• English
  • Login / Register

टाटा टियागो एनआरजी सीएनजी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 7.4 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: नवंबर 18, 2022 06:44 pm । स्तुतिटाटा टियागो एनआरजी

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

टियागो एनआरजी के दोनों वेरिएंट्स में सीएनजी का ऑप्शन शामिल किया गया है।

  • टियागो एनआरजी के सीएनजी वेरिएंट्स की प्राइस पेट्रोल वेरिएंट्स के मुकाबले 90,000 रुपये ज्यादा रखी गई है।
  • सीएनजी मॉडल में रेगुलर टियागो एनआरजी वाला ही इंजन दिया गया है।
  • इसमें आई-सीएनजी बैजिंग के अलावा कोई दूसरा बदलाव नहीं किया गया है।
  • इसमें लगा सीएनजी सिलेंडर बूट काआधे से ज्यादा स्पेस घेरता है।
  • भारत में टियागो एनआरजी सीएनजी वेरिएंट्स की प्राइस 7.4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

टाटा ने टियागो और टिगॉर में सीएनजी का ऑप्शन शामिल करने के बाद अब टियागो एनआरजी सीएनजी को भी भारत में लॉन्च कर दिया है। टियागो एनआरजी के दोनों वेरिएंट्स एक्सटी और एक्सजेड में सीएनजी का ऑप्शन शामिल किया गया है। सीएनजी मॉडल की प्राइस पेट्रोल वेरिएंट्स के मुकाबले 90,000 रुपये ज्यादा रखी गई है।

इंजन व परफॉर्मेंस

Tata Tiago NRG CNG Tank

टियागो एनआरजी सीएनजी में रेगुलर टियागो एनआरजी वाला ही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (पेट्रोल मोड में 86 पीएस/113 एनएम) दिया गया है जिसके साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। सीएनजी मोड पर यह इंजन 73 पीएस की पावर और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें टाटा की आई-सीएनजी टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है।

क्या कुछ नया है?

Tata Tiago NRG CNG: i-CNG badge
Tata Tiago NRG CNG Interior

टियागो एनआरजी की फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसकी फीचर लिस्ट में सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एक कूल्ड ग्लवबॉक्स शामिल हैं। नए फीचर के तौर पर इसमें स्टीयरिंग व्हील के पास फ्यूल स्विच बटन दिया गया है और एक्सटीरियर पर इसमें 'आई-सीएनजी' बैजिंग दी गई है।

प्राइस

Tata Tiago NRG CNG Side
Tata Tiago NRG CNG Front

वेरिएंट 

पेट्रोल 

सीएनजी 

अंतर 

एनआरजी एक्सटी 

6.50 लाख रुपये 

7.40 लाख रुपये 

+90,000 रुपये 

एनआरजी एक्सजेड 

6.90 लाख रुपये 

7.80 लाख रुपये 

+ 90,000 रुपये 

टाटा के सभी डीलरशिप पर इन वेरिएंट्स की बुकिंग शुरू हो चुकी है। पेट्रोल मॉडल की तरह ही टियागो एनआरजी सीएनजी वर्जन का भी सीधा मुकाबला किसी कार से नहीं है। कीमत के मोर्चे पर इसका कंपेरिजन मारुति ग्रैंड आई10 निओस और मारुति स्विफ्ट के सीएनजी वर्जन से है।

यह भी पढ़ें: भारतीय वायु सेना के बेड़े में शामिल हुई टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक

यह भी देखें: टाटा टियागो एनआरजी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा टियागो एनआरजी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience