सर्दियों में ड्राइविंग के दौरान ध्यान में रखिए ये 7 सबसे जरूरी बातें
प्रकाशित: दिसंबर 28, 2022 04:47 pm । भानु
- 738 Views
- Write a कमेंट
सर्दियां शुुरू होने के साथ हम भी उसको अपने अनुरूप ढालना शुरू कर देते हैं। लेकिन दूसरी तरफ कारों को सर्दियों में एक्सट्रा केयरिंग की काफी जरूरत होती है। कार से अच्छी परफॉर्मेंस पाने और बिना किसी झंझट या परेशानी के ड्राइव करने के लिए हमनें 7 ऐसी जरूरी बातें सुझाई हैं जो आपको विशेष तौर पर ध्यान में रखनी चाहिए:
इंजन को गर्म होने दें
जब हम अपनी कार को काफी समय के लिए बिना इस्तेमाल के छोड़ते हैं तो ऑइल कंबस्शन चेंबर के नीचे ही मौजूद एक संप में एकत्रित होने लगता है। जैसे ही तापमान गिरता है, तेल अधिक चिपचिपा या गाढ़ा हो जाता है। इस कंडीशन में आप कुछ समय के लिए इंजन ऑन कर गाड़ी को न्यूट्रल पर रखें जिससे कि वो ऑइल फिर से उठने लगेगा और दूसरे पार्ट्स को ल्यूब्रिकेट करेगा। यदि बताए गए टेंपरेचर की सीमा तक पहुंचे बिना कार चलाएंगे तो इससे इंजन की हेल्थ को नुकसान होगा और आपकी फ्यूल इकोनॉमी पर भी असर पड़ेगा।
अपने टायरों को लगातार चेक करें
आसान वैज्ञानिक भाषा में बात करें तो गर्म हवा फैलती है और ठंडी हवा सिकुड़ती है। इस स्थिति में, हमारे टायरों पर समान रूप से प्रभाव पड़ता है,यानी ठंडे तापमान के कारण बार-बार टायर प्रेशर कम होता है। किसी समस्या से बचने के लिए आपको हर दो हफ्ते में अपने टायर के प्रेशर की जांच करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें:देखिए 2022 में 20 लाख रुपये तक के बजट में लॉन्च हुई सबसे तेज कारों की लिस्ट
एचवीएसी सही से काम कर रहा है कि नहीं! इसका भी रखें ख्याल
एचवीएसी (हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग) सिस्टम काम करने की अच्छी स्थिति में होना चाहिए। यह न केवल आपको गर्म रखेगा, बल्कि यह आपकी सामने वाली विंडस्क्रीन पर बूंदों को जमने से बचाने में भी मदद करेगा। यह भी सुनिश्चित करें कि आपका रियर डिफॉगर चालू है; यह आपको आईआरवीएम (इनसाइड रियरव्यू मिरर) के जरिए पीछे की तरफ अच्छी तरह से देखने में मदद करता है। इस दौरान वाइपर को भी चेक करते रहें, ताकि वे ठीक से काम कर रहे हों।
कोहरे के दौरान अपने हेडलाइट्स और स्पीड को भी कम रखें
सामने का व्यू कम दिखने से आप अपनी स्पीड को भी कम रखें जिससे कोई अप्रिय घटना ना हो। सख्ती से ओवरस्पीडिंग से बचें और अपनी लेन में रहें, यही सबसे सुरक्षित काम है जो आप कर सकते हैं। इसके अलावा, अपनी हेडलाइट को लो बीम पर रखें और फॉग लाइट को ऑन रखें। हाई बीम न केवल आपकी आंखों में आई परेशानी को प्रतिबिंबित करेगा, बल्कि यह दूसरों की विजिबिलिटी में भी बाधा उत्पन्न करेगा।
यह भी पढ़ें: 40 लाख रुपए से भी कम बजट वाली टॉप 15 एसयूवी कारें जो इस साल हुई लॉन्च
मैकेनिकल पार्ट्स और खासतौर पर ब्रेक्स को भी करते रहें चैक
ड्राइव करने से पहले यह वास्तव में महत्वपूर्ण है कि आप अपने सभी मैकेनिकल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स, विशेष रूप से ब्रेक की पूरी जांच कर लें। कोहरे जैसी परिस्थितियों में, आपको क्रिस्प ब्रेकिंग की आवश्यकता हो सकती है, और इसके लिए,ब्रेक पैडल का ठीक होना बेहद जरूरी है।
पहाड़ों पर जाने से पहले फुल करा लें फ्यूल टैंक
यदि आप पहाड़ों पर घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो उससे पहले अपना फ्यूल टैंक फुल करा लें क्योंकि पहाड़ों में फ्यूल स्टेशंस काफी सीमित होते हैं। यदि बीच रास्ते में ही आपका फ्यूल खत्म हो गया तो आप किसी बड़ी मूसीबत में पड़ सकते हैं। और अगर आप बाहर बहुत कम तापमान में फंस गए हैं, तो आप बस कार के हीटर को चालू कर सकते हैं और कुछ मदद आने तक प्रतीक्षा कर सकते हैं।
यह भी देखें: ये हैं भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारें
बर्फ में साथ नहीं देते पारंपरिक टायर
यदि आपकी गाड़ी में रेगुलर टायर लगे हैं तो पहाड़ों पर बर्फ होने पर आपको ट्रेक्शन नहीं मिलेगा। यदि आपके पास विंटर टायर नहीं है तो स्नो चेन जरूर साथ में रखें ठीक है, अगर सर्दियों का टायर नहीं है, तो कम से कम स्नो टायर चेन ले जाएं, यह जमीन और पहिए के बीच ट्रैक्शन को बढ़ाने में मदद करती है।
इन सात महत्वपूर्ण बातों का पालन करके, आप सर्दियों में बिना किसी परेशानी के ड्राइविंग अनुभव का आनंद ले सकते हैं। इसके साथ, कारदेखो आपकी सर्दियों में सुखद और सुरक्षित ड्राइविंग की कामना करता है।
0 out ऑफ 0 found this helpful