महिंद्रा थार 5-डोर की फोटो हुई लीकः 15 अगस्त को उठ ेगा पर्दा, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास
प्रकाशित: जुलाई 15, 2024 04:19 pm । सोनू । महिंद्रा थार रॉक्स
- 236 Views
- Write a कमेंट
थार 5-डोर में 360 डिग्री कैमरा और पैनोरमिक सनरूफ जैसे नए फीचर मिलना कंफर्म हुए हैं
-
थार 5-डोर में नई 6-स्लेट ग्रिल और सर्कुलर एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट दी जाएगी।
-
इसमें ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन और ड्यूल-जोन एसी जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
-
सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।
-
इसमें 3-डोर थार वाले 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन की चॉइस मिल सकती है।
-
इसकी कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
महिंद्रा थार 5-डोर भारतीय कार कंपनी का अगला सबसे बड़ा लॉन्च है। इस एसयूवी कार को कई बार कवर से ढ़के हुए टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, हाल ही में 5-डोर थार की फोटो ऑनलाइन लीक हुई है, जिससे इसके फ्रंट और साइड प्रोफाइल की साफ झलक देखने को मिली है। बड़ी थार से इस स्वतत्रंता दिवस यानी 15 अगस्त 2024 को पर्दा उठेगा।
नई ग्रिल डिजाइन और फीचर की जानकारी आई सामने
3-डोर वर्जन के मुकाबले 5-डोर थार की फोटो में सबसे पहला बदलाव नई 6-स्लेट ग्रिल का है जो दो भागों में बंटी हुई है। दूसरा अपडेट इसकी हेडलाइट में हुआ है। रेगुलर थार के विपरीत इसमें एलईडी प्रोजेक्टर सेटअप और इंटीग्रेटेड सर्कुलर एलईडी डीआरएल दी गई है। इंडिकेटर और फॉग लैंप्स की पोजिशनिंग थार 3 डोर वर्जन जैसी ही है। हमें बड़ी थार के नए अलॉय व्हील की झलक भी देखने को मिली है, जो कुछ समय पहले इसके टेस्ट मॉडल में भी देखे गए थे।
साइड से महिन्द्रा थार 5-डोर को रेगुलर थार की तहर बॉक्सी डिजाइन दिया गया है, हालांकि दो अतिरिक्त दरवाजें और बढ़े हुए व्हीलबेस के चलते यह लंबी नजर आती है। इसमें सी-पिलर माउंटेड रियर डोर हैंडल दिए गए हैं, और 5-डोर थार की तस्वीर में हम एक कैमरा भी देख सकते हैं, जिससे कंफर्म होता है कि इसमें 360 डिग्री सेटअप मिलेगा। इसके अलावा केबिन में रूफ पर फिटेड पैनोरमिक सनरूफ, और सीटों पर बैज अपहोल्स्ट्री भी देखी गई है।
अन्य संभावित फीचर
महिंद्रा 5 डोर थार में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और ड्यूल-जोन एसी जैसे फीचर दे सकती है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जा सकता है।
संभावित इंजन और ट्रांसमिशन
5-डोर थार में रेगुलर थार वाला पेट्रोल और डीजल इंजन दिया जा सकता है, हालांकि इनका पावर आउटपुट ज्यादा हो सकता है। रेगुलर थार में 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन की चॉइस दी गई है, जिनके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। इसमें रियर-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव दोनों का ऑप्शन दिया जा सकता है।
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
महिंद्रा थार 5 डोर से 15 अगस्त 2024 को पर्दा उठेगा और इसके कुछ समय बाद इसकी बिक्री शुरू हो सकती है। पांच दरवाजों वाली महिंद्रा थार की कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। इसका मुकाबला फोर्स गुरखा 5-डोर से रहेगा, इसके अलावा इसे मारुति जिम्नी के बड़े विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकेगा।
यह भी देखेंः महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful