महिंद्रा थार 5-डोर इन 10 मामलों में फोर्स गुरखा 5-डोर से हो सकती है बेहतर, जल्द होगी लॉन्च
प्रकाशित: जुलाई 17, 2024 11:43 am । सोनू । महिंद्रा थार रॉक्स
- 363 Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा भारत के कार बाजार में लंबे समय से उपलब्ध सबसे बेहतरीन ऑफ रोडिंग एसयूवी में से है। कुछ महीनों पहले फोर्स गुरखा को 5-डोर वर्जन में लॉन्च किया गया था, जिसका सीधा मुकाबला जल्द ही लॉन्च होने जा रही महिंद्रा थार 5 डोर से रहेगा। पांच दरवाजों वाली महिन्द्रा थार से 15 अगस्त को पर्दा उठेगा। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है जिससे इसके फीचर से जुड़ी काफी जानकारी सामने आ चुकी है। यहां हमें 5-डोर थार के उन 10 संभावित फीचर की लिस्ट तैयार की है जो इसे फोर्स गुरखा 5-डोर से आगे रखेंगे:
एडीएएस
टेस्टिंग के दौरान दिखी फोटो से संकेत मिले हैं कि थार 5 डोर में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया जा सकता है। यह फीचर महिंद्रा की फ्लैगशिप एसयूवी एक्सयूवी700 में भी दिया गया है। यहां तक कि कंपनी की ज्यादा अफोर्डेबल महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में भी एडीएएस फीचर दिया गया है, जो 5-डोर थार में यह फीचर मिलने की हमारी सोच को और अधिक पुख्ता करता है।
पैनोरमिक सनरूफ
इन दिनों नई कार खरीदने वाले ग्राहक अपनी गाड़ी में सनरूफ फीचर की ज्यादा डिमांड कर रहे हैं। फोर्स गुरखा को बड़े व्हीलबेस पर अपडेट करने और कुछ नए फीचर शामिल करने के बाद भी इसमें सनरूफ नहीं दिया गया है। हालांकि हाल ही में लीक हुई महिंद्रा थार 5-डोर की फोटो से कंफर्म हुआ है कि इसमें पैनोरमिक सनरूफ दिया जाएगा।
बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम
वर्तमान में फोर्स गुरखा 5 डोर में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। हालांकि टेस्ट मॉडल से पता चला है कि पांच दरवाजों वाली महिंद्रा थार में बड़ा 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो अपडेट महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी में भी दिया गया है। यह बड़ी यूनिट वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगी।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार 5-डोर की फोटो हुई लीकः 15 अगस्त को उठेगा पर्दा, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास
फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
बड़े इंफोटेनमेंट सिस्टम के अलावा बड़ी थार में 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी दी जा सकती है। यह फीचर भी इसमें महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से लिया जाएगा। वहीं गुरखा 5-डोर की बात करें तो इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
वायरलेस फोन चार्जिंग
स्मार्टफोन के बढ़ते इस्तेमाल से उन्हें लगातार चार्ज करने की जरूरत भी बढ़ गई है और इस वजह से हर समय चार्जिंग केबल भी साथ रखनी पड़ती है। महिंद्रा थार 5 डोर में वायरलेस फोन चार्जर दिया जा सकता है जिससे आपको केबल साथ रखने की जरूरत नहीं रहेगी और आपका फोन भी चार्ज हो जाएगा।
360 डिग्री कैमरा
हाल ही में लीक हुई महिन्द्रा थार 5 डोर की तस्वीरों से संकेत मिले हैं कि इसमें ओआरवीएम पर माउंटेड कैमरा दिया गया है, जिससे पता चलता है कि इसके प्रोडक्शन मॉडल में 360 डिग्री कैमरा दिया जाएगा। फोर्स गुरखा में कैमरा फीचर नहीं दिया गया है।
ड्यूल-जोन एसी
5-डोर महिंद्रा थार में एक्सयूवी700 वाला ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल फीचर भी दिया जा सकता है जो कार के ओवरऑल कंफर्ट लेवल को बेहतर करता है। वहीं गुरखा में केवल मैनुअल एसी दी गई है।
6 एयरबैग
फोर्स ने हाल ही में गुरखा को अपडेट किया है लेकिन इसमें सुरक्षा को लेकर कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। 5-डोर गुरखा में सरकार के नियमों के अनुरूप केवल 2 एयरबैग दिए गए हैं। वहीं 5-डोर थार की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए जा सकते हैं।
पावरफुल इंजन
थार के 3-डोर वर्जन में गुरखा से ज्यादा पावरफुल डीजल इंजन दिया गया है। इसके अलावा इसमें टर्बो-पेट्रोल इंजन और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है। यही इंजन थार 5-डोर में भी दिए जा सकते हैं, जिससे यह फोर्स गुरखा के मुकाबले ज्यादा पावरफुल होगी।
यह भी पढ़ें: क्या फोर्स गुरखा को जल्द ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ किया जाएगा लॉन्च?
रियर डिस्क ब्रेक
महिंद्रा थार 5-डोर में बेहतर सुरक्षा के लिए रियर डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे, जिसकी जानकारी टेस्ट मॉडल से भी पता चली है। इससे कार की ब्रेकिंग परफॉर्मेंस बेहतर होगी। वहीं अपडेट गुरखा की बात करें तो इसमें केवल फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं जबकि पीछे वाले पहियों में ड्रम ब्रेक लगे हैं।
फिलहाल महिंद्रा थार 5-डोर ऑन पेपर फोर्स गुरखा 5-डोर से बेहतर नजर आ रही है, हालांकि 15 अगस्त को इससे पर्दा उठने के बाद ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जा सकेगा। कीमत की बात करें तो महिंद्रा थार 5 डोर की प्राइस 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है, वहीं फोर्स गुरखा 5-डोर की कीमत 18 लाख रुपये है। इसे मारुति जिम्नी से बड़े विकल्प के तौर पर भी लिया सकता है जिसकी कीमत 12.74 लाख रुपये से 14.95 लाख रुपये के बीच है।
सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।
यह भी देखेंः महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस