टाटा टियागो का लिमिटेड एडिशन हुआ लॉन्च, केवल 2,000 यूनिट होंगी बिक्री के लिए उपलब्ध

प्रकाशित: जनवरी 30, 2021 12:43 pm । सोनूटाटा टियागो

  • 5K Views
  • Write a कमेंट

  • लिमिटेड एडिशन को सेकंड बेस मॉडल एक्सटी पर तैयार किया गया है।
  • रेगुलर एक्सटी वेरिएंट से इसकी कीमत 30,000 रुपये ज्यादा है।
  • इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
  • यह तीन सिंगल-टोन कलर फ्लेम रेड, पर्लसेंट व्हाइट और डायटोना ग्रे में उपलब्ध है।
  • टाटा टियागो की प्राइस 4.85 लाख से 6.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

टाटा मोटर्स ने टियागो हैचबैक का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। इसे सेकंड बेस वेरिएंट एक्सटी पर तैयार किया गया है। कंपनी का कहना है कि इसकी देश में केवल 2000 यूनिट ही बेची जाएगी।

यहां देखिए टाटा टियागो लिमिटेड एडिशन की प्राइसः-

स्टैंडर्ड एक्सटी एमटी

लिमिटेड एडिशन एक्सटी

अंतर

5.49 लाख रुपये

5.79 लाख रुपये

+30,000 रुपये

टियागो लिमिटेड एडिशन की कीमत रेगुलर एक्सटी वेरिएंट से 30,000 रुपये ज्यादा है। लिमिटेड एडिशन मॉडल को तीन कलरः फ्लेम रेड, पर्लसेंट व्हाइट और डायटोना ग्रे में पेश किया गया है। इसमें ड्यूल-टोन कलर का ऑप्शन नहीं रखा गया है।

एक्सटी बेस्ड इस लिमिटेड एडिशन में कुछ अतिरिक्त फीचर शामिल किए गए हैं जिनमें 14 इंच ब्लैक अलॉय व्हील, 5 इंच हार्मन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रियर पार्सल ट्रे शामिल है। इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम में 3डी नेविगेशन, डिस्प्ले के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर, वॉइस कमांड रिकोग्निशन और इमेज/वीडियो प्लेबैक जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें रेगुलर एक्सटी वाले फीचर जैसे कीलेस एंट्री, 4 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, फॉलो-मी-होम हेडलैंप आदि भी शामिल किए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल-फ्रंट एयरबैग, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें : टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक की प्राइस में हुआ 15,000 रुपये का इजाफा

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं यह एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है, ऐसे में इसके इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें रेगुलर टियागो वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

हाल ही में टाटा मोटर्स ने टियागो की कार की कीमत में इजाफा किया था। वर्तमान में टाटा टियागो की प्राइस 4.85 लाख से 6.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन मारुति वैगनआर, हुंडई सैंट्रो और डैटसन गो से है।

यह भी देखें: टाटा टियागो ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा टियागो पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
P
pulak kabi
Jul 17, 2021, 5:47:28 PM

What are the diseil varients tata Tiago with ex showroom price

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    और देखें on टाटा टियागो

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience