हुंडई क्रेटा से लेकर टोयोटा फॉर्च्यूनर तक, भारत के मुकाबले नेपाल में इन 5 एसयूवी कारों की कीमत जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
प्रकाशित: जून 26, 2023 07:09 pm । भानु । हुंडई क्रेटा 2020-2024
- 1.1K Views
- Write a कमेंट
नेपाल हमारा पर्वतीय पड़ोसी देश है जो कि इंटरनेशनल कारमेकर्स और कुछ इंडियन ब्रांड्स के लिए काफी अच्छा मार्केट है। जो कारमेकर्स भारत और नेपाल दोनों में काम करते हैं उनका दोनों ही देशों में एक जैसा कार लाइनअप है मगर जब बात कीमत की आती है तो इनमें एक बहुत बड़े अंतर को देखा जा सकता है। ये प्राइस गैप इतना बड़ा है कि भारत में कुछ पॉपुलर कारों की नेपाल में कीमत तीन गुना ज्यादा है। इंपोर्ट टैरिफ्स के चलते कितना बड़ा है ये प्राइस गैप, आगे देखिए इसके कुछ उदाहरणः
हुंडई क्रेटा
भारत में कीमत |
नेपाल में कीमत |
कीमत कन्वर्ट करने के बाद |
10.87 लाख रुपये से लेकर 19.20 लाख रुपये |
49.96 लाख रुपये से लेकर 78.96 लाख रुपये |
31.23 लाख रुपये से लेकर 49.36 लाख रुपये |
2015 में हुंडई क्रेटा को नेपाल में लॉन्च किया गया था और ये भारत के मुकाबले वहां 2.5 गुना महंगी है। भारत की ही तरह नेपाल में भी इस कार में समान ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए है। बता दें कि इस एसयूवी में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस के साथ 116 पीएस पावरफुल 1.5 लीटर डीजल इंजन और 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस के साथ 115 पीएस पावरफुल 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस दी गई है।
मारुति ग्रैंड विटारा
भारत में कीमत |
नेपाल में कीमत |
कीमत कन्वर्ट करने के बाद |
10.70 लाख रुपये से लेकर 19.79 लाख रुपये |
63.99 लाख रुपये से लेकर 88.29 लाख रुपये |
40 लाख रुपये से लेकर 55.13 लाख रुपये |
पिछले साल सितंबर में मारुति ग्रैंड विटारा को भारत में लॉन्च किया गया था जिसके बाद मार्च 2023 में इस स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कॉम्पैक्ट एसयूवी को सुजुकी ग्रैंड विटारा के नाम से नेपाल में लॉन्च किया गया। जैसा कि उपर दी गई टेबल में देखा जा सकता है मारुति के इस मॉडल के टॉप वेरिएंट की कीमत भारत में इसकी कीमत से तीन गुना ज्यादा है।
बता दें कि भारत ही की तरफ नेपाल में भी इसमें पेट्रोल और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के ऑप्शंस दिए गए हैं। इसकी वेरिएंट लिस्ट भी समान है और वेरिएंट अनुसार फीचर्स भी एक जैसे दिए गए हैं।
टाटा सफारी
भारत में कीमत |
नेपाल में कीमत |
कीमत कन्वर्ट करने के बाद |
15.65 लाख रुपये से लेकर 25.02 लाख रुपये |
92.49 लाख रुपये से लेकर 1.09 करोड़ नेपाली रुपये |
57.74 लाख रुपये से लेकर 68.04 लाख रुपये |
टाटा टिगॉर ईवी और पंच को छोड़कर नेपाल में टाटा की लगभग सभी कार मौजूद है। भारत में 2021 में लॉन्च होने के 6 महीने बाद ही इसे नेपाल में लॉन्च कर दिया गया। नेपाल में टाटा सफारी की कीमत 1 करोड़ नेपाली रुपयों के करीब ही पहुंचती है और भारतीय मुद्रा में तब्दील करने के बाद इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 70 लाख भारतीय रुपये तक जाती है।
भारत ही की तरह नेपाल में भी सफारी 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस के साथ 2 लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध है और इसका पावर एवं टॉर्क आउटपुट क्रमशः 170 पीएस और 350 एनएम है। हालांकि वहां कंपनी ने इसके डार्क, रेड डार्क और एडवेंचर तरह के स्पेशल एडिशन नहीं उतारे हैं।
यह भी पढ़ेंः नई टाटा सफारी के केबिन की तस्वीरें हुई लीक, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास
हुंडई ट्यूसॉन
भारत में कीमत |
नेपाल में कीमत |
कीमत कन्वर्ट करने के बाद |
28.63 लाख रुपये से लेकर 35.46 लाख रुपये |
1.08 करोड़ नेपाली रुपयों से लेकर 1.63 करोड़ नेपाली रुपये |
67.50 लाख रुपये से लेकर 1.02 करोड़ रुपये |
भारत से अलग हुंडई की का नेपाल में काफी प्रीमियम एसयूवी लाइनअप मौजूद है। वहां ट्यूसॉन के तौर पर इस कारमेकर की वहां कीमत काफी ज्यादा है। भारत में इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 35.46 लाख रुपये है जबकि नेपाल में इसकी कीमत 1.02 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ेंः हुंडई एक्सटर का प्रोडक्शन हुआ शुरू, 10 जुलाई को होगी लॉन्च
भारत की तरह नेपाल में भी इसमें 156 पीएस की पावर और 192 एनएम का टॉर्क देने वाले पेट्रोल इंजन और 186 पीएस की पावर और 416 एनएम का टॉर्क देने वाले डीजल इंजन की चॉइस दी गई है। हालांकि नेपाल में ये 180 पीएस की पावर और 265 एनएम का टॉर्क देने वाले 1.6 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में भी उपलब्ध है जिसका ऑप्शन इस एसयूवी के साथ भारत में नहीं दिया गया है। इसके अलावा यहां इसमें पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स की चॉइस भी नहीं दी गई है।
टोयोटा फॉर्च्यूनर
भारत में कीमत |
नेपाल में कीमत |
कीमत कन्वर्ट करने के बाद |
32.59 लाख रुपये से लेकर 50.34 लाख रुपये |
2.22 करोड़ नेपाली रुपयों से लेकर 2.32 करोड़ नेपाली रुपये |
1.39 करोड़ रुपये से लेकर 1.45 करोड़ रुपये |
टोयोटा फॉर्च्यूनर जिसकी भारत में ही कीमत काफी ज्यादा है इस लिस्ट का सबसे महंगा मॉडल भी है। यहां तक कि भारतीय रुपयों के अनुसार वहां इसके बेस वेरिएंट की कीमत ही 1.39 करोड़ रुपये से शुरू होती है। फॉर्च्यूनर के नेपाली वर्जन में 2.8 लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो 204 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है और इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है और इसके साथ 4 व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है।
इसके अलावा इसके इंडियन वर्जन में 166 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाले 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन की चॉइस भी दी गई है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है और इस पावरट्रेन के साथ 2 व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है। नेपाल में फॉर्च्यूनर लिजेंडर उपलब्ध नहीं है।
यह भी पढ़ेंः टोयोटा की किस कार पर इस महीने चल रहा है कितना वेटिंग पीरियड, जानिए यहां
नेपाल में क्यों है कारों की कीमत ज्यादा?
इनमें से किसी भी मॉडल की मैन्युफैक्चरिंग नेपाल में नहीं होती है और इन्हें यहां इंपोर्ट कराया जाता है। एक कार की कीमत तय करने में काफी फैक्टर्स मौजूद रहते हैं जिनमें इंपोर्ट टैरिफ का काफी अहम किरदार रहता है। नेपाल सरकार द्वारा ज्यादा इंपोर्ट टैरिफ लगाने के कारण ये कारें वहां काफी महंगे दामों पर बेची जा रही है।
भारत में भी इंपोर्टेड कारों पर सरकार द्वारा काफी भारी टैक्स लगाए जाते हैं जिनसे इन कारों की कीमत दोगुनी हो जाती है मगर नेपाल सरकार ने इंपोर्ट ड्यूटी लगाने के मामले में तो भारत को भी बड़े अंतर से पीछे छोड़ रखा है।
यह भी पढ़ेंः जल्द भारत में लॉन्च होंगी टेस्ला की कारें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद एलन मस्क ने की घोषणा
आपको किस कार की कीमत ने चौंकाया सबसे ज्यादा? नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।