• English
  • Login / Register

होंडा कार डिस्काउंट ऑफर मई 2024ः होंडा अमेज, एलिवेट और सिटी पर पाएं एक लाख रुपये से ज्यादा की छूट

प्रकाशित: मई 06, 2024 11:24 am । सोनूहोंडा अमेज 2nd gen

  • 227 Views
  • Write a कमेंट

होंडा सिटी पर सबसे ज्यादा बचत की जा सकती है

Discounts on Honda cars in May 2024

अगर आप इस महीने होंडा कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। मई 2024 में होंडा सिटी, होंडा अमेज, होंडा एलिवेट और होंडा सिटी हाइब्रिड पर डिस्काउंट ऑफर की पेशकश की जा रही है, जिसके चलते ग्राहक इन पर 1 लाख रुपये से ज्यादा की बचत कर सकते हैं। यहां देखिए मॉडल डिस्काउंट होंडा डिस्काउंट ऑफरः

एलिवेट

Honda Elevate

ऑफर

राशि

लिमिटेड पीरियड सलिब्रेशन ऑफर

55,000 रुपये तक

  • होंडा एलिवेट एसयूवी पर 55,000 रुपये तक का लिमिटेड पीरियड सेलिब्रेशन ऑफर मिल रहा है।

  • इस एसयूवी कार पर कोई अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और लॉयल्टी बोनस नहीं दिया जा रहा है।

  • एलिवेट कार की कीमत 11.69 लाख रुपये से 16.43 लाख रुपये के बीच है।

पांचवी जनरेशन सिटी

ऑफर

राशि

नकद डिस्काउंट(केवल जेडएक्स)

25,000रुपये तक 

फ्री एसेसरीज (ऑप्शनल) (केवल जेडएक्स)

26,947 रुपये तक

नकद डिस्काउंट(जेडएक्स और एलिगेंट का छोड़कर)

20,000 रुपये तक

फ्री एसेसरीज (ऑप्शनल) (जेडएक्स और एलिगेंट का छोड़कर)

21,396 रुपये तक

कार एक्सचेंज बोनस (जेडएक्स और एलिगेंट का छोड़कर)

20,000 रुपये

नकद डिस्काउंट

10,000 रुपये तक

फ्री एसेसरीज (ऑप्शनल) 

10,897 रुपये तक

कार एक्सचेंज बोनस

10,000 रुपये

लॉयल्टी बोनस

4,000 रुपये

होंडा कार एक्सचेंज बोनस

6,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

8,000 रुपये

स्पेशल कॉर्पोरेट डिस्काउंट

20,000 रुपये

एलिगेंट एडिशन बेनेफिट

36,500 रुपये

अधिकतम बचत

1,14,500 रुपये

  • होंडा इस सेडान पर ग्राहकों को नकद डिस्काउंट या फ्री एसेसरीज में से एक विकल्प चुनने का ऑप्शन दे रही है।

  • सिटी पर 8,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

  • मौजूदा होंडा कार ऑनर्स 6,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी ले सकते हैं।

  • सिटी एलिगेंट एडिशन पर 36,500 रुपये की बचत की जा सकती है।

  • होंडा सिटी कार की कीमत 11.82 लाख रुपये से 16.35 लाख रुपये के बीच है।

होंडा सिटी हाइब्रिड

Honda City Hybrid

ऑफर

राशि

नकद डिस्काउंट

65,000 रुपये

  • होंडा सिटी हाइब्रिड सेडान के सभी वेरिएंट्स पर केवल 65,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।

  • इस पर एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और लॉयल्टी बोनस जैसे कोई अतिरिक्त फायदे नहीं दिए जा रहे हैं।

  • सिटी हाइब्रिड की प्राइस 19 लाख रुपये से 20.55 लाख रुपये के बीच है।

अमेज

Honda Amaze

ऑफर

राशि

नकद डिस्काउंट(केवल ई)

10,000 रुपये तक

फ्री एसेसरीज (ऑप्शनल) (केवल ई)

12,349 रुपये तक

नकद डिस्काउंट

20,000 रुपये तक

फ्री एसेसरीज (ऑप्शनल)

24,346 रुपये तक

कार एक्सचेंज बोनस

10,000 रुपये

लॉयल्टी बोनस

4,000 रुपये

होंडा कार एक्सचेंज बोनस

6,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

6,000 रुपये

स्पेशल कॉर्पोरेट डिस्काउंट

20,000 रुपये

अमेज एलिट एडिशन बेनेफिट

30,000 रुपये

अधिकतम बचत

96,000 रुपये

  • होंडा अमेज पर ग्राहक नकद डिस्काउंट या फ्री एसेसरीज में से कोई एक विकल्प चुन सकते हैं।

  • ऊपर बताया नकद डिस्काउंट या ऑप्शनल फ्री एसेसरीज केवल अमेज ई वेरिएंट पर मान्य है।

  • अमेज एलीट एडिशन पर 30,000 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

  • होंडा अमेज की कीमत 7.20 लाख रुपये से 9.96 लाख रुपये के बीच है।

नोट

  • ऊपर बताए डिस्काउंट ऑफर आपके राज्य और शहर अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं, ऐसे में ऑफर की सही जानकारी के लिए नजदीकी होंडा डीलरशिप पर संपर्क करें।

  • सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

was this article helpful ?

होंडा अमेज 2nd gen पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience