English | हिंदी
अप्रैल में मारुति की नेक्सा कारों पर पाएं 44,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर
प्रकाशित: अप्रैल 05, 2023 10:52 am । स्तुति । मारुति इग्निस
- 366 Views
- Write a कमेंट
मारुति बलेनो हैचबैक पर 10,000 रुपये का बैसाखी बुकिंग बोनस भी मिल रहा है।
- मारुति इग्निस पर अधिकतम 44,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- मारुति की कॉम्पेक्ट सेडान सियाज़ पर 28,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।
- बलेनो पर केवल 10,000 रुपये का बुकिंग बोनस ही दिया जा रहा है।
- सभी डिस्काउंट ऑफर्स अप्रैल 2023 के अंत तक ही मान्य हैं।
मारुति अपनी नेक्सा कारों पर अप्रैल में डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है। इस महीने इग्निस कार पर सबसे ज्यादा फायदे प्राप्त किए जा सकते हैं, जबकि बलेनो पर केवल बैसाखी बुकिंग बोनस ही दिया जा रहा है। कंपनी इस महीने एक्सएल6 और ग्रैंड विटारा कार पर कोई छूट नहीं दे रही है।
यहां देखें मारुति के सभी मॉडल-वाइज़ डिस्काउंट ऑफर्स:
इग्निस
ऑफर्स |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
25,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
4,000 रुपये तक |
कुल बचत |
44,000 रुपये तक |
- ऊपर दिए गए डिस्काउंट ऑफर्स मारुति इग्निस के ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों वेरिएंट्स के साथ दिए जा रहे हैं।
- भारत में मारुति इग्निस की कीमत 5.82 लाख रुपये से 8.14 लाख रुपये के बीच है।
सियाज
ऑफर्स |
राशि |
एक्सचेंज बोनस |
25,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
3,000 रुपये तक |
कुल बचत |
28,000 रुपये तक |
- इग्निस की तरह ही यह डिस्काउंट ऑफर्स मारुति सियाज के सभी वेरिएंट्स के साथ मिल रहे हैं।
- मारुति की इस कॉम्पेक्ट सेडान की कीमत 9.20 लाख रुपये से 12.35 लाख रुपये के बीच है।
बलेनो
ऑफर |
राशि |
बुकिंग बोनस |
10,000 रुपये |
- ऊपर बताया ऑफर बलेनो के सभी मैनुअल वेरिएंट्स (बेस वेरिएंट सिग्मा को छोड़कर) और टॉप लाइन ज़ेटा एएमटी व अल्फा एएमटी पर मान्य है।
- मारुति की इस प्रीमियम हैचबैक की कीमत 6.56 लाख रुपये से शुरू होकर 9.83 लाख रुपये तक जाती है।
नोट :
- बैसाखी बुकिंग बोनस केवल 14 अप्रैल तक की गई बुकिंग पर ही मान्य है।
- यह सभी डिस्काउंट ऑफर्स राज्य और शहर अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं, ऐसे में सही जानकारी के लिए नज़दीकी नेक्सा डीलरशिप पर संपर्क करें।
सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।
was this article helpful ?