• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक की प्राइस में हुआ 15,000 रुपये का इजाफा

    संशोधित: जनवरी 29, 2021 01:35 pm | सोनू

    2.4K Views
    • Write a कमेंट
    • नेक्सन इलेक्ट्रिक तीन वेरिएंट एक्सएम, एक्सजेड प्लस और एक्सजेड प्लस एलयूएक्स में उपलब्ध है।
    • इसके बेस मॉडल की कीमत 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
    • टाटा ने मिड वेरिएंट एक्सजेड प्लस और टॉप मॉडल एक्सजेड प्लस एलयूएक्स की प्राइस 15,000 रुपये बढ़ाई है।
    • नेक्सन ईलेक्ट्रिक की प्राइस 13.99 लाख से 16.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

    Tata Nexon EV

    टाटा मोटर्स ने कुछ दिनों पहले नेक्सन इलेक्ट्रिक को छोड़कर अपनी कारों की कीमत में बढ़ोतरी की थी। अब कंपनी ने नेक्सन इलेक्ट्रिक की प्राइस में भी इजाफा कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस कार की कीमत 15,000 रुपये तक बढ़ाई है। 

    यहां देखिए टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक की वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्टः-

    वेरिएंट

    पुरानी कीमत

    नई कीमत

    अंतर

    एक्सएम

    13.99 लाख रुपये

    13.99 लाख रुपये

    --

    एक्सजेड+

    15.25 लाख रुपये

    15.40 लाख रुपये

    +15,000

    एक्सजेड+ एलयूएक्स

    16.25 लाख रुपये

    16.40 लाख रुपये

    +15,000

    क्ंपनी ने इसके बेस मॉडल एक्सएम की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसकी प्राइस पहले की तरह 13.99 लाख रुपये ही है। इसके मिड वेरिएंट एक्सजेड प्लस और टॉप मॉडल एक्सजेड प्लस एलयूएक्स की कीमत 15,000 रुपये तक बढ़ गई है। टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक भारत की लंबी रेंज वाली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है।

    टाटा नेक्सन ईवी में इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 30.2केडब्लयूएच बैटरी पैक दिया गया है। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 129 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी बैटरी को डीसी फास्ट चार्जर से 0 से 80 फीसदी चार्ज होने में 60 मिनट लगते हैं। वहीं 3.3 किलोवॉट के एसी होम चार्जर से इसे 8 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। नेक्सन इलेक्ट्रिक में ड्राइव और स्पोर्ट दो ड्राइविंग मोड दिए गए हैं।

    ग्राहक टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार को 12 से 36 महीनों तक के लिए मंथली सब्सक्रिप्शन बेसिस पर भी ले सकते हैं। हालांकि सब्सक्रिप्शन पर इसका मिड वेरिएंट एक्सजेड प्लस ही लिया जा सकता है। टाटा मोटर्स ने अपनी कारों को मंथली सब्सक्रिप्शन पर देने के लिए ओरिक्स इंडिया से करार किया है। नेक्सन ईवी के अलावा भारत में एमजी जेडएस ईवी (20.88 लाख से 23.58 लाख रुपये), हुंडई कोना इलेक्ट्रिक (23.75 लाख से 23.94 लाख रुपये) और मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी (1.04 करोड़ रुपये) जैसे लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कारें भी मौजूद हैं। नेक्सन इलेक्ट्रिक के कंपेरिजन में जल्द ही महिंद्रा की एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक कार आएगी जिसे 2021 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है।

    यह भी देखें: टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    टाटा नेक्सन ईवी प्राइम 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on टाटा नेक्सन ईवी प्राइम 2020-2023

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है