• English
  • Login / Register

टाटा मोटर्स ने 50 लाख कारें तैयार करने का आंकड़ा किया पार

प्रकाशित: मार्च 03, 2023 04:22 pm । सोनूटाटा टियागो ईवी

  • 1.7K Views
  • Write a कमेंट

Tata achieved 50 lakh production milestone

टाटा मोटर्स पिछले कुछ सालों से पैसेंजर गाड़ियों के मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अब कंपनी ने 50 लाख पैसेंजर गाड़ियां तैयार करने का आंकड़ा पार कर लिया है। खास बात ये है कि कंपनी ने आखिरी दस लाख कारों का प्रोडक्शन महज पिछले तीन साल से भी कम समय में किया है। कोरोना महामारी और सप्लाई चेन बाधित होने के बाद भी टाटा ने यह अचिवमेंट हासिल किया है।

यहां देखिए टाटा ने कब-कब मिलियन यूनिट प्रोडक्शन का आंकड़ा पार कियाः

प्रोडक्शन

साल

पहली एक मिलियन

2004

2 मिलियन

2010

3 मिलियन

2014

4 मिलियन

2020

5 मिलियन

2023

टाटा मोटर्स ने पैसेंजर व्हीकल का प्रोडक्शन 1998 में शुरू किया था और शुरुआत में कंपनी का सफर काफी परेशानियों से भरा रहा। ऊपर दी गई टेबल में हम देख सकते हैं कि 2010 से 2014 के बीच टाटा मोटर की अच्छी ग्रोथ रही और इसके बाद व 2020 के बीच अगले एक मिलियन यूनिट का प्रोडक्शन करने में काफी समय लगा।

इस मौके पर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलश चंद्र ने कहा कि ‘टाटा मोटर्स के इतिहास में आज एक जश्न का दिन है और हम 5 मिलियन व्हीकल प्रोडक्शन का आंकड़ा पार करने को सेलिब्रेट कर रहे हैं। हमारी जर्नी प्रत्येक मिलियन का सफर काफी उतार-चढ़ाव से भरा है।’

इस मौके को खास बनाने के लिए कंपनी अपने सभी ऑफिसों और शोरूम पर ग्राहकों और कर्मचारियों के लिए सेलिब्रेटी कैपेंन आयोजित करेगी। टाटा मोटर्स अपने डीलरशिप और सेल्स आउटलेट पर ब्रांडेड कपड़े और सिग्नेचर मेनेमोनिक की पेशकश कर इस उपलब्धि को सेलिब्रेक करेगी। यह इवेंट पूरे मार्च चलेगा।

वर्तमान में भारत में टाटा की 10 पैसेंजर गाड़ियां बिक्री के लिए उपलब्ध है जिनमें टियागो, टिगॉर, नेक्सन, अल्ट्रोज, पंच, हैरियर, सफारी, टियागो ईवी, टिगॉर ईवी और नेक्सन इलेक्ट्रिक शामिल है। आने वाले महीनों में कंपनी यहां कुछ नई कारें उतारेगी जिनमें अल्ट्रोज रेसर, अल्ट्रोज सीएनजी और पंच सीएनजी आदि शामिल होगी। कंपनी की योजना आने वाले तीन से चार सालों में ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें पेश करने की है।

was this article helpful ?

टाटा टियागो ईवी पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience