Login or Register for best CarDekho experience
Login

अक्टूबर 2023 में इन टॉप 10 कार कंपनियों ने बेची सबसे ज्यादा कारें, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: नवंबर 07, 2023 04:01 pm । भानु
267 Views

अक्टूबर 2023 में कार ब्रांड्स के सेल्स से जुड़ा डेटा सामने आ चुका है और जैसा कि हमेशा होता है इसबार भी मारुति देश में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी रही है जिसके बाद हुंडई और टाटा का नंबर है। फेस्टिव पीरियड के दौरान लगभग हर ब्रांड्स को अच्छी सेल्स मिली है। पिछले महीने किआ इंडिया की मासिक बिक्री में 21 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज हुई, वहीं टोयोटा और होंडा की मासिक बिक्री में गिरावट आई है। भारत के टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कार ब्रांड्स को ​मिले कितने बिक्री के आंकड़े, इसे विस्तार से देखें आगे:

ब्रांड्स

अक्टूबर 2023

सितंबर 2023

मासिक ग्रोथ (%)

अक्टूबर 2022

सालाना ग्रोथ (%)

मारुति सुजुकी

1,68,047

1,50,812

11.4%

1,40,337

19.7%

हुंडई

55,128

54,241

1.6%

48,001

14.8%

टाटा

48,343

44,810

7.9%

45,220

6.9%

महिंद्रा

43,708

41,267

5.9%

32,186

35.8%

किआ

24,351

20,022

21.6%

23,323

4.4%

टोयोटा

20,542

22,168

-7.3%

13,143

56.3%

होंडा

9,400

9,861

-4.7%

9,543

-1.5%

एमजी

5,108

5,003

2.1%

4,367

17%

स्कोडा

4,566

4,032

13.2%

3,389

34.7%

फोक्सवैगन

4,089

3,568

14.6%

3,510

16.5%

  • पिछले महीने 1.99 लाख यूनिट्स कारें बेचकर मारुति ने नया रिकॉर्ड बनाया है। अक्टूबर 2023 में घरेलू बाजार में मारुति ने 1.68 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा छुआ है। कंपनी की मासिक बिक्री में 11.4 प्रतिशत की ग्रोथ भी देखी गई है, वहीं सालाना डिमांड 19.7 प्रतिशत तक बढ़ी है।

  • अक्टूबर 2023 में 55,000 यूनिट्स से ज्यादा कारें बेचकर हुंडई ने अपनी मासिक बिक्री की ग्रोथ को जारी रखा है। इस कोरियन कंपनी की सालाना बिक्री भी 15 प्रतिशत तक बढ़ी है।

यह भी पढ़ें: सड़क हादसों में पिछले साल हर दिन 460 से ज्यादा भारतीयों ने गंवाई जान! जानिए सबसे ज्यादा मौतें कहां हुई

  • तीसरे पायदान पर मौजूद टाटा मोटर्स की मासिक बिक्री और सालाना बिक्री में क्रमश: 7.9 प्रतिशत और 6.9 प्रतिशत का उछाल देखा गया है। अक्टूबर 2023 में कंपनी ने 48,000 यूनिट्स से ज्यादा कारें बेची है। पिछले महीने टाटा की ओर से टाटा हैरियर और टाटा सफारी के फेसलिफ्ट मॉडल्स को लॉन्च किया गया था।
  • यूज्ड कार वैल्यूएशन

  • कारदेखो के जरिए भरें अपने पैंडिंग चालान

  • महिंद्रा की सालाना सेल्स में करीब 36 प्रतिशत की ​गिरावट दर्ज की गई है। अक्टूबर 2023 में महिंद्रा ने 43,708 यूनिट्स कारें बेची और कंपनी की मासिक बिक्री 5.9 प्रतिशत तक बढ़ी है। बता दें कि महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी पर 3.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • किआ एक बार फिर से भारत की पांचवी सबसे ज्यादा कारें बेचने वाले ब्रांड के तौर पर सामने आई है। अक्टूबर 2023 में कंपनी ने 24,000 यूनिट्स से ज्यादा कारें बेची जिसकी मंथली सेल्स में 21.6 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

  • पांचवे पायदान से फिसलकर टोयोटा अब छठे स्थान पर आ गई है, क्योंकि कंपनी की मासिक सेल्स 7 प्रतिशत तक गिरी है। पिछले महीने टोयोटा ने 20,500 यूनिट्स कारें बेची। हालांकि, कंपनी की सालाना सेल्स ग्रोथ में 56 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, जिसने पिछले साल के अक्टूबर के मुकाबले इस अक्टूबर 7000 यूनिट्स कारें ज्यादा बेची।
  • होंडा को लगातार मिल रहे 9000 यूनिट्स से ज्यादा बिक्री के आंकड़ों के बावजूद उसकी मासिक बिक्री 5 प्रतिशत तक गिरी है। अक्टूबर 2023 में होंडा ने 9400 यूनिट्स कारें बेची है।

एमजी मोटर्स की मासिक बिक्री और सालाना बिक्री में क्रमश: 2 प्रतिशत और 17 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। अक्टूबर 2023 में कंपनी ने 5000 यूनिट्स से ज्यादा कारें बेची। फेस्टिव सीजन को देखते हुए एमजी ने हेक्टर, हेक्टर प्लस और जेडएस ईवी की कीमत भी घटाई है।

यह भी पढ़ें: नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट के इंजन से जुड़ी जानकारी आई सामने, अगले साल तक होगी लॉन्च

जहां स्कोडा और फोक्सवैगन की सालाना बिक्री और मासिक बिक्री में बढ़ोतरी हुई है तो वहीं दोनों ब्रांड्स को 5000 यूनिट्स से ज्यादा बिक्री के आंकड़े प्राप्त नहीं हुए हैं। स्कोडा की बात करें तो कंपनी की सालाना बिक्री 34.7 प्रतिशत तक बढ़ी है।

Share via

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
न्यू वैरिएंट
Rs.8.25 - 13.99 लाख*
फेसलिफ्ट
Rs.46.89 - 48.69 लाख*
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत