टाटा के आईसीई लाइनअप की सभी कारें बीएस6 फेज़ 2 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप हुई
- 425 Views
- Write a कमेंट
टाटा ने अपनी सभी कारों के साथ मिलने वाली स्टैंडर्ड वारंटी को बढ़ा कर 3 साल/1 लाख किलोमीटर कर दिया है।
-
सभी इंजन अब बीएस6 फेज़ 2 नॉर्म्स और ई20 फ्यूल के अनुरूप हो गए हैं।
-
अल्ट्रोज़ और पंच में अब आइडल इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्टैंडर्ड दे दिया गया है।
-
अल्ट्रोज़ और नेक्सन के डीजल इंजन को अपग्रेड किया गया है।
-
टाटा ने टियागो और टिगॉर में टीपीएमएस (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) फीचर शामिल किया है।
देश में नए बीएस फेज़ 2 एमिशन नॉर्म्स लागू होने से पहले टाटा ने अपने आईसीई लाइनअप (पेट्रोल, डीजल और सीएनजी) की कारों को आरडीई और ई20 इंजन (ईंधन के साथ इथेनॉल का 20 प्रतिशत मिश्रण) के अनुरूप कर दिया है।
अल्ट्रोज़ और पंच का पेट्रोल इंजन हुआ ट्यून
टाटा ने अल्ट्रोज़ और पंच के साथ मिलने वाले रेवोट्रॉन 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन को अच्छी लो-एंड परफॉरमेंस और स्मूद पावर डिलीवरी देने के लिए ट्यून किया है। इससे बार-बार गियर को डाउनशिफ्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसके अलावा कंपनी ने इन कारों के सभी वेरिएंट्स में अब आइडल स्टार्ट/स्टॉप फीचर देना स्टैंडर्ड कर दिया है। इस फीचर के शामिल होने से इन व्हीकल्स की माइलेज सुधर जाएगी।
डीजल खरीदारों के लिए अच्छी खबर
यह कहा गया है कि रियल ड्राइविंग एमिशन (आरडीई) से जुड़ी आवश्यकताओं को लागू करने से कई छोटे और सबकॉम्पैक्ट डीजल वाहनों पर प्रभाव पड़ेगा। हालांकि, कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि अल्ट्रोज़ और नेक्सन के साथ मिलने वाला 1.5-लीटर रेवोटॉर्क डीजल इंजन मार्केट में मौजूद रहेगा क्योंकि इसे अब कड़े एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप कर दिया गया है।
हैरियर और सफारी में जीप से लिए गए 2.0-लीटर डीजल इंजन को भी अब बीएस फेज़ 2 एमिशन स्टैंडर्ड के अनुरूप कर दिया गया है। कंपनी जल्द इन एसयूवी कारों के अपडेटेड वर्जन लेकर आएगी जिसमें कई सारे नए फीचर्स मिलेंगे।
टियागो और टिगॉर हुई ज्यादा रिफाइंड
टाटा का दावा है कि टियागो और टिगॉर के अपडेटेड इंजन का एनवीएच लेवल और साउंड इंसुलेशन लेवल सुधारा गया है। नए सेफ्टी फीचर के तौर पर इन दोनों ही कारों में अब टीपीएमएस (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) मिलने लगा है।
ज्यादा वारंटी
टाटा ने अपनी कारों के साथ मिलने वाली 2 साल/75,000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी को बढ़ा कर अब 3 साल / 1 लाख किलोमीटर कर दिया है। यह वारंटी टाटा के सभी आईसीई मॉडल्स पर लागू होती है।
यह भी पढ़ें : टोयोटा हायरायडर सीएनजी डीलरशिप पर आई नजर
0 out ऑफ 0 found this helpful