पिछले हफ्ते क्या कुछ रहा ऑटो सेक्टर में ख़ास, पढ़ें टॉप 5 कार न्यूज़
प्रकाशित: जनवरी 20, 2020 11:38 am । nikhil । टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023
- 275 Views
- Write a कमेंट
टाटा टियागो, टिगॉर और नेक्सन फेसलिफ्ट (Tata Tiago, Tigor & Nexon Facelift): टाटा अपनी इन तीनो कारों के फेसलिफ्ट वर्ज़न को लॉन्च करने वाली है। इनकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। तीनों कारों की लॉन्च डेट और बुकिंग से सम्बंधित जानकारी पाने के लिए यहां क्लिक करें।
जीप कंपास डीजल ऑटोमैटिक (Jeep Compass Diesel AT): जो ग्राहक जीप कंपास के डीजल मॉडल के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चाह रखते थे उन ग्राहकों के लिए जीप खुशखबरी लेकर आई है। हाल ही में जीप ने कंपास डीजल के लॉन्गिट्यूड और लिमिटेड प्लस वेरिएंट के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की पेशकश कर दी है। इन डीजल-ऑटोमैटिक वैरिएंट्स की कीमत और फीचर्स जानने के लिए यहां क्लिक करें।
टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz): पिछले हफ्ते टाटा की अपकमिंग कार 'अल्ट्रोज' का ग्लोबल एनकैप द्वारा क्रैश टेस्ट किया गया जिसमे इसे एडल्ट पैसेंजर्स के लिए 5 स्टार सेफ्टी मिली है। इस लिहाज़ से टाटा अल्ट्रोज लॉन्च होने से पहले ही देश की सबसे सुरक्षित हैचबैक कार बन गई है। अल्ट्रोज के क्रैश टेस्ट से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
रेनो एचबीसी (Renault HBC): हुंडई वेन्यू और मारुति विटारा ब्रेज़ा जैसी पॉपुलर सब-4 मीटर एसयूवी कारों को टक्कर देने के लिए रेनो जल्द ही भारत में एचबीसी को भारत में लॉन्च करेगी। हाल ही में इसके टेस्टिंग मॉडल को देखा गया है। इस दौरान मिली फोटोज़ से इसके डिज़ाइन से जुड़ी कुछ जानकारियां सामने आई हैं।
किया कार्निवल वैरिएंट्स और फीचर्स (Kia Carnival Variants & Features): किया 5 फरवरी को भारत में अपनी कार्निवल एमपीवी लॉन्च करेगी। लेकिन लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इसके वैरिएंट, इंजन और फीचर्स की जानकारियां साझा कर दी है।