टाटा मोटर्स ने अपने कुछ मॉडल्स के फाउंडर्स एडिशन किए लॉन्च, केवल कंपनी के कर्मचारियों के लिए रहेंगे उपलब्ध
प्रकाशित: फरवरी 02, 2021 06:20 pm । भानु । टाटा टियागो
- 3.8K Views
- Write a कमेंट
- टियागो,टिगॉर,नेक्सन,अल्ट्रोज और हैरियर के ये नए एडिशन किए गए हैं पेश
- इनमें टाटा के नए लोगो समेत बॉडी पर जेआरडी टाटा का सिग्नेचर आएगा नजर
- कोई अन्य बदलाव या फीचर नहीं जोड़े गए हैं इन मॉडल्स में
- केवल टाटा के कर्मचारी ही खरीद सकेंगे ये स्पेशल एडिशन
टाटा मोटर्स ने साल 1945 में लोकोमोटिव मैन्यूफैक्चरर के रूप में शुरूआत की थी। इसके बाद कंपनी ने 1954 में कमर्शियल व्हीकल मार्केट में एंट्री ली जहां इसने डायम्लर बेंज के साथ मिलकर ट्रक तैयार करना शुरू किया। कमर्शियल व्हीकल मार्केट में एक दशक बिताने के बाद टाटा ने 1991 में सिएरा एसयूवी के साथ पैसेंजर कार सेगमेंट में प्रवेश किया। इसके बाद कंपनी एस्टेट, सुमो, सफारी और टाटा इंडिका जैसी कारें उतारीं। टाटा इंडिका हैचबैक कंपनी का सुपरहिट प्रोडक्ट थी और ये कार कंपनी के लिए टर्निंग पॉइन्ट भी साबित हुई।
टाटा मोटर्स की स्थापना जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा ने की थी और आज कंपनी को भारत में कामकाज करते हुए 75 साल हो गए हैं। इस अवसर पर टाटा मोटर्स ने अपने पोर्टफोलियो में मौजूद टियागो, टिगॉर, नेक्सन, अल्ट्रोज और हैरियर के एक्सक्लूसिव फाउंडर्स एडिशन लॉन्च किए है। हालांकि ये स्पेशल एडिशन केवल टाटा के कर्मचारी ही खरीद पाएंगे जबकि रेगुलर कस्टमर्स ये एडिशन नहीं खरीद सकते हैं।
इन स्पेशल एडिशन में टाटा का नया लोगो और इनके साइड फेंडर्स, सी पिलर, बूट और केबिन के अंदर 'जेआरडी' टाटा का सिग्नेचर नजर आएगा। इसके अलावा टाटा के कर्मचारी यदि ये मॉडल्स खरीदते हैं तो उन्हें एक्सक्लूसिव फाउंडर्स एडिशन पोस्टकार्ड्स और फोटो फ्रेम भी दिए जाएंगे। टाटा के कर्मचारी अपनी एम्प्लॉय आईडी, नाम और फोन नंबर ऑनलाइन दर्ज करते हुए इन स्पेशल एडिशन को बुक करा सकते हैं।
टाटा ने हाल ही में टियागो हैचबैक के एक्सटी वेरिएंट पर बेस्ड लिमिटेड एडिशन को लॉन्च किया था। इस सब-कॉम्पैक्ट हैचबैक के लिमिटेड एडिशन में कुछ कॉस्मैटिक अपग्रेड्स किए गए हैं और कुछ नए फीचर्स भी दिए गए हैं। टाटा टियागो के स्पेशल वेरिएंट की प्राइस स्टैंडर्ड एक्सटी वेरिएंट से 30,000 रुपये ज्यादा रखी गई है। इसके अलावा कंपनी ने 2021 सफारी से भी पर्दा उठा दिया है जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। वहीं इस साल कंपनी एचबीएक्स माइक्रो एसयूवी को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है।
0 out ऑफ 0 found this helpful