Login or Register for best CarDekho experience
Login

ऑटो प्रीमियर लीग: इनमें से कौनसी है भारत की बेस्ट कॉम्पैक्ट एसयूवी, दीजिए अपनी पसंदीदा कार को वोट

प्रकाशित: जून 05, 2020 08:11 pm । cardekhoकिया सेल्टोस 2019-2023

भारत में एसयूवी कारों के प्रति लोगों का रूझान साल दर साल बढ़ता ही जा रहा है, यही वजह है कि अब लगभग हर कंपनी इस सेगमेंट में अपनी कार उतार चुकी। जो ग्राहक एसयूवी की चाहत रखते हैं लेकिन पैसा भी ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते, उनके लिए यहां सब कॉम्पैक्ट और कॉम्पैक्ट एसयूवी कारें भी उपलब्ध है। चूंकि हम इन दिनों ऑटो प्रीमियर लीग का आयोजन कर रहे हैं तो आज यहां कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों की लिस्ट लेकर आएं हैं। इनमें से कौनसी है भारत की बेस्ट कॉम्पैक्ट एसयूवी, दीजिए उसे वोटः-

महिंद्रा स्कॉर्पियो (12.39 लाख से 15.99 लाख रुपये)

महिंद्रा स्कॉर्पियो को भारत में सबसे पहले 2002 में लॉन्च किया गया था। ऑफ-रोड एसयूवी सेगमेंट में यह फेमस कार है, इसे लेडर फ्रेम चेसिस पर तैयार किया गया है। यह 7-सीटर कार है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो की खूबियां

  • एसयूवी होने के बावजूद इसकी सिटी ड्राइविंग कैपेसिटी काफी अच्छी है।
  • अच्छा रोड प्रजेंस

महिंद्रा स्कॉर्पियो की खामियां

  • टर्न पर बॉडी रोल ज्यादा होता है।
  • खराब एर्गोनॉमिक्स
  • फिट एंड फिनिश क्वालिटी ज्यादा अच्छी नहीं।
  • ऑटोमैटिक का ऑप्शन नहीं
  • महिंद्रा स्कॉर्पियो के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

एमजी हेक्टर (12.73 लाख से 17.72 लाख रुपये)

एमजी हेक्टर देश में कंपनी की पहली पेशकश है। यह बाकी कारों के मुकाबले बड़ी एसयूवी कार है। इसे कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर के साथ पेश किया गया है। इसमें दिया गया टचस्क्रीन सिस्टम भी बाकी कारों से ज्यादा बड़ा है।

एमजी हेक्टर की खूबियां

  • ईजी-टू-ड्राइव पेट्रोल और डीजल इंजन
  • अच्छे सेफ्टी फीचर्स से लैस
  • बड़ा केबिन स्पेस
  • बेस वेरिएंट से दिए गए हैं अच्छे-खासे फीचर्स
  • पांच साल/अनलिमिटेड किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी
  • कारदेखो द्वारा बाय बैक प्रोग्राम

एमजी हेक्टर की खामियां

  • डिजाइन हर किसी को लुभाने में कामयाब नहीं।
  • स्टाइलिश बनाने के लिए थोड़े और प्रीमियम टच दिए जा सकते थे।
  • इंटीरियर क्वालिटी अच्छी है लेकिन ग्रेट नहीं।
  • सीटों की अंडर थाई सपोर्ट को और बेहतर किया जा सकता था।

एमजी हेक्टर के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

टाटा हैरियर (13.69 लाख से 20.25 लाख रुपये)

टाटा हैरियर को जनवरी 2019 में भारत में लॉन्च किया गया था। हाल ही में इसे बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड किया गया है और अब इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी शामिल हुआ है। साथ ही कंपनी ने इसमें बड़ा सनरूफ, छह तरह से एडजस्ट होने वाली पावर ड्राइवर सीट और ऑटो डिमिंग आईआरवीएम जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। यह देश की बेस्ट सेलिंग मिड-साइज एसयूवी कारों की लिस्ट में शामिल है।

टाटा हैरियर की खूबियां

  • पावरफुल इंजन के चलते हाईवे पर अच्छी परफॉर्मेंस
  • 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से राइडिंग हुई स्मूद और कंफर्टेबल
  • केबिन स्पेस काफी अच्छा जो बनाता है इसे परफैक्ट 5 सीटर कार
  • अच्छी रोड प्रजेस

टाटा हैरियर की खामियां

  • पेट्रोल इंजन का अभाव, ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी नहीं
  • नए फीचर केवल टॉप वेरिएंट एक्सजेड+ तक ही सीमित
  • एर्गोनॉमिक्स ज्यादा अच्छा नहीं

टाटा हैरियर के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

निसान किक्स (9.49 लाख से 14.14 लाख रुपये)

निसान किक्स को हाल ही में बीएस6 अपग्रेड मिला है। अब इसमें नए 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स भी शामिल किया गया है। वर्तमान में यह कार केवल पेट्रोल में उपलब्ध है, कंपनी ने इसके डीजल इंजन को बंद कर दिया है। इसका टर्बो पेट्रोल इंजन सेगमेंट में सबसे पावरफुल है।

निसान किक्स की खूबियां

  • अच्छी क्वालिटी वाला इंटीरियर
  • बेहतर नॉइस इंस्युलेशन
  • अच्छी राइड क्वालिटी
  • 360 डिग्री पार्किग असिस्ट
  • पावरफुल 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन

निसान किक्स की खामियां

  • एर्गोनॉमिक्स ज्यादा अच्छे नहीं
  • 6 एयरबैग और ऑटो डिमिंग आईआरवीएम जैसे फीचर का अभाव
  • डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं

निसान किक्स के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

महिंद्रा बोलेरो (7.98 लाख से 8.99 लाख रुपये)

इस लिस्ट में यह महिंद्रा की दूसरी 7-सीटर एसयूवी कार है। कुछ समय पहले ही इसे अपडेट किया गया है और अब यह पहले से काफी बेहतर हुई है।

महिंद्रा बोलेरो की खूबियां

  • टफ बिल्ड क्वालिटी के चलते टक्कर लगने पर कार को पहुंचता है कम नुकसान
  • ऑफ-रोडिंग क्वालिटी काफी अच्छी

महिंद्रा बोलेरो की खामियां

  • केबिन में सुनाई देता है ज्यादा शोर-शराबा
  • ज्यादा फीचर लोडेड नहीं

महिंद्रा बोलेरो के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

मारुति सुजुकी एस-क्रॉस (8.8 लाख से 11.43 लाख रुपये)

इस लिस्ट में यह मारुति की इकलौती कार है। मारुति एस-क्रॉस पहले केवल डीजल इंजन के साथ मिलती थी और इसमें मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया था। लेकिन जल्द ही कंपनी इसे बीएस6 पेट्रोल इंजन से लैस करेगी। साथ ही कंपनी इसमें माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी शामिल करेगी।

मारुति एस-क्रॉस की खूबियां

  • सोलिड बिल्ड क्वालिटी
  • अच्छी राइडिंग
  • लंबी फीचर लिस्ट

मारुति एस-क्रॉस की खामियां

  • रियर एसी वेंट का अभाव
  • डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं

मारुति एस-क्रॉस के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

हुंडई क्रेटा (9.99 लाख से 17.20 लाख रुपये)

हुंडई क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों की लिस्ट में शुमार है। हाल ही में कंपनी ने नई जनरेशन की क्रेटा को भारत में लॉन्च किया है और इसे पिछले महीने देश में सभी कारों के मुकाबले ज्यादा बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए। नई क्रेटा में पैनोरमिक सनरूफ, एयर प्यूरिफायर और लेटेस्ट ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर दिए गए हैं।

हुंडई क्रेटा की खूबियां

  • फीचर लोडेड कॉम्पैक्ट एसयूवी
  • कई इंजन और ट्रांसमिशन का ऑप्शन
  • कनेक्टेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस
  • रियर सीट एक्सपीरियंस काफी अच्छा

हुंडई क्रेटा की खामियां

  • ऑटोमैटिक का ऑप्शन केवल दो टॉप वेरिएंट तक सीमित
  • 360 डिग्री कैमरा और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर का अभाव
  • ड्यूल-टोन कलर का ऑप्शन केवल टर्बो पेट्रोल वेरिएंट तक सीमित
  • डिजाइन ऐसा कि कुछ को पसंद आए तो कुछ नहीं

हुंडई क्रेटा के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : भारत की बेस्ट बजट हैचबैक्स : चुनें इनमें से कोई ऑप्शन और अपनी पसंदीदा कार के लिए करें वोट

रेनो कैप्चर

इस लिस्ट में हमने रेनो की दो एसयूवी कारों को शामिल किया है, जिनमें एक है रेनो कैप्चर। रेनो ने कुछ समय पहले ही कैप्चर एसयूवी को बीएस6 पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है। वहीं हाल ही में रूस में इसके फेसलिफ्ट मॉडल से भी पर्दा उठाया गया है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि नई रेनो कैप्चर भारत में साल के आखिर तक आ सकती है। इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट, कुछ नए फीचर और नया इंजन दिया जा सकता है।

रेनो कैप्चर की खूबियां

  • फीचर लोडेड कार
  • क्रॉसओवर स्टाइल
  • सेगमेंट में सबसे अच्छी राइड क्वालिटी

रेनो कैप्चर की खामियां

  • फ्रंट सीट ज्यादा ऊंची होने से लंबे पैसेंजर को हो सकती है परेशानी
  • ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का अभाव
  • डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं

रेनो कैप्चर के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

किया सेल्टोस (9.89 लाख से 17.34 लाख रुपये)

किया मोटर्स ने पिछले साल सेल्टोस एसयूवी के साथ भारत के कार बाजार में कदम रखा था और यह कार लॉन्च के साथ ही कंपनी के लिए हिट प्रोडक्ट साबित हुई। सेगमेंट में यह पहली कार थी जिसमें इन-बिल्ड एयर प्यूरिफायर और 8-स्पीकर वाला बोस ऑडियो सिस्टम दिया गया था। इसमें नेक-टू-नेक कुशन, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, हेडअप डिस्पले और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

किया सेल्टोस की खूबियां

  • ड्राइवर एमआईडी
  • अच्छी केबिन बिल्ड क्वालिटी
  • फीचर लोडेड कार
  • तीनों इंजन के साथ ऑटोमैटिक का ऑप्शन

किया सेल्टोस की खामियां

  • अंडर थाई सपोर्ट और अच्छा हो सकता था।

किया सेल्टोस के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

रेनो डस्टर (8.49 लाख से 9.99 लाख रुपये)

रेनो ने हाल ही में डस्टर को भी बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड किया है। यह कार फिलहाल केवल बीएस6 पेट्रोल इंजन के साथ ही उपलब्ध है और इसमें केवल मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। जल्द ही कंपनी इसमें पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी शामिल करेगी। डस्टर टर्बो में किक्स एसयूवी वाला 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें रिमोट केबिन प्री-कूल, 8.0 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और नया 7-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स भी दिया जाएगा।

रेनो डस्टर की खूबियां

  • आक्रामक कीमत
  • अच्छी रोड प्रजेंस
  • अच्छी राइड क्वालिटी

रेनो डस्टर की खामियां

  • इंटीरियर ज्यादा प्रीमियम नहीं लगता
  • बेसिक सेफ्टी फीचर
  • बीएस6 पर अपग्रेड होने के बाद ऑटोमैटिक और ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन नहीं

रेनो डस्टर के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

महिंद्रा एक्सयूवी500 (13.19 लाख से 17.69 लाख रुपये)

रेनो डस्टर की तरह बीएस6 अपग्रेड के बाद महिंद्रा एक्सयूवी500 में भी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन हट गया है। पहले यह कार 12 वेरिएंट में मिलती थी लेकिन बीएस6 पर अपग्रेड होने के बाद केवल 4 वेरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी 2021 की शुरूआत में यहां नई जनरेशन की एक्सयूवी500 को लॉन्च करेगी।

महिंद्रा एक्सयूवी500 की खूबियां

  • परफॉर्मेंस के मामले में ऑल-राउंडर कार
  • फीचर लोडे
  • अच्छी रोड प्रजेंस

महिंद्रा एक्सयूवी500 की खामियां

  • कुछ स्विच और एसी वेंटी की क्वालिटी ज्यादा अच्छी नहीं
  • थर्ड रो सीटिंग ज्यादा कंफर्टेबल नहीं
  • स्टोरेस स्पेस ज्यादा काफी कम
  • ऑटोमैटिक का अभाव

महिंद्रा एक्सयूवी500 के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

जीप कंपास (16.49 लाख से 24.99 लाख रुपये)

जीप कंपास एक ऑफ-रोडिंग एसयूवी है, जो फैमिली राइडिंग के हिसाब से भी काफी कंफर्टेबल साबित होती है। फुल ऑफ-रोडिंग के शौकिन लोगों के लिए कंपनी ने इसका ट्रेलहॉक वर्जन भी लॉन्च किया है। जीप कंपास फीचर लोडेड होने के साथ-साथ पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन में मिलती है। 2021 में कंपनी नई जनरेशन की कंपास को लॉन्च करेगी जो और भी ज्यादा कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी फीचर से लैस होगी।

जीप कंपास की खूबियां

  • अच्छी ऑफ-रोडिंग कैपेसिटी
  • पावरफुल और ज्यादा माइलेज देने वाला डीजल इंजन
  • स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स
  • वैल्यू फोर मनी प्रोडक्ट
  • कॉम्पैक्ट साइज और स्पेशियस इंटीरियर

जीप कंपास की खामियां

  • क्रूज कंट्रोल का फीचर केवल ऑटोमैटिक वेरिएंट तक सीमित
  • इंफोटेनमेंट सिस्टम की प्रोसेस स्लो

जीप कंपास के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : इनमें से कौनसी है भारत की सबसे बेस्ट प्रीमियम हैचबैक, वोट देकर बताएं और ईनाम पाएं

c
द्वारा प्रकाशित

cardekho

  • 6151 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

किया सेल्टोस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

M
minu naik
Jun 6, 2020, 7:09:20 PM

Creta will be the winner...

P
prabhu raman
Jun 6, 2020, 6:22:14 PM

Duster the best SUV to go ahead.

S
somesh veerappa
Jun 6, 2020, 1:26:32 PM

Creta 2020 is the winner

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत