Login or Register for best CarDekho experience
Login

2024 में पहली बार टेस्टिंग के दौरान दिखाई दी ये कारें, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: दिसंबर 28, 2024 10:52 am । स्तुतिमहिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

इस लिस्ट में हुंडई क्रेटा ईवी और स्कोडा कायलाक जैसे अपकमिंग मॉडल शामिल हैं

नई कारों की लॉन्चिंग से पहले हमें टेस्टिंग की तस्वीरें देखने को मिलती हैं जिससे गाड़ियों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां पता चल पाती हैं। इस साल अलग-अलग सेगमेंट की कई सारी कारों को टेस्ट करते देखा गया। इनमें से कुछ कारें लॉन्च हो चुकी हैं, जबकि कई कारें फिलहाल लॉन्च होने बाकी हैं। यहां हमनें उन सभी कारों की लिस्ट तैयार की है जिसे हमनें 2024 में पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा तो चलिए इन पर डालते हैं एक नजर:-

महिंद्रा एक्सयूवी 4एक्सओ ईवी

2024 में महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ के इलेक्ट्रिक वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया। स्पाय शॉट में इस गाड़ी की एक्सटीरियर डिजाइन और इंटीरियर की झलक देखने को मिली। इसमें कई ईवी-स्पेसिफिक कॉस्मेटिक अपडेट दिए गए हैं, जबकि इसका केबिन लेआउट एक्सयूवी 3एक्सओ से मिलता जुलता है। अनुमान है कि एक्सयूवी 3एक्सओ में मौजूदा एक्सयूवी400 ईवी वाले पावरट्रेन ऑप्शन दिए जा सकते हैं। इस गाड़ी की रेंज 456 किलोमीटर तक हो सकती है।

नई टाटा पंच

इस साल नई टाटा पंच को कई बार टेस्ट करते देखा गया। इस गाड़ी में पंच ईवी से मिलते जुलते कई सारे एक्सटीरियर व इंटीरियर अपडेट दिए गए हैं। अनुमान है कि यह गाड़ी 2025 में लॉन्च की जा सकती है। इसकी कीमत 6 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है। पंच न्यू मॉडल में बड़ा 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 360-डिग्री कैमरा दिया जा सकता है। इस गाड़ी के इंजन ऑप्शन में कोई बदलाव शायद ही देखने को मिलेंगे।

हुंडई क्रेटा ईवी

हुंडई क्रेटा ईवी को भारत में टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया। क्रेटा एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन को 17 जनवरी 2025 को लॉन्च किया जाएगा। अनुमान है कि इसकी कीमत 20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। क्रेटा ईवी की डिजाइन काफी हद तक पेट्रोल मॉडल से मिलती जुलती लगती है, लेकिन इसमें कई स्टाइलिंग अपडेट जरूर दिए गए हैं। इसके इंटीरियर में हुए बदलावों में नया 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील शामिल है, जबकि बाकी फीचर इसमें क्रेटा रेगुलर मॉडल वाले मिल सकते हैं। इस गाड़ी की पावरट्रेन डिटेल फिलहाल सामने आनी बाकी है। अनुमान है कि क्रेटा ईवी की रेंज 400 किलोमीटर के आसपास हो सकती है।

किआ कैरेंस फेसलिफ्ट

फेसलिफ्ट किआ कैरेंस को 2024 में टेस्ट करते पहली बार देखा गया। अनुमान है कि यह गाड़ी 2025 तक लॉन्च हो सकती है। टेस्टिंग की तस्वीरों में इस गाड़ी में अपडेटेड डिजाइन के साथ नए लाइटिंग एलिमेंट्स भी देखने को मिले। अनुमान है कि इसका इंटीरियर मौजूदा कैरेंस से मिलता जुलता हो सकता है। बेहतर सेफ्टी के लिए इसमें 360-डिग्री कैमरा और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। वहीं, किआ कैरेंस ईवी को 2025 की दूसरी तिमाही तक लॉन्च किया जा सकता है।

रेनो क्विड ईवी

रेनो क्विड के इलेक्ट्रिक वर्जन को भारत में इस साल पहली बार टेस्ट करते देखा गया। हालांकि, इस गाड़ी का एक्सटीरियर पूरी तरह कवर से ढ़का हुआ था, जबकि इसके इंटीरियर की थोड़ी बहुत झलक हमें देखने को मिली थी। स्प्रिंग ईवी अंतरराष्ट्रीय मॉडल में 26.4 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जो 220 किलोमीटर (डब्ल्यूएलटीपी के अनुसार) की रेंज देता है। अनुमान है कि भारत में इस गाड़ी को 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है। भारत में इसे रेनो बैज के तहत बेचा जाएगा।

2025 स्कोडा कोडिएक

न्यू जनरेशन स्कोडा कोडिएक जून 2024 में टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर नजर आई थी। यह गाड़ी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2023 की दूसरी तिमाही से बिक्री के लिए उपलब्ध है। अनुमान है कि इसे भारत में 2025 के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 40 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है। स्कोडा कोडिएक अंतरराष्ट्रीय मॉडल में कई सारे पावरट्रेन ऑप्शन दिए गए हैं जिनमें प्लग-इन हाइब्रिड शामिल हैं। हालांकि, अपकमिंग स्कोडा कोडिएक भारतीय मॉडल के इंजन स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठा फिलहाल बाकी है।

विनफास्ट वीएफ ई34

विनफास्ट अपनी पहली कार वीएफ ई34 की लॉन्चिंग के साथ भारतीय बाजार में 2025 में एंट्री कर सकती है। इस गाड़ी को जून के आखिर में टेस्ट करते देखा गया था। इस कॉम्पेक्ट एसयूवी का सीधा मुकाबला अपकमिंग हुंडई क्रेटा ईवी और मारुति ई विटारा से रहेगा। वीएफ ई34 अंतरराष्ट्रीय मॉडल में सिंगल 41.9 केडब्ल्यूएच पावरट्रेन दी गई है जिसके जरिए यह गाड़ी 318 किलोमीटर की रेंज तय करती है। अनुमान है कि इसमें 10-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 6-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

न्यू मारुति डिजायर

नई मारुति डिजायर को नवंबर 2024 में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग से पहले यह गाड़ी टेस्टिंग के दौरान भी नजर आई थी। इसकी डिजाइन पहले से एकदम नई है और इसमें नया केबिन लेआउट भी दिया गया है। इस गाड़ी में 9-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर शामिल किए गए हैं। 2024 मारुति डिजायर में नया 3-सिलेंडर 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 82 पीएस की पावर और 112 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें 5-स्पीड एमटी और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

न्यू होंडा अमेज

डिजायर के मुकाबले में मौजूद तीसरी जनरेशन होंडा अमेज को 2024 में पहली बार टेस्ट करते देखा गया। इस गाड़ी को दिसंबर के शुरुआत में लॉन्च किया गया। इसकी एक्सटीरियर व इंटीरियर डिजाइन एकदम नई है। 2024 होंडा अमेज कार तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 8 लाख रुपए से 10.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 5-स्पीड एमटी और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन मिलते हैं।

स्कोडा कायलाक

स्कोडा की पहली सब-4 मीटर एसयूवी कार कायलाक अप्रैल में टेस्टिंग के दौरान नजर आई थी। स्कोडा कायलाक कार से नवंबर 2024 में पर्दा उठा था और और इसकी पूरी वेरिएंट-वाइज प्राइस लिस्ट शोकेस होने के कुछ दिन बाद जारी कर दी गई थी। कायलाक एसयूवी की कीमत 7.89 लाख रुपए से शुरू होकर 14.40 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसमें 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (115 पीएस/178 एनएम) के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।

नई किआ कार्निवल

न्यू जनरेशन किआ कार्निवल एमपीवी को मई में टेस्ट करते देखा गया था और फिर कुछ दिन बाद इसे लॉन्च किया गया। इस गाड़ी की कीमत 63.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। 2024 किआ कार्निवल कार में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 193 पीएस की पावर और 441 एनएम का टॉर्क देता है। यह गाड़ी सिंगल लिमोजिन प्लस वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 11-इंच हेड-अप डिस्प्ले, पावर्ड फ्रंट-रो सीटें और 12-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।

किआ सिरोस

किआ सिरोस सबकॉम्पेक्ट एसयूवी लॉन्च हो चुकी है। इस गाड़ी की पूरी प्राइस लिस्ट जनवरी 2025 में साझा की जाएगी। अनुमान है कि इसकी कीमत 9.7 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सिरोस एसयूवी में दो इंजन ऑप्शन : 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 पीएस) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (116 पीएस/250 एनएम) दिए गए हैं। इस गाड़ी में ड्यूल 12.3-इंच स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरी ड्राइवर डिस्प्ले के लिए), पावर्ड और वेंटिलेटेड सीटें और लेवल 2 एडीएएस जैसे फीचर मिलते हैं।

एमजी विंडसर ईवी

एमजी की नई इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार विंडसर ईवी को जून के शुरुआत में टेस्ट करते देखा गया था। इस गाड़ी की कीमत 13.50 लाख रुपए से 15.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। विंडसर ईवी बैटरी-एज-अ-सर्विस (BaaS) रेंटल प्रोग्राम के साथ भी उपलब्ध है। इसमें 38 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसके जरिए यह गाड़ी 332 किलोमीटर की रेंज देती है।

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट

2024 निसान मैग्नाइट को लॉन्च से पहले टेस्ट करते देखा गया था। यह गाड़ी छह वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी प्राइस 5.99 लाख रुपए से 11.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक एसी, 6 एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। फेसलिफ्ट मैग्नाइट कार में 1-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (72 पीएस) और 1-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (100 पीएस) दिया गया है।

Share via

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

मारुति डिजायर

पेट्रोल24.79 किमी/लीटर
सीएनजी33.73 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.15.50 - 27.25 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.15 - 26.50 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.6.20 - 10.51 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत