Login or Register for best CarDekho experience
Login

20 लाख रुपये से कम बजट वाली इन 9 कारों में मिलता है ब्रांडेड साउंड सिस्टम, डालिए एक नजर

संशोधित: मई 29, 2023 04:46 pm | स्तुति | टाटा नेक्सन 2023-2023

आजकल हर व्यक्ति ड्राइव करते समय म्यूज़िक सुनना पसंद करता है, ऐसे में अब कंपनियों ने अपनी कारों में अच्छी क्वालिटी वाले साउंड सिस्टम देने शुरू कर दिए हैं

कार ड्राइव करते समय लगभग हर व्यक्ति अपने पसंदीदा गाने सुनना पसंद करता है, फिर चाहे वो लंबी ट्रिप पर जा रहा या फिर आसपास किराने का सामान लेने के लिए 10 मिनट ही कार में क्यों ना बैठा। आज म्यूज़िक हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है, ऐसे में अब कंपनियों ने भी अपनी कारों में प्रीमियम साउंड सिस्टम देना शुरू कर दिया है।

यहां हमनें 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम बजट वाली 9 कारों की लिस्ट तैयार की है जो ब्रांडेड प्रीमियम साउंड सिस्टम के साथ आती है, जिसक बारे में जानेंगे आगे:

शुरुआत करते हैं सबसे महंगी कार से लेकर सबसे सस्ती कार तक:

टाटा हैरियर

सिस्टम

वेरिएंट

9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम

एक्सजेड और इससे ऊपर वाले वेरिएंट्स

टाटा हैरियर में 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम एक्सजेड और इससे ऊपर वाले वेरिएंट्स के साथ मिलता है। इसके एक्सजेड वेरिएंट की कीमत 19.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। एक्सजेड मैनुअल और एक्सज़ेड मैनुअल ड्यूल टोन इस एसयूवी कार के 20 लाख रुपये से कम बजट में आने वाले वेरिएंट्स हैं जिनमें यह साउंड सिस्टम मिलता है। हैरियर एसयूवी में 2-लीटर डीजल इंजन (170 पीएस) के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

हुंडई अल्कज़ार

सिस्टम

वेरिएंट

8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम

प्लेटिनम और इससे ऊपर वाला

हुंडई अल्कज़ार में 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम प्लेटिनम वेरिएंट से मिलना शुरू होता है। इस वेरिएंट की कीमत 18.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। 20 लाख रुपये से कम बजट में आप इसका प्लेटिनम (ओ) 7-सीटर वेरिएंट भी चुन सकते हैं, जिसकी प्राइस 19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। अल्कज़ार एसयूवी में दो इंजन ऑप्शंस: 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंज (160 पीएस) और 1.5-लीटर डीजल (115 पीएस) दिए गए हैं।

किया सेल्टोस

सिस्टम

वेरिएंट

8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम

एचटीएक्स+, एक्स-लाइन और जीटी-लाइन

किया सेल्टोस एसयूवी में भी 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम दिया गया है। यह साउंड सिस्टम इसमें एचटीएक्स+ और इससे ऊपर वाले वेरिएंट्स के साथ मिलता है, जिसकी कीमत 17.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। किया सेल्टोस में दो इंजन ऑप्शंस: 1.5-लीटर पेट्रोल (115 पीएस) और 1.5-लीटर डीजल (115 पीएस) मिलते हैं।

हुंडई क्रेटा

सिस्टम

वेरिएंट

8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम

एसएक्स (ओ) और एसएक्स (ओ) नाइट एडिशन

हुंडई अल्कज़ार की तरह ही क्रेटा एसयूवी में भी 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम मिलता है। यह साउंड सिस्टम इसमें केवल टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) और एसएक्स (ओ) नाइट एडिशन के साथ दिया गया है जिसकी कीमत 17.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। क्रेटा के टॉप नाइट एडिशन की प्राइस 19.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस एसयूवी कार में दो इंजन ऑप्शंस: 1.5-लीटर पेट्रोल (115 पीएस) और 1.5-लीटर डीजल (115 पीएस) दिए गए हैं।

हुंडई वरना

सिस्टम

वेरिएंट

8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम

एसएक्स (ओ) और एसएक्स (ओ) टर्बो

हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई वरना में 8-स्पीकर बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम दिया गया है जो केवल इसके एसएक्स (ओ) वेरिएंट के साथ मिलता है। इस वेरिएंट की कीमत 14.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इस कॉम्पेक्ट सेडान में दो इंजन ऑप्शंस: 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (115 पीएस) और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल (160 पीएस) दिए गए हैं।

किया सोनेट

सिस्टम

वेरिएंट्स

7-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम

एचटीएक्स+, एक्स-लाइन और जीटी-लाइन

सेल्टोस की तरह ही किया सोनेट में भी बोस साउंड सिस्टम दिया गया है, लेकिन यह इसमें 7-स्पीकर के साथ मिलता है। यह साउंड सिस्टम इसमें एचटीएक्स+ और इससे ऊपर वाले वेरिएंट्स के साथ मिलता है। इसके एचटीएक्स+ वेरिएंट की कीमत 12.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। सोनेट कार में तीन इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं जिनमें 1.2-लीटर पेट्रोल (83 पीएस), 1.5-लीटर डीजल (115 पीएस) और 1-लीटर टर्बो पेट्रोल (120 पीएस) शामिल है।

टाटा नेक्सन

सिस्टम

वेरिएंट

8-स्पीकर हार्मन साउंड सिस्टम

एक्सजेड+ और इससे ऊपर वाले वेरिएंट्स

हैरियर में जेबीएल साउंड सिस्टम दिया गया है, जबकि टाटा नेक्सन में 8-स्पीकर हार्मन साउंड सिस्टम मिलता है। यह साउंड सिस्टम इसमें एक्सज़ेड+ और इससे ऊपर वाले वेरिएंट्स के साथ दिया गया है। इसके एक्सजेड+ वेरिएंट की कीमत 10.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। टाटा नेक्सन में दो इंजन ऑप्शन: 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल (120 पीएस) और 1.5-लीटर डीजल (115 पीएस) मिलते हैं।

हुंडई आई20

सिस्टम

वेरिएंट

7-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम

एस्टा और एस्टा (ओ)

हुंडई आई20 में भी बोस साउंड सिस्टम दिया गया है। इसमें 7-स्पीकर साउंड सिस्टम एस्टा और एस्टा (ओ) वेरिएंट्स के साथ मिलता है जिनकी कीमतें 9.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। हुंडई आई20 हैचबैक में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस: 1.2-लीटर पेट्रोल (83 पीएस) और 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 पीएस) दिए गए हैं।

निसान मैग्नाइट

सिस्टम

वेरिएंट

जेबीएल साउंड सिस्टम

गेज़ा एडिशन

निसान मैग्नाइट का गेज़ा एडिशन हाल ही में लॉन्च हुआ है जिसमें जेबीएल साउंड सिस्टम दिया गया है। इस स्पेशल एडिशन की कीमत 7.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसमें 1-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 72 पीएस की पावर जनरेट करता है। इस एसयूवी कार के साथ 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (100 पीएस) का ऑप्शन भी मिलता है।

तो ये हैं 20 लाख रुपये से कम बजट में उपलब्ध 9 कारें जिनमें प्रीमियम साउंड सिस्टम मिलता है। हमें कमेंट सेक्शन में लिख कर बताएं कि आप कौनसी ब्रांड की कार चुनना पसंद करेंगे।

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 346 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा नेक्सन 2023-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

हुंडई आई20

पेट्रोल16 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View April ऑफर

टाटा हैरियर

डीजल16.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View April ऑफर

हुंडई क्रेटा

पेट्रोल17.4 किमी/लीटर
डीजल21.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View April ऑफर

हुंडई वरना

पेट्रोल18.6 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View April ऑफर

हुंडई अल्कजार

पेट्रोल18.8 किमी/लीटर
डीजल24.5 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View April ऑफर

किया सेल्टोस

पेट्रोल17.7 किमी/लीटर
डीजल19.1 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View April ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत