पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: अगस्त 16, 2021 02:20 pm । सोनू । महिंद्रा एक्सयूवी700
- 273 Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा एक्सयूवी700 से उठा पर्दा और प्राइस लिस्ट हुई जारी: महिंद्रा ने एक्सयूवी700 के फीचर्स, वेरिएंट, इंजन और स्टाइल से पर्दा उठा दिया है। इसके कुछ समय बाद कंपनी ने एक्सयूवी700 की प्राइस लिस्ट भी जारी कर दी, हालांकि अभी इसके कुछ वेरिएंट्स की ही कीमत सामने आई है।
हुंडई आई20 एन लाइन: हुंडई ने जानकारी दी है कि वह आई20 एन लाइन को इसी साल लॉन्च करेगी। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसे सितंबर में पेश किया जा सकता है। इसके वेरिएंट वाइज ट्रांसमिशन की जानकारी भी सामने आ चुकी है।
सिट्रोएन सब-4 मीटर एसयूवी: सिट्रोएन अपनी अपकमिंग सब-4 मीटर से सितंबर में पर्दा उठाएगी। भारत में यह कंपनी की दूसरी कार होगी। यहां इस गाड़ी को 2022 में लॉन्च किया जा सकता है।
टेस्ला इंपोर्ट ड्यूटी अपडेट: टेस्ला मोटर्स ने कुछ समय पहले भारत सरकार से इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर इंपोर्ट ड्यूटी कम करने की मांग की थी। अब सरकार पर विचार-विमर्श कर रही है। अगर इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर इंपोर्ट ड्यूटी कम होती है तो इनकी प्राइस में कुछ कटौती हो सकती है और कंपनियां शुरूआत में बाहर से इलेक्ट्रिक गाड़ियां मंगवाकर यहां बेच सकती है।
लॉन्च
- एमजी मोटर्स ने हेक्टर का नया मिड वेरिएंट शाइन लॉन्च किया है। इसमें सनरूफ दिया गया है। अब हेक्टर एसयूवी कुल पांच वेरिएंट में उपलब्ध होगी।
- एमजी मोटर्स ने ग्लोस्टर के टॉप मॉडल सेव्वी में अब 7 सीटर का ऑप्शन भी शामिल कर दिया है। सेव्वी 7 सीटर इसका नया टॉप मॉडल है।
- टाटा मोटर्स ने सफारी और हैरियर का नया मिड वेरिएंट एक्सटीए प्लस ऑटोमेटिक लॉन्च किया है।
- ऑडी आरएस5 का फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लॉन्च हुआ है। इसके कई कॉस्मेटिक अपडेट और अपडेट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ पेश किया गया है।
व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी लॉन्च : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी लॉन्च कर दी है। यहां देखिए नई व्हीकल पॉलिसी की पूरी जानकारी।