इस सितंबर मारुति के एरीना मॉडल्स पर पाएं 42,000 रुपये तक के डिस्काउंट

प्रकाशित: सितंबर 09, 2021 09:49 am । स्तुति

  • 767 Views
  • Write a कमेंट

  • मारुति अपनी कारों पर नकद डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है।
  • एस-प्रेसो कार पर अधिकतम 42,000 रुपए तक की बचत की जा सकती है।
  • सेलेरियो के मौजूदा मॉडल पर 15,000 रुपए तक की बचत की जा सकती है।
  • अर्टिगा एमपीवी पर कोई भी ऑफर्स नहीं दिए जा रहे हैं।

मारुति इस महीने अपने एरीना मॉडल्स पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है, जिसके चलते ग्राहक इन पर 42,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। सितंबर माह में अर्टिगा एमपीवी पर कोई भी ऑफर्स नहीं दिए जा रहे हैं। सभी ऑफर्स 30 सितंबर 2021 तक मान्य हैं। यहां देखें मारुति के मॉडल वाइज़ डिस्काउंट ऑफर्स:-

ऑल्टो

Maruti Arena Models Get Discounts Of Up To Rs 49,000 This Month

ऑफर

अमाउंट

कंज़्यूमर ऑफर

20,000 रुपए

एक्सचेंज बोनस

15,000 रुपए

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

2,000 रुपए

कुल लाभ

37,000 रुपए तक

  • यह सभी फायदे मारुति ऑल्टो के पेट्रोल वेरिएंट्स पर ही मिल रहे हैं।
  • इस हैचबैक कार के बेस स्टैंडर्ड वेरिएंट पर कंज़्यूमर ऑफर 15,000 रुपए है, वहीं सीएनजी वेरिएंट पर कोई भी कंज़्यूमर ऑफर नहीं मिल रहा है। इसके सीएनजी वेरिएंट पर इस माह 17,000 रुपए तक की बचत की जा सकती है।
  • ऑल्टो की प्राइस 3.15 लाख रुपए से 4.82 लाख रुपए के बीच है।
  • नई जनरेशन की ऑल्टो को 2022 की पहली तिमाही तक लॉन्च किया जा सकता है।

एस-प्रेसो

ऑफर

अमाउंट

कंज़्यूमर ऑफर

25,000 रुपए

एक्सचेंज बोनस

15,000 रुपए

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

2,000 रुपए

कुल लाभ

42,000 रुपए तक

  • मारुति एस-प्रेसो कार के पेट्रोल वेरिएंट पर सितंबर माह में 42,000 रुपए तक की बचत की जा सकती है। यह सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर है जो मारुति के एरीना मॉडल पर इस माह मिल रहा है।
  • इस गाड़ी के सीएनजी वेरिएंट्स पर कोई भी कंज़्यूमर डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। इस कार पर कुल 17,000 रुपए तक की बचत की जा सकती है। 
  • एस-प्रेसो की प्राइस 3.78 लाख रुपए से 5.43 लाख रुपए के बीच है।

ईको

ऑफर

अमाउंट

कंज़्यूमर ऑफर

5,000 रुपए

एक्सचेंज बोनस

15,000 रुपए

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

2,000 रुपए

कुल लाभ

22,000 रुपए तक

  • मारुति ईको के पेट्रोल वेरिएंट पर 20,000 रुपए तक के ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
  • इस गाड़ी के सीएनजी वेरिएंट पर कोई भी कंज़्यूमर ऑफर नहीं दिया जा रहा है, लेकिन इस कार पर 17,000 रुपए तक का डिस्काउंट जरूर मिल रहा है। 
  • ईको की प्राइस 4.30 लाख रुपए से 5.60 लाख रुपए के बीच है।

वैगन आर

ऑफर

अमाउंट

कंज़्यूमर ऑफर

10,000 रुपए

एक्सचेंज बोनस

15,000 रुपए

कुल लाभ

25,000 रुपए तक

  • वैगनआर पर कोई भी डिस्काउंट ऑफर नहीं दिया जा रहा है।
  • इस गाड़ी के पेट्रोल वेरिएंट पर 25,000 रुपए तक की बचत की जा सकती है। वहीं, इसके सीएनजी वेरिएंट पर एक्सचेंज बोनस के साथ 15,000 रुपए तक की सेविंग की जा सकती है।
  • वैगन आर की प्राइस 4.93 लाख रुपए से 6.45 लाख रुपए है।

सेलेरियो 

ऑफर

अमाउंट

एक्सचेंज बोनस

15,000 रुपए

कुल लाभ

15,000 रुपए तक

  • मारुति अपनी सेलेरियो कार पर सबसे कम डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है। इस कार के सभी वेरिएंट पर केवल 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस ही दिया जा रहा है।
  • नेक्स्ट जनरेशन सेलेरियो का लॉन्च होना फिलहाल बाकी है। इसकी प्राइस मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है।
  • वर्तमान में सेलेरियो की कीमत 4.65 लाख रुपए से 6 लाख रुपए के बीच है।

स्विफ्ट 

ऑफर

अमाउंट

कंज़्यूमर ऑफर

10,000 रुपए

एक्सचेंज बोनस

15,000 रुपए

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

2,000 रुपए

कुल लाभ

27,000 रुपए तक

  • ऊपर दिए गए ऑफर्स मारुति स्विफ्ट के सभी वेरिएंट्स पर दिए जा रहे हैं। इस माह इस कार पर कुल 27,000 रुपए की बचत की जा सकती है।
  • स्विफ्ट स्पेशल एडिशन पर एसेसरी पैकेज 18,500 रुपए की डिस्काउंटेड रेट पर मिल रहा है। इसके स्पेशल एडिशन पर कुल 27,000 रुपए तक के फायदे मिल रहे हैं। 
  • मारुति स्विफ्ट की कीमत 5.85 लाख रुपए से 8.67 लाख रुपए के बीच है।

डिजायर

ऑफर

अमाउंट

कंज़्यूमर ऑफर

10,000 रुपए

एक्सचेंज बोनस

15,000 रुपए

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

2,000 रुपए

कुल लाभ

27,000 रुपए तक

  • डिज़ायर पर स्विफ्ट हैचबैक वाले ही डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं। यह ऑफर्स इस कार के सभी वेरिएंट्स पर मान्य हैं।
  • डिज़ायर के स्पेशल एडिशन के एसेसरी किट पर 10,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके एसेसरी किट की वास्तविक कीमत 28,500 रुपए है।
  • मारुति डिज़ायर की कीमत 5.98 लाख रुपए से 9.02 लाख रुपए के बीच है। 

विटारा ब्रेज़ा 

ऑफर

अमाउंट

कंज़्यूमर ऑफर

10,000 रुपए

एक्सचेंज बोनस

15,000 रुपए

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

2,000 रुपए

कुल लाभ

27,000 रुपए तक

  • सब-4 मीटर एसयूवी मारुति विटारा ब्रेज़ा पर स्विफ्ट और डिज़ायर वाले ही सभी फायदे मिल रहे हैं। यह ऑफर्स इस कार के सभी वेरिएंट पर मान्य हैं।
  • ब्रेज़ा की कीमत 7.51 लाख रुपए से 11.19 लाख रुपए के बीच है।
  • इस कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

नोट : यहां लिखे गए सभी ऑफर्स राज्य अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में हम आपको नज़दीकी मारुति एरीना डीलरशिप पर संपर्क करने की सलाह देते हैं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience