एमजी हेक्टर का नया शाइन वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 14.52 लाख रुपये
प्रकाशित: अगस्त 12, 2021 02:03 pm । स्तुति । एमजी हेक्टर
- 2074 व्यूज़
- Write a कमेंट
एमजी ने हेक्टर एसयूवी का नया वेरिएंट 'शाइन' लॉन्च कर दिया है। इसकी प्राइस 14.52 लाख रुपये से शुरू होती है। इसे बेस वेरिएंट से ऊपर वाले सुपर और टॉप से नीचे वाले स्मार्ट वेरिएंट के बीच में पोज़िशन किया गया है। यह गाड़ी अब तक कुल चार वेरिएंट स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में उपलब्ध थी। नीचे दी गई टेबल में देखें इस नए वेरिएंट के साथ मिलने वाले पावर कॉम्बिनेशन व उनकी कीमतें:-
शाइन पेट्रोल एमटी |
14.52 लाख रुपये |
शाइन पेट्रोल सीवीटी |
15.72 लाख रुपये |
शाइन डीजल एमटी |
16.50 लाख रुपये |
नए शाइन वेरिएंट के साथ दो इंजन ऑप्शंस 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल (143 पीएस/250 एनएम) और 2.0-लीटर डीजल (170 पीएस/350 एनएम) दिए गए हैं। दोनों ही इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा, जबकि इसके पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी का ऑप्शन भी दिया गया है। वहीं, शाइन सीवीटी वेरिएंट अब हेक्टर का एंट्री लेवल ऑटोमेटिक वेरिएंट बन गया है। हालांकि इसमें ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन का ऑप्शन नहीं रखा गया है जो इसके टॉप लाइन वेरिएंट स्मार्ट और शार्प में मिलता है। इस नए वेरिएंट में पेट्रोल-मैनुअल कॉम्बिनेशन के साथ माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी नहीं दिया गया है।
हेक्टर के नए शाइन वेरिएंट में सुपर वेरिएंट वाले ही फीचर दिए गए हैं। इसमें स्टीयरिंग व्हील पर टेलीस्कोपिक एडजस्टमेंट, क्रोम आउटसाइड डोर हैंडल्स, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, स्मार्ट की के जरिये कीलैस एंट्री और सनरूफ शामिल हैं। हालांकि इसकी सनरूफ शार्प वेरिएंट की तरह पैनोरमिक यूनिट नहीं है, यह सिंगल-पेन यूनिट है।
कंपनी हेक्टर के शाइन वेरिएंट के साथ एसेसरीज़ पैकेज की पेशकश भी कर रही है। इस वेरिएंट के साथ मिल रहे एसेसरीज़ पैकेज में लैदर सीट कवर, एयर प्यूरीफायर, वायरलेस चार्जर, 3डी फ्लोर मैट, स्टीयरिंग व्हील के लिए लैदर रैप और विंडो सनशेड शामिल हैं। इसके अलावा एमजी इस एसयूवी के बेस वेरिएंट स्टाइल को छोड़कर सभी वेरिएंट्स के साथ नई पेंट स्कीम हवाना ग्रेफोर भी दे रही है।
सेगमेंट में एमजी हेक्टर का मुकाबला टाटा हैरियर, हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस और स्कोडा कुशाक से है।
यह भी देखें: एमजी हेक्टर ऑन रोड प्राइस
- Renew MG Hector Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful