महिंद्रा थार रॉक्स: कल उठेगा प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा, 15 अगस्त को होगी लॉन्च
थार रॉक्स की कीमत 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है
-
महिंद्रा थार रॉक्स को महिंद्रा के एसयूवी लाइनअप में थार 3-डोर मॉडल के ऊपर पोजिशन किया जाएगा।
-
एक्सटीरियर हाइलाइट्स में 6-स्लेट ग्रिल, एलईडी हेडलाइट, और टेल लाइट, और सी-शेप एलईडी डीआरएल मिलेगी।
-
केबिन में ड्यूल-टोन थीम और व्हाइट लेदरेट सीटें मिलेगी।
-
इसमें ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, और एडीएएस जैसे फीचर दिए जाएंगे।
-
इसे थार 3-डोर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन में पेश किया जा सकता है।
महिंद्रा थार रॉक्स भारत में 15 अगस्त 2024 को लॉन्च होगी। हमें पता चला है कि कंपनी इसकी प्राइस की घोषणा करने से पहले कल इसके प्रोडक्शन वर्जन से पर्दा उठाएगी। अभी तक हमनें इसे कुछ टीजर इमेज और वीडियो में देखा है, जिससे इसके फीचर की जानकारियां मिली है। यहां देखिए नई महिंद्रा एसयूवी कार में क्या कुछ खास मिलेगाः
डिजाइन
थार रॉक्स की फोटो और वीडियो से डिजाइन की कई जानकारी सामने आ चुकी है, जिनके अनुसार थार रॉक्स में 6-स्लेट ग्रिल दी जाएगी, जबकि थार 3-डोर में 7-स्लेट ग्रिल दी गई है। इसके अलावा अन्य एक्सटीरियर हाइलाइट्स में सी-शेप एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट, ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, और एलईडी टेल लाइट में सी-शेप इनटर्नल एलिमेंट्स शामिल है।
इसके केबिन में ड्यूल-टोन थीम के साथ व्हाइट लेदरेट सीटें और अपहोल्स्ट्री दी जाएगी। इसके डैशबार्ड पर ब्लैक लेदरेट पेडिंग, कॉन्ट्रास्ट कॉपर स्टिचिंग के साथ मिलेगी।
फीचर और सेफ्टी
महिंद्रा ने कंफर्म किया है कि थार रॉक्स में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, और ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले (शायद दोनों 10.25-इंच यूनिट) मिलेगी। इसके अलावा इसमें पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं।
इसमें सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (शायद स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), 360 डिग्री कैमरा, और कुछ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 5 डोर महिंद्रा थार रॉक्स का नया टीजर हुआ जारी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें मिलना हुई कंफर्म
संभावित इंजन और ट्रांसमिशन
महिंद्रा थार रॉक्स के इंजन से जुड़ी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, हालांकि माना जा रहा है कि इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प मिल सकता है। थार रॉक्स में मौजूदा 3-डोर थार वाले 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन की चॉइस मिल सकती है, हालांकि बड़ी थार में इन इंजन को ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ दिया जा सकता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। महिन्द्रा थार रॉक्स को रियर-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन में पेश किया जा सकता है।
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका सीधा मुकाबला फोर्स गुरखा 5-डोर से रहेगा, इसके अलावा इसे मारुति जिम्नी से बड़ी कार के तौर पर भी चुना जा सकेगा।
यह भी देखेंः महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस
सोनू
- 416 व्यूज़