अप्रैल में मारुति की एरीना कारों पर पाएं 59,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर
प्रकाशित: अप्रैल 07, 2023 03:10 pm । सोनू । मारुति ऑल्टो 800
- 1.4K Views
- Write a कमेंट
नेक्सा कारों के बाद अब मारुति एरीना मॉडल्स पर भी डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है
- ऑल्टो के10 पर सबसे ज्यादा 59,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- वैगनआर और स्विफ्ट पर 54,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।
- डिजायर पर सबसे कम 10,000 रुपये तक के डिस्काउंट दिए जा रहे हैं।
- यह ऑफर अप्रैल के आखिर तक मान्य है।
अगर आप इस महीने मारुति की कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। होंडा और निसान की तरह इस महीने मारुति भी अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है।
कुछ दिनों पहले मारुति ने नेक्सा कारों पर डिस्काउंट ऑफर जारी किए थे, अब कंपनी ब्रेजा और अर्टिगा को छोड़कर अपनी एरीना मॉडल्स पर भी कई तरह के फायदे दे रही है। यहां देखिए किस कार पर कर सकते हैं कितनी बचतः
ऑल्टो 800
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
10,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
3,000 रुपये तक |
कुल बचत |
28,000 रुपये तक |
- मारुति ने हाल ही में ऑल्टो 800 को बंद किया है। यह ऑफर इस हैचबैक कार के बचे हुए स्टॉक पर मान्य है।
- बेस मॉडल स्टैंडर्ड और सीएनजी को छोड़कर सभी वेरिएंट पर यह ऑफर मान्य है।
- सीएनजी वेरिएंट पर केवल नकद डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस मिल रहा है, जबकि बेस मॉडल स्टैंडर्ड पर केवल कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- बंद होने से पहले मारुति ऑल्टो 800 की कीमत 3.54 लाख रुपये से 5.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच थी।
ऑल्टो के10
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
40,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
4,000 रुपये तक |
कुल बचत |
59,000 रुपये तक |
- ऊपर बताया ऑफर इसके पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट्स पर मान्य है।
- एएमटी वेरिएंट्स पर नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है जबकि अन्य ऑफर इस पर मिल रहे हैं।
- इसके सीएनजी वेरिएंट पर 20,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है जबकि कॉर्पोरेट डिस्काउंट इस पर नहीं मिल रहा है।
- ऑल्टो 10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
एस-प्रेसो
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
30,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
4,000 रुपये तक |
कुल बचत |
49,000 रुपये तक |
- ऑल्टो के10 की तरह एस-प्रेसो के भी पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट्स पर ऊपर बताए सभी ऑफर मान्य है।
- इसके एएमटी वेरिएंट्स पर नकद डिस्काउंट और सीएनजी वेरिएंट्स पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
- सीएनजी वेरिएंट पर नकद डिस्काउंट केवल 25,000 रुपये तक का दिया जा रहा है।
- मारुति एस-प्रेसो की कीमत 4.27 लाख रुपये से 6.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
ईको
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
4,000 रुपये तक |
कुल बचत |
29,000 रुपये तक |
- ईको के केवल पेट्रोल वेरिएंट्स पर यह ऑफर दिया जा रहा है, जबकि सीएनजी मॉडल पर केवल नकद डिस्काउंट मिल रहा है।
- मारुति ईको की प्राइस 5.27 लाख रुपये से 6.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
वैगनआर
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
30,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
4,000 रुपये तक |
कुल बचत |
54,000 रुपये तक |
- इसके 1-लीटर पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट्स पर 30,000 रुपये तक का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है जबकि 1.2-लीटर पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट्स पर नकद डिस्काउंट 25,000 रुपये तक रखा गया है। वहीं सीएनजी वेरिएंट्स पर 15,000 रुपये तक की नकद छूट दी जा रही है। इसके एएमटी वेरिएंट्स पर नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
- वैगनआर के सभी वेरिएंट्स पर एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। अगर आप सात साल से कम पुरानी कार को एक्सचेंज कर रहे हैं तो आपको 20,000 रुपये का बोनस मिलेगा, वरना यह ऑफर 15,000 रुपये तक है।
- सीएनजी वेरिएंट को छोड़कर सभी वेरिएंट पर 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
- मारुति वैगनआर की कीमत 5.55 लाख रुपये से 7.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
यह भी पढ़ें: मारुति वैगनआर आर क्रैश टेस्ट में फिर हुई फेल, मिली सिर्फ 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग
सेलेरियो
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
25,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
4,000 रुपये तक |
कुल बचत |
44,000 रुपये तक |
- सेलेरियो के केवल पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट्स पर यह ऑफर मान्य है।
- इसके एएमटी वेरिएंट्स पर नकद डिस्काउंट और सीएनजी वेरिएंट पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
- सीएनजी वेरिएंट्स पर नकद डिस्काउंट के रूप में 20,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- मारुति सेलेरियो की की कीमत 5.37 लाख रुपये से 7.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
स्विफ्ट
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
30,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
4,000 रुपये तक |
कुल बचत |
54,000 रुपये तक |
- स्विफ्ट के पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट्स पर यह सभी ऑफर मान्य है। एएमटी वेरिएंट और बेस मॉडल एलएक्सआई मैनुअल पर नकद डिस्काउंट 10,000 रुपये तक रखा गया है।
- सीएनजी वेरिएंट पर केवल 10,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- अगर आप सात साल से कम पुरानी कार को एक्सचेंज कराते हैं तो आपको 20,000 रुपये तक का बोनस मिलेगा, अन्यथा यह ऑफर 15,000 रुपये तक है। बेस मॉडल एलएक्सआई पर दोनों मामलों में एक्सचेंज बोनस 15,000 रुपये तक है।
- 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट केवल सभी वेरिएंट्स वेरिएंट्स पर मान्य है।
- स्विफ्ट स्पेशल एडिशन के लिए ग्राहकों को 23,400 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे, लेकिन इस एडिशन पर नकद डिस्काउंट नहीं मिल रहा है जबकि अन्य ऑफर यही मान्य है।
- स्विफ्ट की कीमत 5.99 लाख रुपये से 9.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
डिजायर
ऑफर |
राशि |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये तक |
कुल बचत |
10,000 रुपये तक |
- डिजायर के सभी पेट्रोल वेरिएंट्स पर केवल 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
- इसके सीएनजी वेरिएंट पर कोई ऑफर नहीं मिल रहा है।
- मारुति डिजायर की कीमत 6.52 लाख रुपये से 9.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ऊपर बताए डिस्काउंट ऑफर आपके शहर और चुने गए वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में डिस्काउंट की सही जानकारी के लिए हम आपको नजदीकी मारुति एरीना डीलरशिप पर संपर्क करने की सलाह देते हैं।
0 out ऑफ 0 found this helpful