Login or Register for best CarDekho experience
Login

ये हैं भारत की सबसे सुरक्षित टॉप 7 कारः ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में मिल चुकी है 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, आप भी डालिए एक नजर

संशोधित: अक्टूबर 17, 2023 07:14 pm | सोनू | टाटा हैरियर

टाटा, फोक्सवैगन, स्कोडा, हुंडई और महिंद्रा ने ग्राहकों में कार सेफ्टी के प्रति जागरुकता को देखते हुए अपने आप को इसमें प्रभावी बनाया है। इसलिए ग्लोबल एनकैप के अपडेटेड प्रोटोकॉल्स के तहत इन कंपनियों की लेटेस्ट कारें फुल 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग लेकर आई है। हाल ही में टाटा हैरियर और टाटा सफारी को भी ग्लोबल एनकैप से क्रैश टेस्ट रेटिंग दी गई है और हमनें यहां ऐसी 7 कारों की एक लिस्ट तैयार की है जो अपनी सेफ्टी रेटिंग के दम पर बनी है भारत की सबसे सुरक्षित कारें।

A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)

2023 टाटा हैरियर/सफारी

टाटा हैरियर कीमत: 15.49 लाख रुपये से शुरू

2023 टाटा सफारी कीमत: 16.19 लाख रुपये से शुरू

वयस्क पैसेंजर प्रोटेक्शन कैटेगरी स्कोर

33.05/34 (5-स्टार)

चाइल्ड प्रोटेक्शन कैटेगरी स्कोर

45/49 (5-स्टार)

बॉडीशेल इंटीग्रिटी

स्टेबल

ग्लोबल एनकैप के अनुसार 2023 टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट सबसे सेफ मेड इन इंडिया कारें हैं। दोनों को ना केवल वयस्क और बच्चों की सेफ्टी के मोर्चे पर 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है, बल्कि इस लिस्ट में शामिल दूसरे मॉडल्स के मुकाबले इन्हें सबसे ज्यादा स्कोर भी मिला है। इसके अलावा दोनों एसयूवी कारों की बॉडी को स्थिर बताया गया है और दोनों ही एसयूवी आगे किसी चीज से टकराने के बाद उसे सहन करने में सक्षम भी पाई गई है।

दोनों एसयूवी कारों में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। वहीं इनके टॉप वेरिएंट्स में हिल असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है।

फोक्सवैगन वर्टस/ स्कोडा स्लाविया

फोक्सवैगन वर्टस कीमत : 11.48 लाख रुपये से 19.29 लाख रुपये

स्कोडा स्लाविया कीमत : 10.89 लाख रुपये से 19.12 लाख रुपये

वयस्क पैसेंजर प्रोटेक्शन कैटेगरी स्कोर

29.71/34 (5-स्टार)

चाइल्ड प्रोटेक्शन कैटेगरी स्कोर

42/49 (5- स्टार )

बॉडीशेल इंटीग्रिटी

स्टेबल

फोक्सवैगन वर्टस और स्कोडा स्लाविया को भारत की सबसे सुरक्षित मेड इन इंडिया सेडान कारों का दर्जा दिया जा सकता है। ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में इन दोनों कारों को वयस्क और चाइल्ड सेफ्टी प्रोटेक्शन के मामले में फुल 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है। यह दोनों ही सेडान कारें कंपनी के एमक्यूबी ए0 इन प्लेटफार्म पर बेस्ड है जिसे खासकर भारत के लिए तैयार किया गया है। इन दोनों ही कारों की बॉडीशेल इंटीग्रिटी 'स्थिर' बताई गई है।

वर्टस और स्लाविया सेडान कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल होल्ड असिस्ट, सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर, और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं।

वर्टस सेडान ने ना केवल ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में अपने सेफ्टी लेवल को दर्शाया है, बल्कि इस मेड-इन इंडिया सेडान कार को लैटिन एनकैप क्रैश टेस्ट में भी 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है।

फोक्सवैगन टाइगन/स्कोडा कुशाक

फोक्सवैगन टाइगन कीमत : 11.62 लाख रुपये से 19.76 लाख रुपये

स्कोडा कुशाक कीमत : 10.89 लाख रुपये से 20.01 लाख रुपये

वयस्क पैसेंजर प्रोटेक्शन कैटेगरी स्कोर

29.64/34 (5-स्टार)

चाइल्ड प्रोटेक्शन कैटेगरी स्कोर

42/49 (5- स्टार)

बॉडीशेल इंटीग्रिटी

स्टेबल

फोक्सवैगन-स्कोडा की इन दोनों एसयूवी कारों को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में वयस्क पैसेंजर और चाइल्ड सेफ्टी प्रोटेक्शन के मामले में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। हालांकि, इनका वयस्क पैसेंजर प्रोटेक्शन स्कोर सेडान कारों के मुकाबले कम रहा है। सेडान कारों की तरह इन दोनों एसयूवी कारों को भी कंपनी के एमक्यूबी ए0 इन प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

इन दोनों कारों में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), एबीएस के साथ ईबीडी, सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर, और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

हुंडई वरना

प्राइसः 10.90 लाख रुपये से 17.38 लाख रुपये

वयस्क पैसेंजर प्रोटेक्शन कैटेगरी स्कोर

28.18/34 (5-स्टार)

चाइल्ड प्रोटेक्शन कैटेगरी स्कोर

42/49 (5-स्टार)

बॉडीशेल इंटीग्रिटी

अनस्टेबल

हुंडई वरना कंपनी की पहली मेड इन इंडिया कार है जिसे ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में बच्चों और वयस्क दोनों की सुरक्षा के लिए 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। हालांकि क्रैश टेस्ट में इसकी बॉडीशेल इंटीग्रिटी और फुटवेल एरिया को अनस्टेबल पाया गया है, जिसका मतलब ये है कि यह कार आगे से टक्कर का सामना करने में समर्थ नहीं है।

सुरक्षा के लिए इस कार में छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ईबीडी के साथ एबीएस और सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। वरना के टॉप मॉडल में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ब्लाइंड स्पोट अलर्ट और लैन असिस्ट जैसे फीचर मिलते हैं।

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कम सेफ्टी फीचर के बावजूद वर्टस/स्लाविया को पैसेंजर प्रोटेक्शन के लिए अच्छा स्कोर मिला है और वरना के मुकाबले इनकी बॉडीशेल इंटीग्रिटी को स्टेबल बताया गया है। हमनें वरना, वर्टस और स्लाविया के क्रैश टेस्ट रिजल्ट का कंपेरिजन भी किया है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन

प्राइसः 13.26 लाख रुपये से 24.54 लाख रुपये

वयस्क पैसेंजर प्रोटेक्शन कैटेगरी स्कोर

29.25/34 (5-स्टार)

चाइल्ड प्रोटेक्शन कैटेगरी स्कोर

28.93/49 (3-स्टार)

बॉडीशेल इंटीग्रिटी

स्टेबल

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में वयस्क पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई, जबकि बच्चों की सुरक्षा के लिए इसे 3 स्टार रेटिंग मिली। इसकी बॉडी शेल इंटीग्रिटी और फुटवेल एरिया को स्टेबल पाया गया था।

इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, हिल असिस्ट के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

इन कारों को ग्लोबल एनकैप ने टेस्ट किया था अब जल्द ही भारत एनकैप भी कई मास मार्केट इंडियन कारों का क्रैश टेस्ट करेगी। भारत की इन सबसे सुरक्षित टॉप 7 कार में से आप कौनसी लेना चाहेंगे, हमें कमेंट सेक्शन में बताएं।

Share via

टाटा हैरियर पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

स्कोडा स्लाविया

पेट्रोल20.32 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

हुंडई वरना

पेट्रोल18.6 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

टाटा सफारी

डीजल14.1 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

फॉक्सवेगन वर्टस

पेट्रोल19.62 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

टाटा हैरियर

डीजल16.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन

पेट्रोल12.17 किमी/लीटर
डीजल15.42 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.2.84 - 3.12 करोड़*
न्यू वैरिएंट
फेसलिफ्ट
Rs.1.03 करोड़*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.11 - 20.50 लाख*
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत