Login or Register for best CarDekho experience
Login

ये हैं भारत की सबसे ज्यादा बूट स्पेस वाली कारें

प्रकाशित: दिसंबर 27, 2022 06:55 pm । भानुकिया सोनेट‎‌ 2020-2024

साल 2022 बस खत्म होने ही वाला है और क्रिसमस से लेकर नए साल तक पूरा एक सप्ताह जश्न का दौर चलेगा जहां लोग घुमने फिरने के लिए निकलेंगे। हमनें यहां कुछ ऐसी भारतीय कारों की लिस्ट तैयार की है जिनमें क्रिसमस या न्यू ईयर गिफ्ट्स रखने के लिए आपको खूब सारा केबिन स्पेस मिलेगा।

किआ कार्निवल

स्टैंडर्ड बूट स्पेस कैपेसिटी- 540 लीटर

कीमत:30.99 लाख रुपये से लेकर 35.49 लाख रुपये के बीच

कार्निवल में काफी अच्छा खासा बूट स्पेस दिया गया है। ये एमपीवी काफी लग्जरी भी है। यहां तक कि इसमें क्रिसमस ट्री भी रखा जा सकता है।

ऑटो एक्सपो 2023 में किआ कार्निवल न्यू जनरेशन मॉडल की शोकेसिंग भी हो सकती है।

एमजी ग्लोस्टर

स्टैंडर्ड बूट स्पेस कैपेसिटी-343 लीटर

कीमत: 32 लाख रुपये से लेकर 40.78 लाख रुपये के बीच

ग्लोस्टर एक तीन रो वाली फुल साइज एसयूवी है जिसमें काफी अच्छा केबिन स्पेस और बूट स्पेस दिया गया है। इसमें लगेज रखने के लिए अच्छा खासा स्पेस दिया गया है और ये ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट में भी उपलब्ध है। ये अपने सेगमेंट में एकमात्र ऐसी कार है जिसमें एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है।

सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस

स्टैंडर्ड बूट स्पेस कैपेसिटी-580 लीटर और रियर सीट्स को फोल्ड डाउन करने के बाद 720 लीटर।

कीमत: 36.67 लाख रुपये

सी5 एयरक्रॉस में ना केवल अपने मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों से ज्यादा बूट स्पेस मिलता है बल्कि इसकी राइड क्वालिटी भी काफी अच्छी है खराब सड़कों को ये अच्छे से हैंडल करने में सक्षम है। सी5 एयरक्रॉस में प्रोग्रेसिव हायड्रोलिक कुशन सस्पेंशन दिए गए हैं।

एमजी हेक्टर

स्टैंडर्ड बूट स्पेस-587 लीटर

कीमत :14.43 लाख रुपये से लेकर 20.36 लाख रुपये के बीच

25 लाख रुपये से कम बजट वाली कारों में एमजी हेक्टर एक अच्छे बूट स्पेस वाली कार मानी जाती है। बता दें कि एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट मॉडल का प्रोडक्शन भी शुरू हो चुका है जिससे जनवरी 2023 में पर्दा उठाया जाएगा।

किआ सोनेट

स्टैंडर्ड बूट स्पेस- 392 लीटर

कीमत: 7.49 लाख रुपये से लेकर 13.99 लाख रुपये के बीच

किआ सोनेट अपने सेगमेंट में एक ऐसी कार के तौर पर जानी जाती है जिसमें सबसे ज्यादा बूट स्पेस दिया गया है।

हुंडई वरना

स्टैंडर्ड बूट स्पेस- 480 लीटर

कीमत: 9.44 लाख रुपये से लेकर 15.43 लाख रुपये के बीच

इस सेडान में भी काफी अच्छे बूट स्पेस का फायदा मिलता है। बता देें कि हुंडई वरना फेसलिफ्ट को भी काफी बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है।

होंडा जैज

स्टैंडर्ड बूट स्पेस 354 लीटर

कीमत: 8.01 लाख रुपये से लेकर 10.32 लाख रुपये के बीच

होंडा जैज अपने अच्छे केबिन स्पेस और बूट स्पेस के लिए जानी जाती है। हालांकि होंडा जल्द ही सिटी सेडान के जनरेशन 4 मॉडल और डब्ल्यूआरवी के साथ साथ जैज को भी भारत में बंद कर सकती है।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 771 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

किया सोनेट‎‌ 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

एमजी हेक्टर

पेट्रोल13.79 किमी/लीटर
डीजल13.79 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

हुंडई वरना

पेट्रोल18.6 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत