मारुति एरीना कार डिस्काउंट ऑफरः अगस्त में मारुति ऑल्टो के10, स्विफ्ट, ईको, सेलेरियो, डिजायर, और वैगनआर जैसी कारों पर पाएं 67,100 रुपये तक की छूट
प्रकाशित: अगस्त 12, 2024 01:09 pm । सोनू । मारुति ऑल्टो के10
- 242 Views
- Write a कमेंट
पुरानी जनरेशन स्विफ्ट, डिजायर, और ब्रेजा सीएनजी पर कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा है
-
वैगनआर पर सबसे ज्यादा 67,100 रुपये तक की बचत का सकती है।
-
ऑल्टो के10 पर 57,100 रुपये की छूट मिल रही है।
-
एस-प्रेसो और सेलेरियो पर 52,100 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
-
मारुति अर्टिगा पर कोई ऑफर नहीं मिल रहा है।
-
यह डिस्काउंट ऑफर अगस्त के आखिर तक मान्य है।
मारुति ने नेक्सा कारों के बाद अब एरीना मॉडल्स पर भी डिस्काउंट ऑफर निकाले हैं। अगर आप एरीना कार खरीदने की सोच रहे हैं तो अर्टिगा एमपीवी को छोड़कर सभी मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर प्राप्त कर सकते हैं। यहां देखिए मॉडल वाइज मारुति एरीना कार डिस्काउंट ऑफरः
ऑल्टो के10
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
40,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
2,100 रुपये |
कुल बचत |
57,100 रुपये तक |
-
मारुति सुजु़ुकी ऑल्टो के10 वीएक्सआई एएमटी, और वीएक्सआई प्लस एएमटी वेरिएंट्स पर ऊपर बताए डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं।
-
मैनुअल और सीएनजी वेरिएंट्स पर नकद डिस्काउंट क्रमशः 35,000 रुपये और 25,000 रुपये है।
-
सभी वेरिएंट्स पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस एक समान है।
-
मारुति ऑल्टो k10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.96 लाख रुपये के बीच है।
एस-प्रेसो
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
35,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
2,100 रुपये |
कुल बचत |
52,100 रुपये तक |
-
मारुति एस-प्रेसो एएमटी वेरिएंट्स पर ऊपर बताए सभी ऑफर मान्य है।
-
मैनुअल और सीएनजी वरिएंट्स पर नकद डिस्काउंट 30,000 रुपये है, जबकि अन्य ऑफर यही मान्य है।
-
इस मारुति हैचबैक की कीमत 4.26 लाख रुपये से 6.12 लाख रुपये के बीच है।
वैगनआर
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
25,000 रुपये तक |
एडिशनल ऑफर |
20,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
एडिशनल एक्सचेंज बोनस (< 7 वर्ष) |
5,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
2,100 रुपये |
कुल बचत |
67,100 रुपये तक |
-
मारुति वैगनआर के सीएनजी वेरिएंट्स पर ये सभी ऑफर मान्य है। मैनुअल और एएमटी वेरिएंट्स पर सबसे ज्यादा नकद डिस्काउंट क्रमशः 30,000 रुपये और 35,000 रुपये मिल रहा है।
-
सभी वेरिएंट्स पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट एक समान है। हालांकि केवल सीएनजी वेरिएंट्स पर 20,000 रुपये की अतिरिक्त छूट दी जा रही है।
-
अगर आप 7 साल से कम पुरानी कार को एक्सचेंज करके नई वैगन आर लेते हैं तो आपको 5,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस मिलेगा।
-
मारुति वैगनआर की कीमत 5.54 लाख रुपये से 7.33 लाख रुपये के बीच है।
सेलेरियो
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
35,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
2,100 रुपये |
कुल बचत |
52,100 रुपये तक |
-
मारुति सेलेरियो के सभी एएमटी वेरिएंट्स पर ऊपर बताए ऑफर मान्य है।
-
मैनुअल और सीएनजी वेरिएंट्स पर नकद डिस्काउंट 30,000 रुपये है, जबकि अन्य सभी ऑफर यही मान्य है।
-
मारुति सेलेरियो की प्राइस 5.37 लाख रुपये से 7.04 लाख रुपये के बीच है।
ईको
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कुल बचत |
30,000 रुपये तक |
-
मारुति ईको पेट्रोल वेरिएंट्स पर ये ऑफर मान्य है।
-
सीएनजी वेरिएंट्स पर नकद डिस्काउंट 10,000 रुपये रखा गया है।
-
सभी वेरिएंट्स पर एक समान एक्सचेंज बोनस मिल रहा है, लेकिन इस बार ईको पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
-
मारुति ईको की प्राइस 5.32 लाख रुपये से 6.58 लाख रुपये के बीच है।
पुरानी जनरेशन स्विफ्ट
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
10,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कुल बचत |
25,000 रुपये तक |
-
मारुति पुरानी जनरेशन स्विफ्ट के बचे हुए स्टॉक को निपटाने के लिए कई बेनेफिट दे रही है।
-
सभी वेरिएंट्स पर एक समान नकद डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। हालांकि इस बार सीएनजी वेरिएंट्स पर केवल एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
-
स्विफ्ट स्पेशल एडिशन भी 18,400 रुपये अतिरिक्त प्राइस पर उपलब्ध है।
-
इसकी कीमत 6.24 लाख रुपये से 9.14 लाख रुपये के बीच थी।
स्विफ्ट 2024
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
एडिशनल एक्सचेंज बोनस (< 7 वर्ष) |
5,000 रुपये |
कुल बचत |
35,000 रुपये तक |
-
2024 स्विफ्ट के एएमटी वेरिएंट्स पर ऊपर बताए सभी ऑफर मानय है।
-
सभी वेरिएंट्स पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है, और अगर आप 7 साल के कम पुरानी कार को एक्सचेंज करके स्विफ्ट न्यू मॉडल लेते हैं तो आपको 5,000 रुपये अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस का फायदा भी मिलेगा।
-
स्विफ्ट कार की कीमत 6.49 लाख रुपये से 9.60 लाख रुपये के बीच है।
डिजायर
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कुल बचत |
30,000 रुपये तक |
-
डिजायर के सभी एएमटी वेरिएंट्स पर ये ऑफर मान्य है। अगर आप मैनुअल वेरिएंट लेते हैं तो नकद डिस्काउंट 5000 रुपये कम मिलेगा, जबकि एक्सचेंज बोनस सभी वेरिएंट्स पर एक समान है।
-
सीएनजी वेरिएंट्स पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
-
मारुति डिजायर की प्राइस 6.57 लाख रुपये से 9.34 लाख रुपये के बीच है।
ब्रेजा
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
27,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कुल बचत |
42,000 रुपये तक |
-
ब्रेजा कार के बेस वेरिएंट एलएक्सआई अर्बानो एडिशन पर 27,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है। मिड वेरिएंट वीएक्सआई अर्बानो एडिशन पर नकद डिस्काउंट 15,000 रुपये और टॉप मॉडल्स जेडएक्सआई व जेडएक्सआई प्लस मैनुअल और ऑटोमैटिक पर नकद डिस्काउंट 10,000 रुपये मिल रहा है।
-
सभी वेरिएंट्स पर एक्सचेंज बोनस एक समान है। इसके किसी भी वेरिएंट्स पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
-
सीएनजी वेरिएंट्स पर कोई भी ऑफर नहीं मिल रहा है।
-
मारुति ब्रेजा कार की कीमत 8.34 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये के बीच है।
सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।
नोटः आपके शहर और चुने गए वेरिएंट के हिसाब से डिस्काउंट ऑफर अलग-अलग हो सकते हैं। ऑफर के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हम आपको नजदीकी मारुति शोरूम पर संपर्क करने की सलाह देते हैं।
यह भी देखेंः मारुति ऑल्टो के10 ऑन रोड प्राइस