Login or Register for best CarDekho experience
Login

सिट्रोएन ईसी3 डीलरशिप पर आई नजर, टेस्ट ड्राइव भी हो चुकी है शुरू

प्रकाशित: फरवरी 24, 2023 02:32 pm । सोनूसिट्रोएन ईसी3

जल्द ही इस इलेक्ट्रिक हैचबैक की कीमत का खुलासा हो सकता है

  • ईसी3 को 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कराया जा सकता है।
  • इसमें 29.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जाएगा जिसकी फुल चार्ज में रेंज 320 किलोमीटर होगी।
  • इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 57पीएस की पावर और 143एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।
  • इसकी कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

सिट्रोएन की पहली इलेक्ट्रिक कार ईसी3 डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है। ग्राहक इस इलेक्ट्रिक हैचबैक की अब टेस्ट ड्राइव भी ले सकते हैं। ईसी3 की प्राइस का अभी खुलासा नहीं हुआ है, इच्छुक ग्राहक इसे 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं।

कैसा है इसका डिजाइन

ईसी3 देखने में करीब-करीब रेगुलर सी3 हैचबैक जैसी है, हालांकि इसमें दाईं तरफ फ्रंट फेंडर पर ईवी चार्जिंग पॉइंट दिया गया है। डीलरशिप पर दिखी कार जेस्टी ऑरेंज एक्सटीरियर कलर में थी जिसकी छत पर पोलर व्हाइट कलर दिया गया था, यही कलर कॉम्बिनेशन कंपनी ने इसे शोकेस करने के दौरान दिखाया था।

यह भी पढ़ें: सिट्रोएन ईसी3 फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए भी होगी उपलब्ध, जल्द होने जा रही है लॉन्च

इस इलेक्ट्रिक कार का केबिन रेगुलर सी3 से मिलता-जुलता है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मैनुअल एसी और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें गियर सिलेक्टर की जगह कंपनी ने टोगल ड्राइव मोड सिलेक्टर दिया है जो इसमें हुए बदलाव को दर्शाता है।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: सिट्रोएन सी3 का 3 रो वर्जन फिर कैमरे में हुआ कैद, इसबार इंटीरियर की दिखी झलक

बैटरी पैक, मोटर, रेंज और चार्जिंग टाइम

सिट्रोएन ईसी3 में एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जिसे 29.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर सप्लाई होती है। इसमें लगी मोटर 57पीएस की पावर और 143एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह कार 6.8 सेकंड में 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है और इसकी सर्टिफाइड रेंज 320 किलोमीटर बताई गई है।

यहां देखिए इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को चार्ज होने में कितना समय लगेगाः

15एम्पियर प्लग पॉइंट (10 से 100%)

10 घंटा 30 मिनट

डीसी फास्ट चार्जर (10 से 80%)

57 मिनट

संभावित कीमत और मुकाबला

सिट्रोएन ईसी3 की प्राइस का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन हमारा मानना है कि इसकी कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसे दो वेरिएंट्स- लाइव और फील में पेश किया जाएगा और इसके साथ कई कस्टमाइजेशन पैक का ऑप्शन मिलेगा। इसका मुकाबा टाटा टियागो ईवी और टाटा टिगॉर ईवी से होगा।

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 2018 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

सिट्रोएन ईसी3 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत