एमजी ग्लोस्टर के टॉप मॉडल में मिलेगा अब 6 और 7 सीटर ऑप्शन
प्रकाशित: अगस्त 09, 2021 04:53 pm । सोनू । एमजी ग्लॉस्टर 2020-2022
- 1.2K Views
- Write a कमेंट
एमजी मोटर्स ने ग्लोस्टर के टॉप मॉडल सेव्वी में अब 7 सीटर का ऑप्शन भी शामिल कर दिया है। अच्छी बात ये है कि इसके 6 सीटर और 7 सीटर दोनों मॉडल की प्राइस 37.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। अब इसके दोनों ट्विन टर्बो इंजन वाले शार्प और सेव्वी वेरिएंट में 6 और 7 सीटर का ऑप्शन मिलेगा, वहीं सुपर और स्मार्ट क्रमशः 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में मिलते हैं।
वेरिएंट |
प्राइस |
सुपर 7-सीटर |
29.98 लाख रुपये |
स्मार्ट 6-सीटर |
32.38 लाख रुपये |
शार्प 6-सीटर |
35.78 लाख रुपये |
शार्प 7-सीटर |
35.78 लाख रुपये |
सेव्वी 6-सीटर |
37.28 लाख रुपये |
सेव्वी 7-सीटर |
37.28 लाख रुपये |
एमजी ग्लोस्टर के टॉप मॉडल सेव्वी में 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रिमोट इंजन और एसी स्टार्ट-स्टॉप, ऑटोमेटिक एलईडी हेडलैंप, कॉर्नरिंग लैंप, वायरलेस चार्जिंग, पार्किंग असिस्ट, पैनोरमिक सनरूफ, पावर और हीटेड फ्रंट सीटें और ट्राय-जोन एसी जैसे फीचर दिए गए हैं।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल होल्ड/डिसेंट कंट्रोल, रियर डिस्क ब्रेक्स और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। एमजी ग्लॉस्टर कार मे एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है जिसमें फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लैन डिपार्चर वार्निंग और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फंक्शन मिलते हैं।
ग्लोस्टर एसयूवी दो डीजल इंजन ऑप्शनः 2.0 लीटर (163पीएस/480एनएम) और 2.0 लीटर ट्विन-टर्बो (218पीएस/480एनएम) में उपलब्ध है। टर्बो इंजन का ऑप्शन इसके टॉप मॉडल में मिलता है जबकि पहले वाले का ऑप्शन सुपर और स्मार्ट में रखा गया है। ट्विन-टर्बो डीजल इंजन के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम, टेरेन सिलेक्शन और ड्राइव मोड भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : एमजी ग्लोस्टर Vs फोर्ड एंडेवर Vs टोयोटा फॉर्च्यूनर: जानिए असल में किस एसयूवी का परफॉर्मेंस है सबसे बेहतर
भारत में एमजी ग्लोस्टर की प्राइस 29.98 लाख से 37.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। सेगमेंट में इस एसयूवी कार का कंपेरिजन टोयोटा फॉर्च्यूनर, महिंद्रा अल्टुरस जी4, फोर्ड एंडवर और फोक्सवैगन टाइगन ऑलस्पेस से है।
यह भी देखें: एमजी ग्लोस्टर ऑन रोड प्राइस