Login or Register for best CarDekho experience
Login

पावर्ड ड्राइवर/फ्रंट सीट्स के फीचर वाली ये हैं देश की टॉप 5 अफोर्डेबल कारें, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: जून 27, 2024 07:00 pm । भानुहुंडई वेन्यू

आजकल मॉर्डन कारों को नए नए कंफर्ट फीचर्स देकर अपग्रेड किया जा रहा है। हाल ही में कारों में नया फीचर दिया जाने लगा है जिसे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर या फ्रंंट सीट्स कहते है। जो कि 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से भी कम कीमत वाली कारोंं मे दिया जा रहा है। इन कारों में सब 4 मीटर एसयूवी से लेकर कॉम्पैक्ट सेडान तक शामिल हैं। इस फीचर से लैस भारत में उपलब्ध सबसे अफोर्डेबल कारों पर डालिए एक नजर:

हुंडई वेन्यू

वेरिएंट

एसएक्स (ओ)

कीमत

12.44 लाख रुपये से शुरू

इस लिस्ट में हुंडई वेन्यू सबसे अफोर्डेबल कार है जिसमें 4 ​तरीकों से एडजस्ट हो सकने वाली पावर्ड ड्राइवर सीट दी गई है। ये फीचर इसके केवल टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) में दिया गया है जिसकी कीमत 12.44 लाख रुपये से शुरू होती है।

इसके अलावा हुंडई की इस कार में 8-इंच टचस्क्रीन, एक सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक एयर प्योरीफायर, ऑटोमैटिक एसी, एक सिंगल-पेन सनरूफ और एक वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), एक रियर-व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वेन्यू कार में लेवल 1 एडवांस्ड ड्राइ​विंग असिस्टेंस सिस्टम के तहत फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग,लेन कीप असिस्ट एंड डिपार्चर वॉर्निंग,हाई बीम असिस्ट और लीडिंग व्हीकल लेन डिपार्चर अलर्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

वेन्यू में तीन इंजन के ऑप्शंस मौजूद हैं जिनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

इंजन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

83 पीएस

120 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

114 एनएम

172 एनएम

250 एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड मैनुअल

6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीडी डीसीटी

6-स्पीड मैनुअल

डीसीटी: ड्युअल क्लच ट्रांसमिशन

वेन्यू का एसएक्स (ओ) वेरिएंट केवल 1 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन में ही उपलब्ध है।

किआ सोनेट

वेरिएंट

जीटीएक्स+

कीमत

14.55 लाख रुपये से शुरू

किआ सोनेट एसयूवी को इस साल की शुरूआत में फेसलिफ्ट अपडेट दिया गया था जिसमें काफी सारे नए फीचर्स दिए गए है। जिनमें 4 तरीकों से एडजस्ट हो सकने वाली पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट भी शामिल है। ये फीचर इसके टॉप वेरिएंट जीटीएक्स प्लस से मिलना शुरू होता है। हुंडई वेन्यू एक्सएक्स (ओ) वेरिएंट के कंपेरिजन में सोनेट जीटीएक्स प्लस वेरिएंट 2.11 लाख रुपये महंगा है। इसके अलावा सोनेट में 10.25 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, सनरूफ एवं वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और एक 360-डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। वेन्यू की तरह सोनेट एसयूवी में भी लेवल एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम मौजूद है।

सोनेट कार में तीन इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं:

इंजन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

83 पीएस

120 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

115 एनएम

172 एनएम

250 एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड मैनुअल

6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीडी डीसीटी

6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड आईएमटी, और 7-स्पीडी डीसीटी

डीसीटी:ड्युअल क्लच ट्रांसमिशन

आईएमटी:बिना क्लच पैडल वाला मैनुअल ट्रांसमिशन

बता दें कि जीटीएक्स+ वेरिएंट्स में केवल 1 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन की ही चॉइस दी गई है।

हुंडई वरना

वेरिएंट

एसएक्स (ओ)

कीमत

14.70 लाख रुपये से शुरू

कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में हुंडई वरना सबसे अफोर्डेबल कार है जिसमें पावर्ड ड्राइवर सीट का फीचर दिया गया है। हालांकि इसमें भी ये फीचर केवल टॉप वेरिएंट एसएक्स(ओ) में ही दिया गया है।

इसके अलावा हुंडई वरना में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले सहितडुअल-इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप, एक 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, 64 कलर वाला एंबिएंट लाइटिंग सेटअप, एक सिंगल-पेन सनरूफ, एयर प्योरिफायर और वेंटिलेटेड एंड हीटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इस कार में स्टैंडर्ड 6 एयरबैग , इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, एक रियर पार्किंग कैमरा और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक शामिल हैं। हुंडई ने वरना सेडान में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के तहत फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग, ब्लाइंड-स्पॉट अलर्ट, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वॉर्निंग और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

वरना में दो इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं जो इस प्रकार से है:

इंजन

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल

पावर

115 पीएस

160 पीएस

टॉर्क

144 एनएम

253 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड मैनुअल, सीवीटी

6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीडी डीसीटी

फोक्सवैगन वर्टस

वेरिएंट

टॉपलाइन वेरिएंट से उपलब्ध

कीमत

15.60 लाख रुपये से शुरू

इस लिस्ट में शामिल एक और कॉम्पैक्ट सेडान फोक्सवैगन वर्टस है जिसमें ड्राइवर और को ड्राइवर सीट के लिए इलेक्ट्र्रिकल एडजस्टमेंट का फंक्शन दिया गया है। ये फीचर इसके टॉप लाइन वेरिएंट से मिलना शुरू होता है।

इसके अलावा वर्टस सेडान में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8 इंच का फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं । सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल होल्ड असिस्ट, रेन-सेंसिंग वाइपर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

वर्टस सेडान में दो टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस मौजूद हैं जो इस प्रकार से है:

इंजन

1-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल

पावर

115 पीएस

150 पीएस

टॉर्क

178 एनएम

250 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक

6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीडी डीसीटी

एटी: ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर

स्कोडा स्लाविया

वेरिएंट

प्रेस्टीज

कीमत

15.99 लाख रुपये से शुरू

इस लिस्ट में शामिल पांचवा मॉडल है स्कोडा स्लाविया जिसमें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स दी गई है। ये फीचर इसके टॉप वेरिएंट में ही उपलब्ध है जिसमें 1 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं।

इसके अलावा स्कोडा ने इसमें 10-इंच टचस्क्रीन, 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और सिंगल-पेन सनरूफ जैसे फीचर्स दिए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल-होल्ड असिस्ट और एक रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

स्लाविया में वर्टस वाले ही इंजन ऑप्शंस मौजूद हैं जो इस प्रकार से है:

इंजन

1-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल

पावर

115 पीएस

150 पीएस

टॉर्क

178 एनएम

250 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक

6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीडी डीसीटी

तो ये थी भारत में उपलब्ध पावर्ड ड्राइवर एवं फ्रंट सीट्स के फीचर वाली सबसे अफोर्डेबल 5 कारें। इनमें से आपको कौनसी कार है पसंद और क्यों? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।

कीमत एक्सशोरूम के अनुसार

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 544 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई वेन्यू पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

हुंडई वरना

पेट्रोल18.6 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View July ऑफर

हुंडई वेन्यू

पेट्रोल20.36 किमी/लीटर
डीजल24.2 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View July ऑफर

स्कोडा स्लाविया

पेट्रोल20.32 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View July ऑफर

फॉक्सवेगन वर्टस

पेट्रोल20.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View July ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत