• English
  • Login / Register

भारत में जनवरी 2023 में लॉन्च होंगी ये कारें, देखिए पूरी लिस्ट

संशोधित: जनवरी 04, 2023 11:46 am | सोनू | एमजी हेक्टर

  • 618 Views
  • Write a कमेंट

Upcoming cars in January 2023

भारत में साल 2023 में कई नई कारें लॉन्च या शोकेस होंगी। इनमें मास मार्केट से लेकर लग्जरी सेगमेंट तक की गाड़ियां शामिल होंगी। भारत में 13 से 18 जनवरी के बीच ऑटो एक्सपो 2023 का आयोजन होने जा रहा है, ऐसे में कई कारें इसी महीने लॉन्च की जाएंगी।

भारत में जनवरी 2023 में लॉन्च होंगी ये कारें:

फेसलिफ्ट एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस

Facelifted MG Hector

जो ग्राहक एमजी की मिड साइड एसयूवी कार खरीदना चाहते हैं उन्हें बता दें कि जल्द कंपनी अपनी एसयूवी को नया अपडेट देने वाली है। एमजी मोटर अपनी हेक्टर और हेक्टर प्लस को नए एक्सटीरियर डिजाइन के साथ पेश करेगी और इनमें पहले से ज्यादा बड़ी ग्रिल और ज्यादा क्रोम का इस्तेमाल देखने को मिलेगा। इन दोनों एसयूवी कार के केबिन लेआउट को भी अपडेट किया जाएगा और इनमें कई अतिरिक्त फीचर भी शामिल किए जाएंगे, जिनमें मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम जैसे फीचर शामिल होंगे। इनके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

फेसलिफ्ट हुंडई ग्रैंड आई10 निओस और ऑरा

Hyundai Grand i10 Nios

हुंडई शायद ऑटो एक्सपो में तो नहीं लेकिन इसी जनवरी ग्रैंड आई10 निओस और ऑरा के फेसलिफ्ट वर्जन उतार सकती है। इन दोनों को कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है जिनके संकेत मिले हैं कि इनमें नई ग्रिल, बड़े एलईडी डीआरएल, नए अलॉय व्हील और अपडेट टेललाइटें दी जा सकती है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि हुंडई इन दोनों कार में अपडेट इंफोटेनमेंट सिस्टम और नई अपहोल्स्ट्री भी दे सकती है। ये दोनों कारें केवल पेट्रोल इंजन में मिलेंगी।

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी

Mahindra XUV400 EV

एक्सयूवी400 ईवी महिंद्रा की पहली लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार है, जिसे इसी महीने भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसे एक्सयूवी300 पर तैयार किया गया है और इसका साइज सब-4मीटर से ज्यादा बड़ा रखा गया है। इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट भी किए गए हैं। इसमें 39.4केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 456 किलोमीटर बताई गई है। यह 50किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसकी प्राइस 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब हो सकती है।

यह भी पढ़ें: भारत में 2023 में 20 लाख रुपये से कम बजट में लॉन्च होंगी ये एसयूवी कारें, देखिए पूरी लिस्ट

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर सीएनजी

Toyota Urban Cruiser Hyryder

भारत में जब ग्लैंजा सीएनजी की बिक्री शुरू हुई थी तब ये जानकारी सामने आई थी कि टोयोटा जल्द हाइराइडर सीएनजी को भी लॉन्च करेगी। भारत में यह टोयोटा की दूसरी कार होगी जिसमें सीएनजी का ऑप्शन मिलेगा। टोयोटा एसयूवी में सीएनजी किट माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ दी जाएगी और सीएनजी मॉडल की प्राइस पेट्रोल वेरिएंट से करीब एक लाख रुपये ज्यादा हो सकती है।

चौथी जनरेशन किया कार्निवल

2023 Kia Carnival

किया मोटर्स ने भारत में ऑटो एक्सपो 2020 में मौजूदा जनरेशन की कार्निवल एमपीवी को लॉन्च किया था। अब हमारा मानना है कि कंपनी ऑटो एक्सपो 2023 में चौथी जनरेशन कार्निवल को भारत में लॉन्च कर सकती है। नई किया कार्निवल पहले से काफी ज्यादा प्रीमियम और ज्यादा स्टाइलिश है और इसका केबिन भी काफी फीचर लोडेड है। हालांकि इस बार भी ये केवल डीजल इंजन में मिलना जारी रह सकती है।

फेसलिफ्ट टाटा हैरियर

Tata Harrier facelift

टाटा मोटर्स फेसलिफ्ट हैरियर से ऑटो एक्सपो में पर्दा उठा सकती है और इसके कुछ समय बाद इसे भारत में लॉन्च कर सकती है। नई हैरियर एसयूवी में कई कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड दिए जाएंगे। हाल ही में टेस्टिंग के दौरान दिखे मॉडल से पता चला है कि इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया जाएगा। फेसलिफ्ट हैरियर मौजूदा मॉडल वाले 2-लीटर डीजल इंजन में मिलना जारी रह सकती है, जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। कंपनी नई हैरियर का इलेक्ट्रिक वर्जन भी उतार सकती है।

एमजी एयर ईवी

MG Air EV

भारत में एक बड़ी साइज की इलेक्ट्रिक एसयूवी कार उतारने के बाद अब एमजी मोटर की अगली पेशकश एक कॉम्पैक्ट साइज की इलेक्ट्रक गाड़ी होगी, इसे एमजी एयर ईवी नाम से पेश किया जा सकता है। यह गाड़ी देखने में कार से ज्यादा एक क्वाड्रसाइकिल लगती है। इंडोनेशिया में इसमें दो बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है और इसकी सर्टिफाइड रेंज 300 किलोमीटर तक है।

यह भी पढ़ें: भारत में 2023 में लॉन्च होंगी ये 7 अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारें, देखिए पूरी लिस्ट

हुंडई आयोनिक 5

Hyundai Ioniq 5

दिसंबर 2022 में हुंडई ने आयोनिक 5 के भारतीय वर्जन से पर्दा उठाया था। ये एक इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार है जिसे किया ईवी6 वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। भारत में इसकी बिक्री ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान शुरू हो सकती है और इसकी प्राइस 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब रखी जा सकती है। इस इलेक्ट्रिक कार में 72.6केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 631 किलोमीटर है। यह अपने रेट्रो और मॉडर्न डिजाइन एलिमेंट्स और एडवांस फीचर टेक्नोलॉजी के चलते भी खूब चर्चाओं में है।

फेसलिफ्ट बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज

2023 BMW 3 Series

भारत में अभी सातवीं जनरेशन की बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसे 2019 में इंडियन मार्केट में उतारा गया था। अब कंपनी इस कार को मिडलाइफ अपडेट देने जा रही है। पिछले साल अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कंपनी ने इसका फेसलिफ्ट वर्जन पेश किया था और भारत में इसे जनवरी 2023 में लॉन्च किया जाएगा। नई 3 सीरीज के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई कॉस्मेटिक अपडेट हुए हैं और इसमें एडीएएस फीचर भी शामिल किया गया है। यह पहले की तरह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में मिलना जारी रहेगी। इस सेडान कार के बेस वेरिएंट्स में अब 48 वॉट माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी मिलेगी।

यह भी पढ़ें: सर्दियों में कार ड्राइव के दौरान ध्यान में रखिए ये 7 सबसे जरूरी बातें

तीसरी जनरेशन बीएमडब्ल्यू एक्स1

2023 BMW X1

बीएमडब्ल्यू ने एंट्री लेवल एक्सयूवी एक्स1 के थर्ड जनरेशन मॉडल से जून 2022 में पर्दा उठाया था। इस एसयूवी कार को भारत में जनवरी 2023 में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इस गाड़ी का भारत में इलेक्ट्रिक वर्जन भी उतार सकती है। डिज़ाइन के मामले में इन दोनों ही कारों में कई सारे समानताएं देखने को मिलेंगी। वहीं, इसके इलेक्ट्रिक वर्जन में कई ईवी स्पेसफिक अंतर देखने को मिलेंगे, जैसे ब्लू एक्सेंट और क्लोज़्ड ऑफ ग्रिल। एक्स1 कार के पेट्रोल-डीजल वर्जन में पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन के साथ प्लग-इन हाइब्रिड और माइल्ड हाइब्रिड सेटअप दिया जाएगा। इसका इलेक्ट्रिक वर्जन 438 किलोमीटर तक की रेंज तय करने में सक्षम होगा।

मर्सिडीज बेंज एएमजी ई 53 कैब्रियोलेट

Mercedes-Benz AMG E 53 Cabriolet

मर्सिडीज बेंज एएमजी ई53 4मैटिक+ के कैब्रियोलेट वर्जन की बिक्री जल्द शुरू हो जाएगी। 3-डोर ई-क्लास कूपे पर बेस्ड इस कार का सबसे बड़ा हाइलाइट फीचर 'अकॉस्टिक' सॉफ्ट टॉप है। इसमें 3-लीटर इनलाइन 6 पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है। इंजन के साथ इसमें 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। भारत में इस कन्वर्टिबल कार की प्राइस 1.2 करोड़ रुपये से 1.3 करोड़ रुपये के बीच रखी जा सकती है। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा।

फेसलिफ्ट बीएमडब्ल्यू एक्स7

2023 BMW X7

फेसलिफ्ट बीएमडब्ल्यू एक्स7 को अंतरराष्ट्रीय बाजार में अप्रैल 2022 में शोकेस किया गया था। वहीं, भारत में इसे जनवरी 2023 तक लॉन्च किया जाएगा। बीएमडब्ल्यू ने इस फ्लैगशिप 7-सीटर एसयूवी कार के लिए बोल्ड व दमदार लुक चुना है। इसका केबिन कर्व्ड डिस्प्ले के साथ बेहद आकर्षित करने वाला लगता है। इसमें चुनने के लिए दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन का ऑप्शन रखा गया है। इन तीनों ही इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड एटी गियरबॉक्स मिलेगा।

सातवीं जनरेशन बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज व आई7

2023 BMW 7 Series
BMW i7

बीएमडब्ल्यू ने सातवीं जनरेशन 7 सीरीज से अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2022 में पर्दा उठाया था। कंपनी ने इस सेडान कार के इलेक्ट्रिक वर्जन आई7 को भी शोकेस किया था। फेसलिफ्ट एक्स7 की तरह ही इस फ्लैगशिप सेडान कार के दोनों वर्जन में फ्रंट पर बड़ी किडनी ग्रिल और स्प्लिट एलईडी हेडलाइटें मिलेंगी जिसके चलते इनका लुक बेहद आकर्षक नज़र आएगा।  नई बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज केवल साइज़ में ही नहीं बढ़ी है, बल्कि इसमें कई नए फीचर्स रियर एंटरटेनमेंट सिस्टम के लिए 31.3-इंच स्क्रीन और रियर डोर पैनल पर टचस्क्रीन डिस्प्ले भी शामिल किए गए हैं। वहीं, आई7 कार में 101.7 किलोवाट बैटरी पैक लगा हुआ है। डब्ल्यूएलटीपी के अनुसार यह गाड़ी 625 किलोमीटर तक की रेंज तय करने में सक्षम होगी। यह गाड़ी 195 किलोवाट फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट करेगी। इसकी बैटरी को 10 से 80 प्रतिशत 34 मिनट में चार्ज किया जा सकेगा।

2023 में इस लिस्ट की सभी कारों को लॉन्च किया जाएगा। यहां बताए गए किस मॉडल का आप ज्यादा इंतजार कर रहे हैं और इसके अलावा आप किस कार की बिक्री जनवरी 2023 में देखना चाहेंगे? हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर बताएं।

was this article helpful ?

एमजी हेक्टर पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience