हुंडई अल्कजार के टॉप मॉडल सिग्नेचर ऑटोमेटिक में मिलेगी अब 6 और 7 सीटर की चॉइस
प्रकाशित: नवंबर 23, 2021 06:16 pm । सोनू । हुंडई अल्कजार 2021-2024
- 961 Views
- Write a कमेंट
- सिग्नेचर (ओ) एटी पेट्रोल और डीजल लाइनअप में 6-सीटर और 7-सीटर ऑप्शन में उपलब्ध है।
- इसके नए 7-सीटर वेरिएंट की कीमत 6-सीटर वर्जन से 15,000 रुपए कम है।
- इसके इंजन ऑप्शन में कोई बदलाव नहीं हुए हैं।
- भारत में हुंडई अल्कजार एसयूवी की प्राइस 16.3 लाख रुपए से 20.15 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
हुंडई अल्कजार का टॉप सिग्नेचर वेरिएंट पहले ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ केवल 6-सीटर कॉन्फिग्रेशन में ही उपलब्ध था, लेकिन अब कंपनी ने इसका 7-सीटर वर्जन भी लॉन्च कर दिया है जिसका विकल्प पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ मिलता है। यहां देखें 6-सीटर वर्जन से इसका कंपेरिजन:-
सिग्नेचर (ओ) 6-सीटर पेट्रोल एटी |
सिग्नेचर (ओ) 7-सीटर पेट्रोल एटी |
सिग्नेचर (ओ) 6-सीटर डीजल एटी |
सिग्नेचर (ओ) 7-सीटर डीजल एटी |
19.85 लाख रुपये |
19.70 लाख रुपये (-15,000 रुपये) |
20 लाख रुपये |
19.85 लाख रुपये (-15,000 रुपये) |
जैसा कि टेबल में भी देखा जा सकता है अल्कजार के नए लॉन्च हुए सिग्नेचर ऑटोमेटिक 7-सीटर वेरिएंट की प्राइस 6-सीटर वेरिएंट से 15,000 रुपए कम है। वहीं, इसके सिग्नेचर (ओ) एटी ड्यूल टोन वेरिएंट्स अब भी 6-सीटर ऑप्शन में ही मिलना जारी रहेंगे।
यहां देखें इसका वेरिएंट वाइज़ सीटिंग कॉन्फिग्रेशन:-
वेरिएंट |
सीटिंग कॉन्फिग्रेशन |
|
पेट्रोल |
डीजल |
|
प्रेस्टीज एमटी |
7-सीटर |
6- सीटर और 7-सीटर |
प्रेस्टीज (ओ) एटी |
-- |
7-सीटर |
प्लेटिनम एमटी |
7-सीटर |
7-सीटर |
प्लेटिनम (ओ) एटी |
6-और 7-सीटर |
6- सीटर और 7-सीटर |
सिग्नेचर एमटी (डीटी समेत) |
6-सीटर |
6-सीटर |
सिग्नेचर (ओ) एटी |
6-सीटर और 7-सीटर (नया) |
6-सीटर और 7- सीटर (नया) |
सिग्नेचर (ओ) एटी ड्यूल टोन |
6-सीटर |
6-सीटर |
इसके 6-सीटर वेरिएंट में सेकंड रो पर कैप्टेन सीटें सेंट्रल आर्मरेस्ट के साथ दी गई हैं, साथ ही इसमें वायरलैस फोन चार्जर भी मिलता है। वहीं, 7-सीटर वेरिएंट में वायरलैस चार्जर नहीं दिया गया है। हुंडई की इस थ्री रो एसयूवी कार में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स भी मिलते हैं।
हुंडई अल्कजार कार दो इंजन ऑप्शंस 2-लीटर पेट्रोल (159 पीएस/191 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (115 पीएस/ 250 एनएम) के साथ आती है। इन दोनों ही इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट तीन ड्राइव मोड (ईको, सिटी और स्पोर्ट) और तीन ट्रैक्शन मोड (स्नो, सैंड और मड) के साथ आते हैं।
भारत में अल्कजार की प्राइस 16.3 लाख से 20.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका कंपेरिजन एमजी हेक्टर प्लस, महिंद्रा एक्सयूवी700, टाटा सफारी और अपकमिंग किया केवाय एसयूवी ( जिसे कैरेंस नाम दिया जाएगा) से है।
यह भी देखें: हुंडई अल्कजार ऑन रोड प्राइस