• English
  • Login / Register

टाटा की सीएनजी और इलेक्ट्रिक कारों की सेल्स में 120 प्रतिशत तक की हुई बढ़ोतरी

प्रकाशित: जून 03, 2024 01:36 pm । सोनू

  • 466 Views
  • Write a कमेंट

Tata CNG & EV Sales Growth

टाटा मोटर्स भारत के इलेक्ट्रिक कार बाजार में सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है, जो लगातार अपने पोर्टफोलियों में ज्यादा से ज्यादा सीएनजी कार भी शामिल कर रही है। हाल ही में टाटा ने निवेशकों के साथ सेल्स से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी साझा की है। यहां देखिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में टाटा की ईको फ्रेंडली कारों ने कैसा किया परफॉर्मः

टाटा सीएनजी कार सेल्स

Tata Tiago CNG

टाटा ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 5.7 लाख से ज्यादा गाड़ी बेची जिनमें सीएनजी व्हीकल की हिस्सेदारी 16 प्रतिशत थी। कुछ समय पहले टाटा ने अपनी ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी पेश की, जिससे अब लोगों को सीएनजी गाड़ी में बूट स्पेस से समझौता नहीं करना पड़ता है। यह टेक्नोलॉजी टियागो, टिगोर, अल्ट्रोज और पंच सीएनजी में दी गई है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के मुकाबले टाटा की सीएनजी कारों की सेल्स में 120 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई है, जो टाटा के अनुसार नई टेक्नोलॉजी का परिणाम है।

यह भी पढ़ें: टाटा अल्ट्र्रोज रेसर की कुछ चुनिंदा डीलरशिप्स पर बुकिंग हुई शुरू,जून 2024 में होगी लॉन्च

वहीं, भारत के कुल पैसेंजर व्हीकल मार्केट में सीएनजी गाड़ियों की ग्रोथ 55 प्रतिशत रही।

टाटा इलेक्ट्रिक कार सेल्स

Tata Nexon EV

टाटा मोटर भारत की अग्रणी इलेक्ट्रिक कार कंपनी भी है, जिसका वित्तीय वर्ष 2023-24 में मार्केट शेयर 70 प्रतिशत से ज्यादा रहा। टाटा की इलेक्ट्रिक कारों की सेल्स में 48 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली।

इस वित्तीय वर्ष टाटा ने 73844 इलेक्ट्रिक कार बेची, जो पैसेंजर व्हीकल की कुल सेल्स का 13 प्रतिशत है। वर्तमान में कंपनी की चार इलेक्ट्रिक कारः टियागो ईवी, टिगोर ईवी, पंच ईवी और नेक्सन ईवी बिक्री के लिए उपलब्ध है, जबकि आने वाले सालों में कर्व ईवी, हैरियर ईवी, सिएरा ईवी और अविन्या जैसी कई इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लॉन्च किया जाएगा।

इस वित्तीय वर्ष भारत के इलेक्ट्रिक कार बाजार में भी 70 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience