• English
    • Login / Register

    महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ से आज उठेगा पर्दा

    प्रकाशित: अप्रैल 29, 2024 10:13 am । सोनूमहिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

    • 140 Views
    • Write a कमेंट

    अपडेट महिंद्रा सब-4 मीटर एसयूवी को कुछ एक्सटीरियर और इंटीरियर अपग्रेड के साथ पेश किया जाएगा, और इसमें पहले वाले इंजन मिलेंगे

    Mahindra XUV 3XO debut tomorrow

    • फेसलिफ्ट एक्सयूवी300 को महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ नाम दिया गया है।

    • एक्सटीरियर अपडेट में नई ग्रिल, नए अलॉय व्हील और कनेक्टेड टेललाइटें शामिल है।

    • केबिन में अपडेट डैशबोर्ड और फ्री-फ्लोटिंग टचस्क्रीन मिलेगी।

    • इसमें सेगमेंट फर्स्ट पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-जोन एसी और छह एयरबैग जैसे फीचर दिए जाएंगे।

    • इसमें मौजूदा एक्सयूवी300 वाले टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन की चॉइस मिलेगी।

    • 3एक्सओ की कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

    महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ से आज पर्दा उठने जा रहा है। वैसे यह फेसलिफ्ट एक्सयूवी300 ही है लेकिन इसे नया नाम दिया गया है। महिंद्रा ने अब तक टीजर के जरिए इसकी काफी कुछ जानकारी साझा कर दी है। इस महिन्द्रा एसयूवी कार में क्या कुछ मिलेगा खास, जानेंगे आगेः

    एक्सटीरियर

    Mahindra XUV 3XO headlight

    इससे पहले जारी हुए टीजर के अनुसार एक्सयूवी 3एक्सओ में नई डिजाइन की ग्रिल (ट्राएंगुलर एम्बेलिशमेंट के साथ), नए अलॉय व्हील्स और एलईडी कनेक्टेड टेललाइटें दी जाएंगी। केबिन के अंदर इसमें नए डिजाइन का डैशबोर्ड लेआउट मिलेगा, जिस पर फ्री-फ्लोटिंग टचस्क्रीन और नए क्लाइमेट कंट्रोल पैनल को पोजिशन किया जाएगा।

    केबिन और फीचर

    Mahindra XUV 3XO panoramic sunroof
    Mahindra XUV 3XO digital driver's display

    महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट और दूसरी ड्राइवर डिस्प्ले के लिए) दी जाएगी। इसमें सेगमेंट-फर्स्ट पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-ज़ोन एसी, क्रूज़ कंट्रोल और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स का मिलना भी कंफर्म हो चुका है। अनुमान है कि इसमें रियर एसी वेंट, वायरलेस फोन चार्जिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।

    पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार 5-डोर के इंटीरियर की फोटो आई सामने, क्या एडीएएस फीचर से होगी लैस

    पावरट्रेन व स्पेसिफिकेशन डिटेल

    अनुमान है कि एक्सयूवी 3एक्सओ में मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस दिए जा सकते हैं जो इस प्रकार हैं:

    स्पेसिफिकेशन 

    1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल 

    1.2-लीटर टीजीडीआई टर्बो पेट्रोल 

    1.5-लीटर डीजल 

    पावर 

    110 पीएस 

    130 पीएस 

    117 पीएस 

    टॉर्क 

    200 एनएम 

    250 एनएम तक 

    300 एनएम 

    ट्रांसमिशन 

    6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी 

    6-स्पीड एमटी 

    6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी (अनुमानित) 

    टीजर के अनुसार, महिंद्रा अपनी एक्सयूवी 3एक्सओ कार में डीजल इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स की बजाए 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दे सकती है। इसके अलावा इसकी पावरट्रेन में और कोई दूसरे बदलाव देखने को नहीं मिले हैं।
    जारी हुए लेटेस्ट वीडियो के अनुसार, एक्सयूवी 3एक्सओ एसयूवी कार के डीजल-ऑटोमेटिक वर्जन का एआरएआई सर्टिफाइड माइलेज 20.1 किलोमीटर प्रति लीटर हो सकता है। अनुमान है कि कंपनी इस सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार के पावरट्रेन-वाइज माइलेज फिगर से शोकेसिंग के दौरान पर्दा उठा सकती है।

    संभावित लॉन्च व कीमत

    Mahindra XUV 3XO LED taillights

    महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ से पर्दा उठने के कुछ समय बाद इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, किया सोनेट, हुंडई वेन्यू, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर, अपकमिंग स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी और मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर से रहेगा।

    was this article helpful ?

    महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience