• English
  • Login / Register

टोयोटा हायरायडर सीएनजी डीलरशिप पर आई नजर

प्रकाशित: फरवरी 12, 2023 08:35 pm । भानुटोयोटा hyryder

  • 854 Views
  • Write a कमेंट

Toyota Hyryder CNG

मारुति ग्रैंड विटारा सीएनजी के बाद टोयोटा हायरायडर सीएनजी को  जनवरी 2023 के आखिर में लॉन्च किया गया था। अब इस एसयूवी का सीएजनी मॉडल टोयोटा के डीलरों के यहां पहुंचना शुरू हो चुका है जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। 

Toyota Hyryder CNG boot

तस्वीरों के जरिए देखा जा सकता है कि इस कार की आगे वाली और पीछे वाली विंडशील्ड पर सीएनजी का स्टिकर लगा हुआ है। इसके बूट के अंदर थोड़ा नीचे की तरफ सीएनजी किट को रखा गया है जिसपर फैब्रिक कवर चढ़ा हुआ है और साथ ही हल्के फुल्के सामान रखने के लिए इसके उपर पैनल भी दिया गया है। दूसरी सीएनजी हैचबैक कारों से अलग इसमें ज्यादा बूट स्पेस नहीं दिया गया है। आप नई हायरायडर सीएनजी में केवल मिडियम साइज के सूटकेस ही रख सकेंगे। 

यह भी पढ़ें: भारत में जम्मू-कश्मीर में मिला लिथियम का बड़ा भंडार: बैटरी बनाने में होता है इसका इस्तेमाल, क्या अब इलेक्ट्रिक गाड़ियां हो जाएंगी सस्ती?

तस्वीरों में नजर आ रहा मॉडल इसका एंट्री लेवल एस ट्रिम है जिसकी बैजिंग पीछे की तरफ देखी जा सकती है। रेगुलर पेट्रोल एस वेरिएंट के मुकाबले नए एस सीएनजी वेरिएंट की कीमत 95000 रुपये ज्यादा रखी गई है। इनमें कॉमन फीचर्स के तौर पर क्रूज़ कंट्रोल, एक टचस्क्रीन यूनिट (एस में सात इंच और जी में 9 इंच), रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और पीएम 2.5 फ़िल्टर शामिल है। सेफ्टी के लिए टोयोटा की इस नई सीएनजी एसयूवी में ड्युअल फ्रंट एयरबैग (जी में कुल 6), एक रिवर्सिंग कैमरा, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएससी), और आईएसओफ़िक्स चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें: क्या भारत में लॉन्च की जानी चाहिए टोयोटा विट्ज, जानिए हमारा नजरिया

टोयाटा हाइराइडर में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट का ऑप्शन दिया गया है। सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट 88पीएस/121.5एनएम है। इसका सर्टिफाइड माइलेज 26.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है, जो स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड से करीब एक किलोमीटर प्रति लीटर कम है। टोयोटा हाइराइडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड का माइलेज 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर है। हाइराइडर के एस और जी स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड की कीमत सीएनजी वेरिएंट से करीब 2 लाख रुपये तक ज्यादा है।

Toyota Hyryder CNG rear

टोयोटा अर्बन क्रुजर हायरायडर सीएनजी की कीमत 13.23 लाख रुपये से लेकर 15.29 लाख रुपये के बीच रखी गई है।  इस सेगमेंट में अभी केवल टोयोटा और मारुति की ही कार हाइब्रिड और सीएनजी ऑप्शन में मिलती है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा hyryder पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience