• English
  • Login / Register

पहले से सस्ती हुई जीप कंपास डीज़ल ऑटोमैटिक

संशोधित: जनवरी 16, 2020 06:17 pm | भानु | जीप कंपास 2017-2021

  • 142 Views
  • Write a कमेंट

  • कार के लॉन्गिट्यूड और लिमिटेड प्लस वेरिएंट में पेश हुआ डीजल-ऑटो का कॉम्बिनेशन
  • दोनों वेरिएंट में 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ मिलेगा 4x4 ड्राइवट्रेन
  • कंपास ट्रेलहॉक के 2.0 लीटर बीएस6 डीजल इंजन से मिलेगी पावर
  • लॉन्गिट्यूड वेरिएंट में मिलेंगे पुश बटन स्टार्ट और क्रुज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स 

जीप इंडिया ने कंपास के दो नए डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट पेश किए हैं। पहले जीप कंपास के ऑफ-रोडिंग मॉडल ट्रेलहॉक में ही डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता था, अब कंपनी ने लॉन्गिट्यूड और लिमिटेड प्लस वेरिएंट में भी डीजल-ऑटोमैटिक का ऑप्शन शामिल कर दिया है। इसके चलते डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट की प्राइस पहले से सस्ती हो गई है। कंपनी ने बेस वेरिएंट लॉन्गिट्यूड ऑटोमैटिक की प्राइस 21.96 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट लिमिटेड प्लस की प्राइस 24.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, इंडिया) रखी है। 

पावरट्रेन कॉम्बिनेशन

लॉन्गिट्यूड वेरिएंट

लिमिटेड प्लस वेरिएंट

डीजल-मैनुअल

18.03 लाख रुपये

21.33 लाख रुपये

डीजल-ऑटो

21.96 लाख रुपये

24.99 लाख रुपये

अंतर

3.93 लाख रुपये

3.66 लाख रुपये

दोनों वेरिएंट में कंपास ट्रेलहॉक वाला 2.0 लीटर बीएस6 डीजल इंजन दिया गया है। इस इंजन के साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसके अलावा जीप अपने दोनों वेरिएंट में 4x4 ड्राइवट्रेन की पेशकश भी कर रही है।

जीप ने कंपास के बेस वेरिएंट में कुछ टेक्नोलॉजी पर बेस्ड फीचर्स भी जोड़े हैं। इनमें क्रूज़ कंट्रोल, ड्यूल-ज़ोन एयर कंडीशनिंग, 2 टोन इंटीरियर, पैसिव की-लैस एंट्री और पुश बटन स्टार्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं। वहीं कार के टॉप वेरिएंट लिमिटेड प्लस में भी क्रूज़ कंट्रोल का फीचर जोड़ा गया है। 


जीप कंपास का कंपेरिजन अपकमिंग ट्यूसॉन फेसलिफ्ट से होगा, जिसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा। ऑटो एक्सपो 2020 में ट्यूसॉन फेसलिफ्ट से पर्दा उठाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: पहली बार नज़र आई 2020 जीप कंपास फेसलिफ्ट, जानिए भारत में कब लॉन्च होगी ये कार

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

जीप कंपास 2017-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on जीप कंपास 2017-2021

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience