रेनो काइगर एसयूवी की डिलीवरी हुई शुरू, पहले दिन 1100 लोगों की मिली ये कार
प्रकाशित: मार्च 03, 2021 05:47 pm । सोनू । रेनॉल्ट काइगर 2021-2023
- 2.3K Views
- Write a कमेंट
- रेनो कागइर चार वेरिएंट आरएक्सई, आरएक्सएल, आरएक्सटी और आरएक्सजेड में उपलब्ध है।
- इसमें दो पेट्रोल इंजन: 1.0 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड और 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड का ऑप्शन मिलता है।
- इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन यूनिट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर दिए गए हैं।
- रेनॉल्ट काइगर की प्राइस 5.45 लाख से 9.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
- सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन हुंडई वेन्यू, निसान मैग्नाइट और टाटा नेक्सन से है।
रेनॉल्ट काइगर (renault kiger) की हाल ही में सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में नई एंट्री हुई है। इसे चार वेरिएंट आरएक्सई, आरएक्सएल, आरएक्सटी और आरएक्सजेड में पेश किया गया है। इसकी इंट्रोडक्टरी प्राइस 5.45 लाख से 9.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। आज से कंपनी ने ग्राहकों को इस छोटी एसयूवी कार की डिलीवरी देना शुरू कर दिया है। कंपनी के अनुसार पहले दिन 1100 ग्राहकों को इसकी डिलीवरी दी गई है।
रेनो की इस सब फोर मीटर एसयूवी गाड़ी पर कुछ शहरों में वेटिंग पीरियड आठ सप्ताह तक पहुंच गया है।
काइगर में एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7.0 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, पीएम 2.5 एयर फिल्टर और ऑप्शनल वायरलेस चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस 5 सीटर कार में चार एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और फ्रंट पार्किंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें : रेनो काइगर के किस एसेसरीज पैक के लिए देने पड़ेंगे कितने दाम, जानिए यहां
रेनॉल्ट काइगर केवल पेट्रोल इंजन में मिलती है। इसमें 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन रखा गया है। इसका नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। इसका टर्बो इंजन 100 पीएस की पावर और 160 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है।
यह भी देखें: रेनॉल्ट काइगर Vs निसान मैग्नाइट
रेनॉल्ट काइगर कार का कंपेरिजन किया सोनेट, निसान मैग्नाइट, महिंद्रा एक्सयूवी300, टोयोटा अर्बन क्रूजर, हुंडई वेन्यू, फोर्ड इकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सन और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा से है।
यह भी देखें: रेनॉल्ट काइगर ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful