख रुपये

13,000 रुपये

टाइटेनियम एमटी

9.63 लाख रुपये

9.50 लाख रुपये

13,000 रुपये

टाइटेनियम प्लस एमटी

10.53 लाख रुपये

10.40 लाख रुपये

13,000 रुपये

टाइटेनियम एमटी थंडर

10.53 लाख रुपये

10.40 लाख रुपये

13,000 रुपये

टाइटेनियम प्लस एमटी स्पोर्ट

11.08 लाख रुपये

NA

 

टाइटेनियम प्लस ऑटोमैटिक

11.43 लाख रुपये

11.30 लाख रुपये

13,000 रुपये

डीजल वेरिएंट

 

2020 बीएस6 फोर्ड ईकोस्पोर्ट

बीएस4 फोर्ड ईकोस्पोर्ट

अंतर

एम्बिएंट एमटी

8.54 लाख रुपये

8.41 लाख रुपये

13,000 रुपये

ट्रेंड एमटी

9.34 लाख रुपये

9.21 लाख रुपये

13,000 रुपये

टाइटेनियम एमटी

10 लाख रुपये

10 लाख रुपये

 

टाइटेनियम एमटी थंडर

11.03 लाख रुपये

10.90 लाख रुपये

13,000 रुपये

टाइटेनियम प्लस एमटी

11.03 लाख रुपये

10.90 लाख रुपये

13,000 रुपये

टाइटेनियम प्लस एमटी स्पोर्ट्स

11.58 लाख रुपये

11.45 लाख रुपये

13,000 रुपये

Ford EcoSport engine

2020 फोर्ड ईकोस्पोर्ट 1.5 लीटर बीएस6 पेट्रोल और 1.5 लीटर बीएस6 डीजल इंजन में उपलब्ध है। कंपनी ने इसके 1.0 लीटर ईकोबूस्ट पेट्रोल इंजन को बंद कर दिया है। इसका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 122 पीएस की पावर और 149 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं डीजल इंजन की पावर 100 पीएस और टॉर्क 215 एनएम है। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मौजूद है। 

2020 फोर्ड ईकोस्पोर्ट बीएस6 में पहले वाले ही फीचर्स दिए गए हैं। इस लिस्ट में डे-टाइम रनिंग लाइटों के साथ ऑटोमैटिक एचआईडी हेडलैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर, सनरूफ, 8 से 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और इलेक्ट्रोक्रोमिक इंटीरियर रियर व्यू मिरर जैसे फीचर्स शामिल हैं। 

फोर्ड ईकोस्पोर्ट का कंपेरिजन मारुति विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू और महिन्द्रा एक्सयूवी300 से है।

यह भी पढें : फोर्ड ईकोस्पोर्ट में अब नहीं मिलेगा 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन!

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फोर्ड इकोस्पोर्ट 2015-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience