• English
    • Login / Register

    एमजी एम9 एमपीवी भारत में इंपोर्ट करके बेची जाएगी, जानिए इसमें क्या कुछ मिलेगा खास

    प्रकाशित: अप्रैल 21, 2025 03:51 pm । स्तुति

    19 Views
    • Write a कमेंट

    एमजी एम9 को कंपनी के ज्यादा प्रीमियम एमजी सिलेक्ट आउटलेट के जरिए बेचा जाएगा और इसकी कीमत 60-70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है

    ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस होने के बाद एमजी एम9 के सोशल मीडिया पर कई सारे टीजर जारी हो चुके हैं जिससे संकेत मिले हैं इसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है। भारत आने वाली एमजी एम9 के कलर ऑप्शन की जानकारी सामने आने के बाद अब हमारे सूत्रों ने कंफर्म किया है कि यह इलेक्ट्रिक एमपीवी कार भारत में ही असेंबल करके बेची जाएगी। एमजी एम9 भारतीय मॉडल में क्या कुछ मिलेगा खास जानेंगे इसके बारे में आगे :-

    एमजी एम9 से जुड़ी जानकारी

    MG M9 side profile

    एमजी एम9 एक इलेक्ट्रिक लग्जरी एमपीवी कार है जिसे कंपनी के प्रीमियम 'एमजी सिलेक्ट' आउटलेट के जरिए बेचा जाएगा। इसी आउटलेट से साइबरस्टर ईवी को भी बेचा जाएगा। अनुमान है कि साइबरस्टर ईवी को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। 

    MG M9 dashboard

    इस एमपीवी कार की डिजाइन बॉक्सी है जिसके चलते यह अच्छी रोड प्रजेंस देगी। आगे की तरफ इसमें कनेक्टेड एलईडी डीआरएल्स, प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट और एयर डैम्स के साथ बंपर के निचले हिस्से पर ब्लैक एलिमेंट दिया गया है। राइडिंग के लिए इसमें 19-इंच एरोडायनामिक डिजाइन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड एलईडी टेललाइट दी गई हैं जो इसे एकदम क्लीन और मिनिमलिस्टिक लुक देती है।  

    इसका इंटीरियर काफी आकर्षक है। केबिन के अंदर इसमें ब्लैक और टैन कलर थीम के साथ डैशबोर्ड, डोर और सेंटर कंसोल पर कई सॉफ्ट-टच मटीरियल दिया गया है। इसमें लेयर्ड डैशबोर्ड के साथ दो स्क्रीन और 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। एमजी एमजी9 अंतरराष्ट्रीय वर्जन में 6 और 7 सीटों की चॉइस मिलती है, जिनके साथ लैदर अपहोल्स्ट्री दी गई है। 

    MG M9 second row seats

    एमजी की दूसरी कारों की तरह एम9 एक फीचर लोडेड कार होगी जिसमें फ्रंट सीटों के ऊपर सिंगल-पेन सनरूफ और रियर सीटों के ऊपर पैनोरमिक सनरूफ दिया जाएगा। इस गाड़ी में फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12-स्पीकर साउंड सिस्टम, फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वेंटिलेशन और मसाज फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट और रियर रो सीटें और 3-जोन ऑटो एसी जैसे फीचर भी दिए जाएंगे। 

    सेफ्टी के लिए इसमें कई सारे एयरबैग्स, 360-डिग्री अमेरा, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर, ऑल व्हील्स डिस्क ब्रेक और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। इसमें लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जा सकता है जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और फॉरवर्ड कोलिजन अवॉयडेंस असिस्ट जैसे फीचर शामिल हो सकते हैं। 

    बैटरी पैक व मोटर 

    एमजी एम9 भारतीय वर्जन के स्पेसिफिकेशन फिलहाल सामने आने बाकी है। एमजी एमजी9 अंतरराष्ट्रीय वर्जन में केवल एक बैटरी पैक दिया गया है जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है:

    बैटरी पैक 

    90 केडब्ल्यूएच 

    पावर 

    244 पीएस 

    टॉर्क 

    350 एनएम 

    डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 

    430 किमी 

    ड्राइवट्रेन  

    -फ्रंट-व्हील-ड्राइव 

    एमजी की यह इलेक्ट्रिक कार 120 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर के जरिए 30 से 90 प्रतिशत 30 मिनट में चार्ज हो जाएगी। 

    प्राइस व कंपेरिजन 

    MG M9 rear

    एमजी एम9 को भारत में इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। इस गाड़ी की कीमत 60 लाख रुपये से 70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। भारत में सीधा मुकाबला किसी से नहीं रहेगा, लेकिन यह इलेक्ट्रिक कार टोयोटा वेलफायर और किआ कार्निवल को कड़ी टक्कर देगी।   

    was this article helpful ?

    एमजी एम9 पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on एमजी एम9

    space Image

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience