• English
  • Login / Register

15 लाख रुपये के बजट में लेना चाहते हैं टर्बो पेट्रोल इंजन वाली कार तो ये हैं 10 बेस्ट ऑप्शन

संशोधित: मार्च 30, 2023 12:36 pm | सोनू | हुंडई वेन्यू एन लाइन

  • 805 Views
  • Write a कमेंट

Top 10 Turbo Petrol cars Under Rs 15 Lakh

इन दिनों मास मार्केट कारों में भी टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने लगे हैं। टर्बो पेट्रोल इंजन वाली कारें ना केवल ड्राइविंग एक्सपीरियंस बेहतर बनाती है बल्कि इनका माइलेज भी काफी अच्छा होता है। मौजूदा समय में 15 लाख रुपये के बजट में कई टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन वाली कारें उपलब्ध हैं, जिनका पावर आउटपुट 100पीएस से ज्यादा है।

यहां हमने इस बजट में आने वाली टॉप 10 टर्बो पेट्रोल कारों की लिस्ट तैयार की है, जिस पर आप भी डालिए एक नज़रः

महिंद्रा एक्सयूवी 700

बेस्ट वेरिएंट

एमएक्स

कीमत

13.95 लाख रुपये

इंजन

2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

200पीएस

टॉर्क

380एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी

माइलेज

-

इस लिस्ट में सबसे सस्ता और बेहतर एंट्री लेवल ऑप्शन एक्सयूवी 700 है। हालांकि इसमें ज्यादा प्रीमियम फीचर तो नहीं दिए गए हैं, लेकिन इस मिड-साइज एसयूवी में आपको स्पेस जरूर अच्छा मिलेगा। हमारे रोड टेस्ट में इस कार ने 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड को 9.48 सेकंड में पकड़ लिया। इसमें 200पीएस पावर वाले 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के अलावा 185पीएस 2.2-लीटर डीजल इंजन का विकल्प भी दिया गया है। इस इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। एक्सयूवी 700 के टॉप मॉडल की कीमत 25.48 लाख रुपये तक जाती है जिसमें ऑल-व्हील-ड्राइव और एडीएएस फीचर भी दिए गए हैं।

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन

बेस्ट वेरिएंट

जेड4 ई

कीमत

14.74 लाख रुपये

इंजन

2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

203पीएस

टॉर्क

380एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी

माइलेज (टेस्टेड)

11.72किलोमीटर प्रति लीटर (औसत)

स्कॉर्पियो एन में एक्सयूवी700 वाला ही 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस एसयूवी में 7 सीटर लेआउट स्टैंडर्ड मिलता है, जिससे ये काफी प्रैक्टिकल कार साबित होती है। 15 लाख रुपये के बजट में इसका केवल बेस मॉडल से ऊपर वाला वेरिएंट आता है जिसमें केवल मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, वहीं 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाले मॉडल के लिए 1.5 लाख रुपये अतिरिक्त खर्च करने होते हैं। स्कॉर्पियो एन पेट्रोल एटी ने हमारे टेस्ट में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड को 10.16 सेकंड में पकड़ लिया था। इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन का विकल्प भी दिया गया है जो दो पावर ट्यूनिंग में आता है। इसकी कीमत 12.74 लाख रुपये से 24.05 लाख रुपये के बीच है।

हुंडई वरना 2023

Hyundai Verna

बेस्ट वेरिएंट

एसएक्स टर्बो एमटी

कीमत

14.84 लाख रुपये

इंजन

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

160पीएस

टॉर्क

253एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी

सर्टिफाइड माइलेज

20किलोमीटर प्रति लीटर

नई हुंडई वरना में एसएक्स मैनुअल से टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है और केवल ये ही मॉडल इस बजट में आता है। इसमें 160पीएस 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। इसका सर्टिफाइड माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर है। वरना टर्बो को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 8.1 सेकंड लगते हैं। इसमें 115पीएस 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी दिया गया है। इसकी कीमत 10.90 लाख रुपये से 17.38 लाख रुपये के बीच है।

फोक्सवैगन वर्टस/टाइगन

बेस्ट वेरिएंट

वर्टस - टॉपलाइन / टाइगन - हाइलाइन एटी

कीमत

14.70 लाख रुपये / 14.96 लाख रुपये

इंजन

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

115पीएस

टॉर्क

178एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी

सर्टिफाइड माइलेज

19.4किलोमीटर प्रति लीटर / 18.12किलोमीटर प्रति लीटर

टाइगन और वर्टस दोनों में केवल टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, ऐसे में आप 15 लाख रुपये के बजट में जो भी वेरिएंट लेंगे उसमें टर्बो पेट्रोल इंजन ही मिलेगा। हालांकि इस बजट में इनमें केवल 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ही मिलेगा। इस बजट में टाइगन का बेस्ट मॉडल मिड वेरिएंट हाइलाइन एटी है, जबकि वर्टस का टॉप मॉडल बेस्ट ऑप्शन है। सेडान कार को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 10.66 सेकंड लगते है। इनके टॉप लाइन मॉडल्स में 150पीएस 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प भी रखा गया है, जिसके साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

स्कोडा स्लाविया/कुशाक

बेस्ट वेरिएंट

एम्बिशन एमटी

कीमत

14.94 लाख रुपये (स्लाविया) / 14.99 लाख रुपये (कुशाक)

इंजन

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

150पीएस

टॉर्क

250एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी

माइलेज (टेस्टेड)

15.85किलोमीटर प्रति लीटर (औसत)

स्कोडा ने हाल ही में स्लाविया और कुशाक को अपडेट दिया है। इन दोनों कारों में अब 150पीएस 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल किया गया है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इस इंजन वाले मिड वेरिएंट एम्बिशन की कीमत 15 लाख रुपये से कम है। स्लाविया 1.5-लीटर टर्बो को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में नौ सेकंड लगते हैं। 

इसी बजट में अगर आप ऑटोमेटिक मॉडल चाहते हैं तो फिर एम्बिशन 1-लीटर एटी और ज्यादा फीचर के लिए टॉप वेरिएंट स्टाइल 1-लीटर एमटी ले सकते हैं। स्कोडा स्लाविया की कीमत 11.29 लाख रुपये से 18.40 लाख रुपये और कुशाक की प्राइस 11.59 लाख रुपये से 19.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

महिंद्रा थार

बेस्ट वेरिएंट

एलएक्स पी एमटी हार्ड टॉप

कीमत

14.28 लाख रुपये

इंजन

2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

150पीएस

टॉर्क

320एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी

माइलेज (टेस्टेड)

10.98किलोमीटर प्रति लीटर (औसत)

ऑफ रोडिंग के शौकीनों को भले ही पेट्रोल इंजन वाली एसयूवी पसंद ना आए, मगर इस कार को एक लाइफस्टाइल एसयूवी के तौर पर काफी पसंद किया जाता है। इस कीमत पर 4 डब्ल्यूडी थार एक फीचर लोडेड कार के तौर पर उपलब्ध है। आप चाहें तो इसका रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट भी चुन सकते हैं जिसमें पेट्रोल ऑटोमैटिक का कॉम्बिनेशन दिया गया है। बता दें कि महिंद्रा थार के एलएक्स पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 10.21 सेकंड्स का समय लगता है। इस एसयूवी में 130 पीएस की पावर देने वाले 2.2 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है जबकि इसके रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट में 117 पीएस की पावर देने वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। महिंद्रा थार कार की कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 16.49 लाख रुपये के बीच है।

हुंडई वेन्यू एन लाइन

Hyundai Venue N Line Review

बेस्ट वेरिएंट

एन8 डीसीटी ड्यूल टोन

कीमत

13.74 लाख रुपये

इंजन

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

120पीएस

टॉर्क

172एनएम

गियरबॉक्स

7-स्पीड डीसीटी

माइलेज

-

इस बजट में हुंडई वेन्यू एन लाइन भी उपलब्ध है। इसमें 120 पीएस की पावर देने वाला 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स आता है। चूंकि ये एन लाइन वेरिएंट है, इसलिए इसमें अलग तरह से ट्यून किए गए सस्पेंशन और स्टीयरिंग दिए गए हैं जो स्पोर्टी राइड और हैंडलिंग देते हैं। हुंडई वेन्यू एन लाइन की कीमत 12.60 लाख रुपये से लेकर 13.74 लाख रुपये के बीच है।

टाटा नेक्सन

बेस्ट वेरिएंट

एक्सजेडए प्लस रेड डार्क एएमटी

कीमत

13 लाख रुपये

इंजन

1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

120पीएस

टॉर्क

170एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एएमटी

सर्टिफाइड माइलेज

17.1किलोमीटर प्रति लीटर

टाटा नेक्सन के सभी वेरिएंट्स में टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। इस बजट में आप नेक्सन का टॉप वेरिएंट और लिमिटेड रेड डार्क एडिशन ले सकते हैं, जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। ये 120 पीएस पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड 13.33 सेकंड में हासिल कर लेता है। इसके अलावा इसमें 110 पीएस की पावर देने वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है जिसके साथ एएमटी और मैनुअल गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। टाटा नेक्सन कार की कीमत 7.80 लाख रुपये से लेकर 14.35 लाख रुपये के बीच है।

हुंडई आई20 एन लाइन

toyota glanza vs hyundai i20 n line vs tata altroz

बेस्ट वेरिएंट

एन8 डीसीटी

कीमत

12.27 लाख रुपये

इंजन

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

120पीएस

टॉर्क

172एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड आईएमटी / 7-स्पीड डीसीटी

सर्टिफाइड माइलेज

20किलोमीटर प्रति लीटर / 20.25किलोमीटर प्रति लीटर

अगर आपको हैचबैक कारें पसंद है तो इस बजट में फुल फीचर लोडेड आई20 एन लाइन उपलब्ध है, जिसके साथ एसेसरीज भी दी जा रही है। इस स्पोर्टी हैचबैक में स्पोर्टी ड्राइविंग के लिए स्टिफ सस्पेंशन दिए गए हैं। साथ ही इसका एग्जॉस्ट नोट भी काफी कमाल का है। मैनुअल गियरबॉक्स के तौर पर इसमें आईएमटी दिया गया है। इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 11.21 सेकंड का समय लगता है जबकि रेगुलर आई20 टर्बो डीसीटी 10.88 सेकंड में ये स्पीड पकड़ लेती है। हुंडई आई20 एन लाइन की कीमत 10.16 लाख रुपये से लेकर 12.27 लाख रुपये के बीच है।

महिंद्रा एक्सयूवी300 टर्बोस्पोर्ट

Mahindra XUV300

बेस्ट वेरिएंट

डब्ल्यू8 (ओ) टर्बोस्पोर्ट

कीमत

12.90 लाख रुपये

इंजन

1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

130पीएस

टॉर्क

250एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी

सर्टिफाइड माइलेज

-

एक्सयूवी300 में 110 पीएस की पावर देने वाला 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं इसके टर्बो स्पोर्ट वेरिएंट्स में ज्यादा पावरफुल 130 पीएस इंजन दिया गया है। इस बजट में इसके टर्बो इंजन वाले सभी वेरिएंट को चुना जा सकता है, लेकिन फन-टू ड्राइव के लिए इसका स्पोर्ट स्पोर्ट वेरिएंट ज्यादा सही है। इस एसयूवी कार की कीमत 8.41 लाख रुपये से लेकर 14.07 लाख रुपये के बीच है।

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

Top 10 Turbo Petrol cars Under Rs 15 Lakh

इन दिनों मास मार्केट कारों में भी टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने लगे हैं। टर्बो पेट्रोल इंजन वाली कारें ना केवल ड्राइविंग एक्सपीरियंस बेहतर बनाती है बल्कि इनका माइलेज भी काफी अच्छा होता है। मौजूदा समय में 15 लाख रुपये के बजट में कई टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन वाली कारें उपलब्ध हैं, जिनका पावर आउटपुट 100पीएस से ज्यादा है।

यहां हमने इस बजट में आने वाली टॉप 10 टर्बो पेट्रोल कारों की लिस्ट तैयार की है, जिस पर आप भी डालिए एक नज़रः

महिंद्रा एक्सयूवी 700

बेस्ट वेरिएंट

एमएक्स

कीमत

13.95 लाख रुपये

इंजन

2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

200पीएस

टॉर्क

380एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी

माइलेज

-

इस लिस्ट में सबसे सस्ता और बेहतर एंट्री लेवल ऑप्शन एक्सयूवी 700 है। हालांकि इसमें ज्यादा प्रीमियम फीचर तो नहीं दिए गए हैं, लेकिन इस मिड-साइज एसयूवी में आपको स्पेस जरूर अच्छा मिलेगा। हमारे रोड टेस्ट में इस कार ने 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड को 9.48 सेकंड में पकड़ लिया। इसमें 200पीएस पावर वाले 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के अलावा 185पीएस 2.2-लीटर डीजल इंजन का विकल्प भी दिया गया है। इस इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। एक्सयूवी 700 के टॉप मॉडल की कीमत 25.48 लाख रुपये तक जाती है जिसमें ऑल-व्हील-ड्राइव और एडीएएस फीचर भी दिए गए हैं।

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन

बेस्ट वेरिएंट

जेड4 ई

कीमत

14.74 लाख रुपये

इंजन

2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

203पीएस

टॉर्क

380एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी

माइलेज (टेस्टेड)

11.72किलोमीटर प्रति लीटर (औसत)

स्कॉर्पियो एन में एक्सयूवी700 वाला ही 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस एसयूवी में 7 सीटर लेआउट स्टैंडर्ड मिलता है, जिससे ये काफी प्रैक्टिकल कार साबित होती है। 15 लाख रुपये के बजट में इसका केवल बेस मॉडल से ऊपर वाला वेरिएंट आता है जिसमें केवल मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, वहीं 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाले मॉडल के लिए 1.5 लाख रुपये अतिरिक्त खर्च करने होते हैं। स्कॉर्पियो एन पेट्रोल एटी ने हमारे टेस्ट में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड को 10.16 सेकंड में पकड़ लिया था। इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन का विकल्प भी दिया गया है जो दो पावर ट्यूनिंग में आता है। इसकी कीमत 12.74 लाख रुपये से 24.05 लाख रुपये के बीच है।

हुंडई वरना 2023

Hyundai Verna

बेस्ट वेरिएंट

एसएक्स टर्बो एमटी

कीमत

14.84 लाख रुपये

इंजन

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

160पीएस

टॉर्क

253एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी

सर्टिफाइड माइलेज

20किलोमीटर प्रति लीटर

नई हुंडई वरना में एसएक्स मैनुअल से टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है और केवल ये ही मॉडल इस बजट में आता है। इसमें 160पीएस 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। इसका सर्टिफाइड माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर है। वरना टर्बो को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 8.1 सेकंड लगते हैं। इसमें 115पीएस 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी दिया गया है। इसकी कीमत 10.90 लाख रुपये से 17.38 लाख रुपये के बीच है।

फोक्सवैगन वर्टस/टाइगन

बेस्ट वेरिएंट

वर्टस - टॉपलाइन / टाइगन - हाइलाइन एटी

कीमत

14.70 लाख रुपये / 14.96 लाख रुपये

इंजन

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

115पीएस

टॉर्क

178एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी

सर्टिफाइड माइलेज

19.4किलोमीटर प्रति लीटर / 18.12किलोमीटर प्रति लीटर

टाइगन और वर्टस दोनों में केवल टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, ऐसे में आप 15 लाख रुपये के बजट में जो भी वेरिएंट लेंगे उसमें टर्बो पेट्रोल इंजन ही मिलेगा। हालांकि इस बजट में इनमें केवल 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ही मिलेगा। इस बजट में टाइगन का बेस्ट मॉडल मिड वेरिएंट हाइलाइन एटी है, जबकि वर्टस का टॉप मॉडल बेस्ट ऑप्शन है। सेडान कार को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 10.66 सेकंड लगते है। इनके टॉप लाइन मॉडल्स में 150पीएस 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प भी रखा गया है, जिसके साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

स्कोडा स्लाविया/कुशाक

बेस्ट वेरिएंट

एम्बिशन एमटी

कीमत

14.94 लाख रुपये (स्लाविया) / 14.99 लाख रुपये (कुशाक)

इंजन

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

150पीएस

टॉर्क

250एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी

माइलेज (टेस्टेड)

15.85किलोमीटर प्रति लीटर (औसत)

स्कोडा ने हाल ही में स्लाविया और कुशाक को अपडेट दिया है। इन दोनों कारों में अब 150पीएस 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल किया गया है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इस इंजन वाले मिड वेरिएंट एम्बिशन की कीमत 15 लाख रुपये से कम है। स्लाविया 1.5-लीटर टर्बो को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में नौ सेकंड लगते हैं। 

इसी बजट में अगर आप ऑटोमेटिक मॉडल चाहते हैं तो फिर एम्बिशन 1-लीटर एटी और ज्यादा फीचर के लिए टॉप वेरिएंट स्टाइल 1-लीटर एमटी ले सकते हैं। स्कोडा स्लाविया की कीमत 11.29 लाख रुपये से 18.40 लाख रुपये और कुशाक की प्राइस 11.59 लाख रुपये से 19.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

महिंद्रा थार

बेस्ट वेरिएंट

एलएक्स पी एमटी हार्ड टॉप

कीमत

14.28 लाख रुपये

इंजन

2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

150पीएस

टॉर्क

320एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी

माइलेज (टेस्टेड)

10.98किलोमीटर प्रति लीटर (औसत)

ऑफ रोडिंग के शौकीनों को भले ही पेट्रोल इंजन वाली एसयूवी पसंद ना आए, मगर इस कार को एक लाइफस्टाइल एसयूवी के तौर पर काफी पसंद किया जाता है। इस कीमत पर 4 डब्ल्यूडी थार एक फीचर लोडेड कार के तौर पर उपलब्ध है। आप चाहें तो इसका रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट भी चुन सकते हैं जिसमें पेट्रोल ऑटोमैटिक का कॉम्बिनेशन दिया गया है। बता दें कि महिंद्रा थार के एलएक्स पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 10.21 सेकंड्स का समय लगता है। इस एसयूवी में 130 पीएस की पावर देने वाले 2.2 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है जबकि इसके रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट में 117 पीएस की पावर देने वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। महिंद्रा थार कार की कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 16.49 लाख रुपये के बीच है।

हुंडई वेन्यू एन लाइन

Hyundai Venue N Line Review

बेस्ट वेरिएंट

एन8 डीसीटी ड्यूल टोन

कीमत

13.74 लाख रुपये

इंजन

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

120पीएस

टॉर्क

172एनएम

गियरबॉक्स

7-स्पीड डीसीटी

माइलेज

-

इस बजट में हुंडई वेन्यू एन लाइन भी उपलब्ध है। इसमें 120 पीएस की पावर देने वाला 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स आता है। चूंकि ये एन लाइन वेरिएंट है, इसलिए इसमें अलग तरह से ट्यून किए गए सस्पेंशन और स्टीयरिंग दिए गए हैं जो स्पोर्टी राइड और हैंडलिंग देते हैं। हुंडई वेन्यू एन लाइन की कीमत 12.60 लाख रुपये से लेकर 13.74 लाख रुपये के बीच है।

टाटा नेक्सन

बेस्ट वेरिएंट

एक्सजेडए प्लस रेड डार्क एएमटी

कीमत

13 लाख रुपये

इंजन

1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

120पीएस

टॉर्क

170एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एएमटी

सर्टिफाइड माइलेज

17.1किलोमीटर प्रति लीटर

टाटा नेक्सन के सभी वेरिएंट्स में टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। इस बजट में आप नेक्सन का टॉप वेरिएंट और लिमिटेड रेड डार्क एडिशन ले सकते हैं, जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। ये 120 पीएस पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड 13.33 सेकंड में हासिल कर लेता है। इसके अलावा इसमें 110 पीएस की पावर देने वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है जिसके साथ एएमटी और मैनुअल गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। टाटा नेक्सन कार की कीमत 7.80 लाख रुपये से लेकर 14.35 लाख रुपये के बीच है।

हुंडई आई20 एन लाइन

toyota glanza vs hyundai i20 n line vs tata altroz

बेस्ट वेरिएंट

एन8 डीसीटी

कीमत

12.27 लाख रुपये

इंजन

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

120पीएस

टॉर्क

172एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड आईएमटी / 7-स्पीड डीसीटी

सर्टिफाइड माइलेज

20किलोमीटर प्रति लीटर / 20.25किलोमीटर प्रति लीटर

अगर आपको हैचबैक कारें पसंद है तो इस बजट में फुल फीचर लोडेड आई20 एन लाइन उपलब्ध है, जिसके साथ एसेसरीज भी दी जा रही है। इस स्पोर्टी हैचबैक में स्पोर्टी ड्राइविंग के लिए स्टिफ सस्पेंशन दिए गए हैं। साथ ही इसका एग्जॉस्ट नोट भी काफी कमाल का है। मैनुअल गियरबॉक्स के तौर पर इसमें आईएमटी दिया गया है। इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 11.21 सेकंड का समय लगता है जबकि रेगुलर आई20 टर्बो डीसीटी 10.88 सेकंड में ये स्पीड पकड़ लेती है। हुंडई आई20 एन लाइन की कीमत 10.16 लाख रुपये से लेकर 12.27 लाख रुपये के बीच है।

महिंद्रा एक्सयूवी300 टर्बोस्पोर्ट

Mahindra XUV300

बेस्ट वेरिएंट

डब्ल्यू8 (ओ) टर्बोस्पोर्ट

कीमत

12.90 लाख रुपये

इंजन

1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

130पीएस

टॉर्क

250एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी

सर्टिफाइड माइलेज

-

एक्सयूवी300 में 110 पीएस की पावर देने वाला 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं इसके टर्बो स्पोर्ट वेरिएंट्स में ज्यादा पावरफुल 130 पीएस इंजन दिया गया है। इस बजट में इसके टर्बो इंजन वाले सभी वेरिएंट को चुना जा सकता है, लेकिन फन-टू ड्राइव के लिए इसका स्पोर्ट स्पोर्ट वेरिएंट ज्यादा सही है। इस एसयूवी कार की कीमत 8.41 लाख रुपये से लेकर 14.07 लाख रुपये के बीच है।

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

was this article helpful ?

हुंडई वेन्यू एन लाइन पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience