टाटा टियागो का अफोर्डेबल ऑटोमैटिक वेरिएंट एक्सटीए हुआ लॉन्च, कीमत 5.99 लाख रुपये
प्रकाशित: मार्च 04, 2021 04:40 pm । भानु । टाटा टियागो
- 2.7K Views
- Write a कमेंट
- टियागो के वेरिएंट लाइनअप में शामिल हुआ ज्यादा अफोर्डेबल एक्सटीए ऑटोमैटिक वेरिएंट जिसकी कीमत है सिर्फ 5.99 लाख रुपये
- इस हैचबैक के ऑटोमैटिक वेरिएंट्स 46,000 रुपये तक हुए सस्ते
- फ्रंट रियर पावर विंडोज, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल आउटसाइड रियरव्यू मिरर्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं इस नए वेरिएंट में
- 86 पीएस की पावर वाला 1.2 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है इसमें, जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की रखी गई है चॉइस
टाटा मोटर्स अपने सभी मॉडल्स के वेरिएंट लाइनअप में नए वेरिएंट्स देकर उन्हें आए दिन छोटे मोटे अपडेट देती रहती है। अब कंपनी ने टियागो ऑटोमैटिक का एक नया अफोर्डेबल वेरिएंट एक्सटीए पेश किया है जिसकी प्राइस 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।
वेरिएंट्स |
प्राइस |
टियागो एक्सई |
4.85 लाख रुपये |
टियागो एक्सटी/एक्सटीए |
5.49 लाख रुपये / 5.99 लाख रुपये |
टियागो एक्सजेड/एक्सजेडए |
5.94 लाख रुपये / 6.46 लाख रुपये |
टियागो एक्सजेड+/एक्सजेडए+ |
6.22 लाख रुपये / 6.74 लाख रुपये |
टियागो एक्सजेड+ ड्यूल टोन/एक्सजेडए+ ड्यूल टोन |
6.32 लाख रुपये / 6.84 लाख रुपये |
इस नए वेरिएंट के शामिल हो जाने से अब टियागो के ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की प्राइस 46,000 रुपये तक कम हो गई है। अब इस कार के ऑटोमैटिक वेरिएंट्स 5.99 लाख रुपये से लेकर 6.84 लाख रुपये एक्स शोरूम की प्राइस में उपलब्ध हैं। मैनुअल एक्सटी वेरिएंट के कंपेरिजन में एक्सटी एएमटी वेरिएंट की प्राइस 50,000 रुपये ज्यादा है और दूसरे वेरिएंट्स की प्राइस के बीच में लगभग इतना ही अंतर है। इस तरह बेस वेरिएंट एक्सई को छोड़ दें तो बाकी सभी वेरिएंट्स में एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।
यह भी पढ़ें:टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक कार पर अब दिल्ली सरकार नहीं देगी सब्सिडी
टाटा टियागो के नए एक्सटीए वेरिएंट में ओआरवीएम पर एलईडी टर्न इंडिकेटर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस एवं ईबीडी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स, फ्रंट रियर पावर विंडोज़, रियर पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल आउटसाइड मिरर और रिमोट की लैस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस हैचबैक के टॉप वेरिएंट्स में अलॉय व्हील्स, रियर पार्किंग कैमरा, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और रियर पार्किंग कैमरा के रूप में एक्सट्रा फीचर्स दिए गए हैं।
टियागो में 1.2 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।
अब टियागो की प्राइस 4.85 लाख रुपये से लेकर 6.84 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली के बीच हो गई है। इसका मुकाबला डैटसन गो, हुंडई सेंट्रो, मारुति सुजुकी सेलेरियो और वैगन-आर से है।
यह भी पढ़ें:मार्च 2021 में लॉन्च और शोकेस होंगी ये कारें, आप भी डालिए एक नज़र
0 out ऑफ 0 found this helpful