महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ एएक्स5 फोटो गैलरीः इस वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास, जानिए यहां
प्रकाशित: अप्रैल 30, 2024 07:39 pm । सोनू । महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ
- 3.5K Views
- Write a कमेंट
एक्सयूवी 3एक्सओ एएक्स5 में नई ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन और ड्यूल-जोन एसी दी गई है
महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसे पांच वेरिएंट्सः एमएक्स1, एमएक्स2, एमएक्स3, एएक्स5 और एएक्स7 में पेश किया गया है। लॉन्च के दौरान हमनें एक्सयूवी3एक्सओ के कई वेरिएंट्स देखे, जिनमें से एक एएक्स5 भी था। यहां हम तस्वीरों के जरिए जानेंगे महिन्द्रा 3एक्सओ के इस वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खासः
आगे का डिजाइन
महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ का मिड वेरिएंट एएक्स5 आगे से देखने पर एमएक्स3 प्रो जैसा ही नजर आता है। इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइटें और एलईडी डीआरएल, एलईडी टर्न इंडिकेटर के साथ दी गई है। हालांकि टॉपलाइन वेरिएंट्स एएक्स7 और एएक्स7 एल की तरह इसमें फ्रंट फॉग लैंप्स नहीं दिए गए हैं। इसके अलावा फ्रंट बंपर और सिल्वर फिनिश स्किड प्लेट में कोई अंतर नहीं है।
साइड प्रोफाइल
एक्सयूवी 3एक्सओ एएक्स5 में रूफ रेल्स और 16-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके अलॉय व्हील का डिजाइन प्री-फेसलिफ्ट एक्सयूवी300 जैसा ही है।
इसमें टॉप लाइन वेरिएंट्स की तरह ही ब्लैक ओआरवीएम, ब्लैक ए और सी-पिलर, और बॉडी कलर डोर हैंडल्स दिए गए हैं।
पीछे का डिजाइन
एक्सयूवी 3एक्सओ एएक्स5 वेरिएंट में ना केवल कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स, बल्कि रियर डिफॉगर और रियर वाइपर व वाशर भी दिए गए हैं, जो एमएक्स3 प्रो वेरिएंट में नहीं मिलते हैं। इस वेरिएंट के बंपर का डिजाइन टॉप लाइन वेरिएंट्स जैसा ही है।
केबिन
एक्सयूवी 3एक्सओ एएक्स5 वेरिएंट में दूसरे टॉप लाइन वेरिएंट्स की तरह ही ड्यूल-टोन ब्लैक और व्हाइट डैशबोर्ड थीम दी गई है। एमएक्स3 प्रो वेरिएंट के मुकाबले इसमें नई डिजाइन वाला ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल पेनल और लेदर रेप्ड स्टीयरिंग व्हील व गियर नोब दिया गया है। इस वेरिएंट से इसमें 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलना शुरू होती है।
फीचर की बात करें तो इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले और एड्रेनॉक्स कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। एक्सयूवी 3एक्सओ एएक्स5 वेरिएंट में पुश बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप, रेन सेंसिंग वाइपर, रियर एसी वेंट्स और सनरूफ जैसे फीचर भी मिलते हैं।
एक्सयूवी 3एक्सओ में सेफ्टी का काफी ध्यान रखा गया है और इसमें छह एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईएससी, और ऑल व्हील डिस्क ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड मिलते हैं। एएक्स5 में आपको रियर व्यू कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर भी मिलेंगे।
टॉप मॉडल एएक्स7 के विपरीत एएक्स5 वेरिएंट में ब्लैक फेब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। सेकंड रो में इसमें पीछे वाले पैसेंजर के कंफर्ट के लिए रियर एसी वेंट्स भी दिए गए हैं।
इंजन
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ एएक्स5 वेरिएंट में टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन की चॉइस मिलती है, जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः
इंजन |
1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
112 पीएस |
117 पीएस |
टॉर्क |
200 एनएम |
300 v |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी |
6-स्पीड एमटी. 6-स्पीड एएमटी |
एएक्स5 वेरिएंट में टी-जीडीआई (डायरेक्ट इंजेक्शन) टर्बो-पेट्रोल इंजन नहीं दिया गया है।
प्राइस और कंपेरिजन
महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ एएक्स5 की कीमत 10.69 लाख रुपये से 12.89 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, रेनो काइगर, और निसान मैग्नाइट से है। इसकी टक्कर अपकमिंग स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी से भी रहेगी।
यह भी देखेंः महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ ऑन रोड प्राइस