2021 रेनो ट्राइबर में होंगे ये 6 बदलाव, आप भी डालिए एक नज़र
रेनॉल्ट ट्राइबर (Renault Triber) को जल्द ही नया अपडेट मिलने वाला है। हाल ही में इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें लीक हुईं हैं जिसके चलते इस बात का खुलासा हुआ है कि इस क्रॉसओवर एमपीवी कार में छह अहम बदलाव नज़र आएंगे। अपडेटेड ट्राइबर की प्राइस रेगुलर मॉडल से थोड़ी ज्यादा रखी जा सकती है। 2021 रेनॉल्ट ट्राइबर में क्या-क्या अहम बदलाव होंगे, इसके बारे में जानें यहां:-
ड्यूल हॉर्न सेटअप
नई ट्राइबर में ड्यूल-हॉर्न सेटअप फीचर दिया जाएगा। अनुमान है कि इसे इसके केवल टॉप वेरिएंट में ही दिया जा सकता है।
साइड-व्यू मिरर पर एलईडी टर्न इंडिकेटर
अब तक रेनॉल्ट ट्राइबर में व्हील आर्क क्लैडिंग पर केवल इंडिकेटर्स मिलते थे। लेकिन, अब अपडेटेड ट्राइबर में आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम) पर एलईडी टर्न इंडिकेटर्स दिए जाएंगे। ड्यूल हॉर्न सेटअप फीचर की तरह ही इसे भी केवल टॉप वेरिएंट में दिया जा सकता है।
नए कलर ऑप्शंस
ट्राइबर में नया सेडार ब्राउन कलर ऑप्शन दिया जाएगा जिसे कॉन्ट्रास्ट ग्लॉस ब्लैक रूफ के साथ भी पेयर किया जा सकता है। कंपनी नए अपडेट के साथ इस कार में रेड पेंट कलर ऑप्शन भी देना बंद कर देगी। कुल मिलाकर, नई रेनो ट्राइबर कार के सभी वेरिएंट के साथ पांच कलर ऑप्शंस ब्लू, व्हाइट, मस्टर्ड, सिल्वर और ब्राउन मिलेंगे।
ड्यूल-टोन कलर ऑप्शंस
ऐसा पहली बार होगा जब रेनो ट्राइबर में ड्यूल-टोन एक्सटीरियर शेड ऑप्शनल मिलेगा। वर्तमान में इसके मौजूदा मॉडल में ब्लू, व्हाइट, मस्टर्ड और सिल्वर कलर ऑप्शंस मिलते हैं। वहीं, इसके अपडेटेड मॉडल में एक नया सेडार ब्राउन शेड ग्लॉस ब्लैक रूफ के साथ दिया जा सकता है। हालांकि, इसे इस कार के केवल टॉप वेरिएंट आरएक्सज़ेड में ही दिया जाएगा।
काइगर के ड्यूल टोन ऑप्शंस की प्राइस 17,000 रुपए है जो सिंगल टोन ऑप्शंस से ज्यादा है। अनुमान है कि ट्राइबर ड्यूल-टोन शेड की प्राइस भी इससे मिलती-जुलती रखी जा सकती है।
हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
2021 रेनॉल्ट ट्राइबर में हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी जाएगी जो हमारे अनुसार इसका सबसे प्रैक्टिकल अपडेट है।
स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो/फोन कंट्रोल्स
न्यू ट्राइबर में स्टीयरिंग व्हील पर ऑडियो और फोन कंट्रोल्स भी दिए जाएंगे। यह फीचर इस कार के केवल टॉप वेरिएंट में ही दिया जा सकता है।
2021 ट्राइबर में मौजूदा मॉडल वाला ही 1.0-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलना जारी रहेगा। यह इंजन 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स दिए जाएंगे। इस 7-सीटर एमपीवी कार में मैग्नाइट और काइगर वाला ज्यादा पावरफुल 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलेगा। अनुमान है कि इसमें इसे अगले साल तक शामिल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : रेनो काइगर एसयूवी की डिलीवरी हुई शुरू, पहले दिन 1100 लोगों की मिली ये कार
रेनॉल्ट ट्राइबर के मौजूदा मॉडल में रियर पार्किंग कैमरा, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, चार एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी और ड्यूल ग्लव बॉक्स सेटअप जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
भारत में रेनॉल्ट ट्राइबर की प्राइस 5.20 लाख रुपये से शुरू होकर 7.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। सेगमेंट में इस कार का सीधा मुकाबला डैटसन गो+ से है। कीमत के मोर्चे पर इसका कम्पेरिज़न मारुति सुजुकी स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस जैसी मिड-साइज़ हैचबैक्स से भी है।
यह भी देखें: रेनॉल्ट ट्राइबर ऑन रोड प्राइस
रेनॉल्ट ट्राइबर पर अपना कमेंट लिखें
My car is just one month after purchase. On highways I find mileage average is only 12.5 km/lit. I am told it will improve after 2nd service. Otherwise, as it is, I am happy with it. -Dr. Thomas Mathew
1.2 liter turbo engine what time launching triber, otherwise turbo engine what time launching ?