नई टाटा सफारी से उठा पर्दा, जल्द होगी लॉन्च
प्रकाशित: जनवरी 27, 2021 10:44 am । सोनू । टाटा सफारी 2021-2023
- 2.7K Views
- Write a कमेंट
- टाटा ने सफारी की प्राइस को छोड़कर इसकी सारी जानकारी साझा कर दी है।
- सफारी में ड्यूल-टोन ब्लैक और व्हाइट इंटीरियर मिलेगा।
- यह 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में आएगी।
- इसमें हैरियर वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, पावर ड्राइवर सीट और 6 एयरबैग जैसे फीचर मिलेंगे।
- अतिरिक्त फीचर के तौर इसमें रियर डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और आईआरए कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर दिए गए हैं।
- भारत में इसे फरवरी के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी बुकिंग 4 फरवरी से शुरू होगी।
नई टाटा सफारी (new tata safari) की सारी जानकारी अब सामने आ गई है। इस महीने की शुरूआत में कंपनी ने केवल इसके एक्सटीरियर की झलक दिखाई थी लेकिन अब इसके इंटीरियर, फीचर और इंजन स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी कंपनी ने साझा कर दी है। यह हैरियर का ही थ्री-रो वर्जन है जिसे सफारी नाम दिया गया है। इसका डिजाइन लेआउट भी काफी हद तक हैरियर जैसा ही है।
सफारी 6 सीटर कॉन्फिग्रेशन में आएगी, वहीं कंपनी की योजना इसे 7 सीटर लेआउट में भी पेश करने की है। इसके इंटीरियर को ड्यूल-टोन हल्के ब्लैक और व्हाइट कलर में पेश किया गया है। यही कलर थीम इसकी अपहोल्स्ट्री पर भी देखी जा सकती है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है जिससे सफारी का केबिन स्पेशियस लगता है।
इसमें हैरियर वाले ही फीचर्स दिए गए हैं। इस अपकमिंग टाटा कार में 8.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और ऑटोमेटिक एसी जैसे फीचर दिए गए हैं। इसका इंफोटेनमेंट सिस्टम आईआरए कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और प्रीमियम 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम सपोर्ट करता है।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए नई सफारी कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड, हिल डिसेंट कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें रियर डिस्क ब्रेक (हैरियर में ड्रम ब्रेक) और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे कुछ अतिरिक्त फीचर भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : क्या फर्क है टाटा सफारी और टाटा हैरियर में, जानिए यहां
टाटा सफारी के एक्सटीरियर की जानकारी हम पहले ही साझा कर चुके हैं। हैरियर से अलग दिखाने के लिए कंपनी ने इसमें नई ग्रिल और बड़े 18 इंच के अलॉय व्हील दिए हैं। इसका पीछे वाला हिस्सा पूरी तरह से नया है और यह पीछे से हैरियर से ज्यादा ऊंची भी है। इसमें हैरियर वाला ही 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 170 पीएस की पावर देता है। इंजन के साथ इसमें भी 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। कंपनी की योजना बाद में इस कार में पेट्रोल इंजन और ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी देने की है। लॉन्च के वक्त यह गाड़ी केवल टू-व्हील-ड्राइव में आएगी।
टाटा सफारी 2021 को छह वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इसकी ऑफिशियल बुकिंग 4 फरवरी से शुरू होगी। भारत में इसे फरवरी के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है। नई सफारी की प्राइस 15 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन एमजी हेक्टर प्लस, महिंद्रा एक्सयूवी500 2021 और 7 सीटर हुंडई क्रेटा से होगा।
यह भी देखें: टाटा हैरियर ऑन रोड प्राइस