Login or Register for best CarDekho experience
Login

टेस्टिंग के दौरान दिखी 2020 मारुति विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट, क्या इस बार मिलेगा इसमें सनरूफ का फीचर?

संशोधित: दिसंबर 27, 2019 06:47 pm | सोनू | मारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) को भारत में करीब तीन साल पहले लॉन्च किया गया था। समय के साथ अब इस कार में बदलाव की दरकार महसूस होने लगी है। यही वजह है कि कंपनी ने इसके फेसलिफ्ट वर्जन पर काम शुरू कर दिया है। हाल ही में फेसलिफ्ट विटारा ब्रेज़ा (Facelift Maruti Vitara Brezza) की पहली झलक कैमरे में कैद हुई है।

कैमरे में कैद हुई फेसलिफ्ट विटारा ब्रेजा की फोटोज (Maruti Vitara Brezza Photos) पर गौर करें तो इसका आगे वाला डिजाइन काफी साफ-सुथरा है। इस में डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों के साथ एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं। वहीं मौजूदा मॉडल की बात करें तो इस में बंपर पर इंडिकेटर दिए गए हैं, जबकि डे-टाइम रनिंग लाइटों का अभाव है। न्यू विटारा ब्रेजा (New Vitara Brezza) की फ्रंट ग्रिल को पहले की तरह रखा गया है, वहीं नीचे की तरफ मारुति ने इसमें फॉग लैंप एनक्लोजर दिए गए हैं जो पहले से ज्यादा सिंपल नजर आ रहे हैं।

यह भी पढें : फिर से टेस्टिंग के दौरान दिखी 2020 मारुति विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट

साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां नए अलॉय व्हील को छोड़कर बाकी का डिजाइन पहले जैसा ही है। कार के पीछे वाले हिस्से में कुछ अपडेट हो सकते हैं। अगर आप फेसलिफ्ट ब्रेजा में सनरूफ फीचर की सोच रहे हैं तो यह आपको निराश कर सकती है। कैमरे में कैद हुई इस 5 सीटों वाली मारुति कार में सनरूफ नहीं दिया गया है। हमारा मानना है कि यह विटारा ब्रेजा का टॉप वेरिएंट जेडएक्सआई प्लस नहीं है, क्योंकि इसमें फॉग लैंप का भी अभाव है।

यह भी पढे़ं : किन बदलावों के साथ आ सकती है मारुति विटारा ब्रेज़ा फेसलिफ्ट, जानिए यहां

कुछ बदलाव इसके केबिन में हो सकते हैं। चर्चाएं हैं कि कार के कलर एसेंट, अपहोल्स्ट्री और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम में बदलाव हो सकता है। इसके अलावा कंपनी इस फोर व्हीलर गाड़ी में ऑटोडिमिंग इनसाइड रियर मिरर जैसे फीचर्स भी शामिल कर सकती है।

यह भी पढे़ं : सेल्स चार्ट में एक बार फिर आगे हुई मारुति विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू की मांग घटी

नई मारुति विटारा ब्रेजा के इंजन (Maruti Vitara Brezza Engine) में सबसे बड़ा बदलाव होगा। कंपनी इस नई कार में बीएस6 नॉर्म्स वाला नया 1.5 लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन, माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दे सकती है। यही इंजन मारुति सुजुकी सियाज, अर्टिगा और एक्सएल6 में भी दिया गया है। यह इंजन 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।

यह भी पढे़ं : इस दिसंबर खरीदें मारुति की कार, चल रही है ऑफर्स की बहार

भारत में अप्रैल 2020 से लागू हो रहे बीएस6 नॉर्म्स के चलते कंपनी ने डीजल कारों को बंद करने का फैसला किया है। ऐसे में न्यू मारुति विटारा ब्रेजा (New Maruti Vitara Brezza) केवल पेट्रोल इंजन मिलेगी। मौजूदा विटारा ब्रेजा में 1.3 लीटर डीजल इंजन भी दिया गया है, जो 90 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ आता है।

यह भी पढे़ं : सुजुकी ने तैयार किया नया माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम, 15 फीसदी तक बढ़ेगा कारों का माइलेज

2020 मारुति विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट (2020 Maruti Vitara Brezza Facelift) को ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया जा सकता है। चर्चाएं हैं कि इसकी कीमत मौजूदा मॉडल के आसपास होगी। मौजूदा मारुति विटारा ब्रेजा की प्राइस (Maruti Vitara Brezza Price) 7.63 लाख से 10.37 लाख रुपये के बीच है। इस कार के कंपेरिजन में टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू जैसी पॉपुलर गाड़ियां मौजूद हैं। जल्द ही इस सेगमेंट में कुछ अपकमिंग कार भी आएंगी, जिनमें रेनो सब-4 मीटर एसयूवी और किया क्यूवाईआई का नाम शामिल है।

यह भी पढे़ं : रेनो इंडिया 2020 तक उतारेगी सब-4 मीटर एसयूवी, मारुति विटारा ब्रेज़ा को देगी टक्कर

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1584 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

G
george
Dec 28, 2019, 11:50:39 AM

Sales depends on the mileage they are offering and how fast they are planning to bring out in the market...KIA Seltos has already stolen the show...and now they are offering their sub 4 meter

Read Full News

explore similar कारें

मारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020

मारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020 आईएस discontinued और नहीं longer produced.
डीजल24.3 किमी/लीटर

मारुति विटारा ब्रेज़ा

मारुति विटारा ब्रेज़ा आईएस discontinued और नहीं longer produced.
पेट्रोल17.03 किमी/लीटर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत