Login or Register for best CarDekho experience
Login

यदि 20 लाख रुपये के बजट में लेना चाह रहे हैं फ्रंट वेंटिलेटेड सीट वाली कार तो ये मॉडल्स हैं बेस्ट चॉइस

प्रकाशित: नवंबर 30, 2021 11:16 am । स्तुतिस्कोडा स्लाविया

पिछले कुछ सालों में हमने प्रीमियम से लेकर अफोर्डेबल मास मार्केट कारों में कई सारे एडवांस फीचर्स देखे हैं जिनमें बड़े टचस्क्रीन से लेकर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं। इसके अलावा कारों में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट फीचर भी ग्राहकों के बीच बेहद पॉपुलर हुआ है।

भारत के ट्रॉपिकल क्लाइमेट को देखते हुए यह आने वाले वर्षों में कारों में दिए जाने वाले सबसे जरूरी फीचर के तौर पर शामिल होगा।

यदि आप भी कार में इस फीचर की चाहते रखते हैं और 20 लाख रुपए के बजट में ही इस फीचर वाली कार लेने चाहते हैं, तो यहां हम आपके लिए कई सारे ऑप्शंस लेकर आए हैं:-

किया सोनेट

  • किया की यह सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की एकमात्र कार है जिसमें फ्रंट सीट वेंटिलेशन फीचर दिया गया है।
  • यह फीचर इस गाड़ी के केवल टॉप जीटी वेरिएंट में ही दिया गया है।
  • भारत में सोनेट जीटी लाइन की प्राइस 12 लाख रुपए से 14 लाख रुपए के बीच है।

हुंडई वरना

  • यह फीचर स्टैंडर्ड वरना और वरना टर्बो के केवल टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) में ही दिया गया है।
  • हुंडई की इस सेडान कार के एसएक्स (ओ) वेरिएंट की प्राइस 12 लाख रुपए से 16 लाख रुपए के बीच है।

फोक्सवैगन टाइगन

  • स्कोडा कुशाक की तरह फोक्सवैगन टाइगन में भी वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी गई हैं।
  • हालांकि, यह फीचर डायनामिक लाइन के टॉप वेरिएंट टॉपलाइन में ही मिलता है। यह फीचर परफॉर्मेंस लाइन के साथ नहीं दिया गया है।
  • फोक्सवैगन के टॉपलाइन वेरिएंट की कीमतें 14 लाख रुपए से 16 लाख रुपए के बीच है।

स्कोडा स्लाविया

  • इस लिस्ट की दूसरी कॉम्पेक्ट सेडान कार स्लाविया है जिसके साथ भी वेंटिलेटेड सीटें मिलेगी। भारत में इस कार को जल्द ही लॉन्च किया जाना है।
  • हम इस बात को लेकर कन्फर्म नहीं है कि यह फीचर स्लाविया के किस वेरिएंट में दिया जाएगा। हालांकि हमारा मानना है कि कंपनी कुशाक की तरह इसके भी टॉप मॉडल में यह फीचर दे सकती है।
  • उम्मीद है कि इस फीचर वाले वेरिएंट की कीमतें 14 लाख रुपए से 17 लाख रुपए के बीच रखी जा सकती है।

स्कोडा कुशाक

  • कुशाक का टॉप स्टाइल एकमात्र वेरिएंट है जो इस फीचर के साथ आता है।
  • स्कोडा के कुशाक स्टाइल वेरिएंट की प्राइस 14 लाख रुपए से 18 लाख रुपए के बीच है।

किया सेल्टोस

  • सेल्टोस के एचटी लाइन में एचटीएक्स प्लस डीजल और जीटी लाइन के सभी वेरिएंट में फ्रंट वेंटिलेटेड सीट दी गई है।
  • किया सेल्टोस के जीटी वेरिएंट की प्राइस 15 लाख रुपए से शुरू होकर 18 लाख रुपए तक जाती है।

हुंडई क्रेटा

  • क्रेटा में यह फीचर फर्स्ट जनरेशन मॉडल से मिलना शुरू हुआ था।
  • सेकंड जनरेशन क्रेटा में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट की चॉइस टॉप वेरिएंट एसएक्स(ओ) में मिलती है।
  • हुंडई क्रेटा एसएक्स (ओ) की प्राइस 16 लाख रुपए से 18 लाख रुपए के बीच है।

एमजी हेक्टर

  • एमजी हेक्टर को नया अपडेट 2021 में मिला था। इसमें नए फीचर्स दिए गए थे जिनमें फ्रंट सीट वेंटिलेशन भी शामिल था।
  • हालांकि, यह फीचर इसके टॉप शार्प वेरिएंट में ही दिया गया है।
  • एमजी ने इन वेरिएंट की प्राइस 17 लाख रुपए से 20 लाख रुपए के बीच रखी है।

एमजी हेक्टर प्लस

  • एमजी हेक्टर प्लस इस लिस्ट की दूसरी थ्री-रो एसयूवी कार है जिसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें मिलती है।
  • इस गाड़ी के केवल टॉप 6-सीटर वेरिएंट शार्प (7-सीटर वेरिएंट में नहीं) में ही यह फीचर दिया गया है।
  • एमजी हेक्टर 6-सीटर प्लस शार्प वेरिएंट की प्राइस 18 लाख रुपए से 20 लाख रुपए के बीच है।

हुंडई अल्कजार

  • हुंडई अल्कजार में यह फीचर टॉप सिग्नेचर वेरिएंट में मिलता है।
  • इस थ्री-रो एसयूवी कार के सिग्नेचर वेरिएंट की प्राइस 18 लाख रुपए से 21 लाख रुपए के बीच है।
  • हाल ही में इस कार के सिग्नेचर (ओ) एटी वेरिएंट में सात सीटों का ऑप्शन भी शामिल किया गया है।

टाटा सफारी

  • टाटा ने सितंबर 2021 में सफारी के गोल्ड एडिशन को कई सारे कॉस्मेटिक अपग्रेड और फीचर एडिशन के साथ (फ्रंट सीट वेंटिलेशन समेत) लॉन्च किया था।
  • सफारी गोल्ड एडिशन इस लिस्ट का एकमात्र मॉडल है जिसमें यह फीचर सेकंड रो सीटों के साथ दिया गया है।
  • टाटा सफारी गोल्ड एडिशन की प्राइस 21 लाख रुपए से 23 लाख रुपए के बीच है।
Share via

स्कोडा स्लाविया पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

टाटा सफारी

डीजल14.1 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

स्कोडा स्लाविया

पेट्रोल20.32 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

हुंडई क्रेटा

पेट्रोल17.4 किमी/लीटर
डीजल21.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

हुंडई वरना

पेट्रोल18.6 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

किया सोनेट‎‌

पेट्रोल18.4 किमी/लीटर
डीजल24.1 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

किया सेल्टोस

पेट्रोल17.7 किमी/लीटर
डीजल19.1 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

स्कोडा कुशाक

पेट्रोल18.09 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

फॉक्सवेगन टाइगन

पेट्रोल19.2 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

एमजी हेक्टर

पेट्रोल13.79 किमी/लीटर
डीजल13.79 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.11.82 - 16.55 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.6 - 9.50 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.07 - 17.55 लाख*
Rs.8.10 - 11.20 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत