मारुति की कारें हुईं महंगी, 22,500 रुपये तक बढ़े दाम
प्रकाशित: सितंबर 09, 2021 02:07 pm । स्तुति । मारुति ईको
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
-
सभी एरीना मॉडल्स में से एस-प्रेसो की कीमत सबसे कम बढ़ी है।
-
ईको की प्राइस में 22,500 रुपये का इज़ाफा हुआ है जो सबसे ज्यादा है।
-
नेक्सा मॉडल्स में से सियाज़ और एस-क्रॉस की कीमतों में अधिकतम 20,500 रुपये तक का इजाफा हुआ है।
मारुति सुजुकी ने अपनी कारों की कीमतों में 22,500 रुपये तक का इज़ाफा किया है। वहीं, कंपनी ने मौजूदा सेलेरियो और सेलेरियो एक्स की प्राइस में कोई बदलाव नहीं किया है।
नई कीमतें कुछ इस प्रकार हैं:-
एरीना मॉडल
मॉडल |
पुरानी कीमत |
नई कीमत |
प्राइस में इज़ाफा |
ऑल्टो |
2.99 लाख रुपये से 4.70 लाख रुपये |
3.15 लाख रुपये से 4.82 लाख रुपये |
16,000 रुपये तक |
एस-प्रेसो |
3.78 लाख रुपये से 5.36 लाख रुपये |
3.78 लाख रुपये से 5.43 लाख रुपये |
7,500 रुपये तक |
ईको |
4.08 लाख रुपये से 5.39 लाख रुपये |
4.30 लाख रुपये से 5.60 लाख रुपये |
22,500 रुपये तक |
सेलेरियो |
4.65 लाख रुपये से 6 लाख रुपये |
4.65 लाख रुपये से 6 लाख रुपये |
कोई बदलाव नहीं |
सेलेरियो एक्स |
5.11 लाख रुपये से 5.91 लाख रुपये |
5.11 लाख रुपये से 5.91 लाख रुपये |
कोई बदलाव नहीं |
वैगन आर |
4.80 लाख रुपये से 6.33 लाख रुपये |
4.93 लाख रुपये से 6.45 लाख रुपये |
12,500 रुपये तक |
स्विफ्ट |
5.73 लाख रुपये से 8.42 लाख रुपये |
5.85 लाख रुपये से 8.53 लाख रुपये |
13,000 रुपये तक |
डिज़ायर |
5.98 लाख रुपये से 9.02 लाख रुपये |
6.08 लाख रुपये से 9.12 लाख रुपये |
10,000 रुपये तक |
विटारा ब्रेज़ा |
7.51 लाख रुपये से 11 लाख रुपये |
7.61 लाख रुपये से 11.10 लाख रुपये |
10,000 रुपये तक |
अर्टिगा |
7.81 लाख रुपये से 10.59 लाख रुपये |
7.97 लाख रुपये से 10.69 लाख रुपये |
20,000 रुपये तक |
-
ईको की प्राइस में सबसे ज्यादा 22,500 रुपये का इज़ाफा हुआ है। इसके बाद सबसे ज्यादा अर्टिगा और ऑल्टो की कीमतें क्रमशः 20,000 रुपये और 16,000 रुपये बढ़ी है।
-
मारुति एस-प्रेसो की प्राइस सबसे कम बढ़ी है।
-
फेसलिफ्ट स्विफ्ट और दूसरे सीएनजी मॉडल्स की कीमतों में इस साल जुलाई में भी इजाफा हो चुका है।
-
मारुति ने मौजूदा सेलरियो और सेलेरियो एक्स की प्राइस नहीं बढ़ाई है। नई जनरेशन की सेलेरियो को सितंबर में लॉन्च किया जाना था, लेकिन अब इसे 2021 के अंत तक उतारा जा सकता है।
नेक्सा मॉडल
मॉडल |
पुरानी कीमत |
नई कीमत |
प्राइस में इजाफा |
बलेनो |
5.98 लाख रुपये से 9.30 लाख रुपये |
5.99 लाख रुपये से 9.45 लाख रुपये |
15,000 रुपये तक |
इग्निस |
4.95 लाख रुपये से 7.36 लाख रुपये |
5.10 लाख रुपये से 7.47 लाख रुपये |
14,680 रुपये तक |
सियाज़ |
8.52 लाख रुपये से 11.50 लाख रुपये |
8.72 लाख रुपये से 11.71 लाख रुपये |
20,500रुपये तक |
एस-क्रॉस |
8.39 लाख रुपये से 12.39 लाख रुपये |
8.59 लाख रुपये से 12.56 लाख रुपये |
20,500 रुपये तक |
एक्सएल6 |
9.94 लाख रुपये से 11.73 लाख रुपये |
9.98 लाख रुपये से 11.86 लाख रुपये |
12,311 रुपये तक |
-
सियाज़ और एस-क्रॉस की प्राइस में सबसे ज्यादा 20,500 रुपये का इजाफा हुआ है। 2020 लॉन्च से लेकर पहली बार एस-क्रॉस पेट्रोल की कीमत बढ़ी है।
-
एक्सएल6 की कीमत 12,311 रुपये बढ़ी है जो नेक्सा लाइनअप में सबसे कम है।
इसके अलावा मारुति अपने एरीना मॉडल्स पर 42,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स भी दे रही है। सभी ऑफर्स 30 सितंबर तक मान्य हैं। कंपनी ने मोटर जनरेटर में खराबी के चलते अपने एरीना और नेक्सा लाइनअप की करीब 1.8 लाख से ज्यादा यूनिट्स को रिकॉल भी किया है।
सभी कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।
यह भी पढ़ें : इस सितंबर मारुति के एरीना मॉडल्स पर पाएं 42,000 रुपये तक के डिस्काउंट