• English
  • Login / Register

टाटा अल्ट्रोज रेसर ने रेस ट्रेक पर हुंडई आई20 एन लाइन और मारुति फ्रॉन्क्स को छोड़ा पीछे, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया अपना नाम

संशोधित: जून 27, 2024 04:48 pm | सोनू | टाटा अल्ट्रोज रेसर

  • 553 Views
  • Write a कमेंट

Tata Altroz Racer vs Hyundai i20 N Line vs Maruti Fronx: Lap Time Results

  • टाटा अल्ट्रोज रेसर, हुंडई आई20 एन लाइन और मारुति फ्रॉन्क्स टर्बो का नारायण कार्तिकेयन द्वारा CoASTT रेस ट्रेस पर टेस्ट किया गया।

  • अल्ट्रोज रेसर ने महज 2 मिनट 21.74 सेकंड में ट्रेक का चक्कर पूरा किया।

  • अल्ट्रोज रेसर ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में ‘सबसे तेज भारतीय हैचबैक’ के रूप में अपना नाम दर्ज कराया है।

  • अल्ट्रोज रेसर में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, जबकि आई20 एन लाइन और फ्रॉन्क्स टर्बो में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है।

टाटा अल्ट्रोज रेसर भारत की सबसे लेटेस्ट स्पोर्टी हैचबैक कार है, जिसमें नेक्सन वाला 120 पीएस टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। हाल ही में तमिल नाडु के कोयंबटूर में CoASTT रेसिंग ट्रेक पर अल्ट्रोज रेसर, हुंडई आई20 एन लाइन और मारुति फ्रॉन्क्स टर्बो वेरिएंट का टेस्ट किया गया। इस टेस्ट में तीनों कार का लैप टाइम रिकॉर्ड किया गया और यहां देखिए प्रत्येक कार की कैसी रही परफॉर्मेंसः

लैप टाइम

Tata Altroz Racer

मॉडल

टाइम रिकॉर्डेड

टाटा अल्ट्रोज रेसर

2.21.74 

फ्रॉन्क्स टर्बो

2.22.72

आई20 एन लाइन

2.23.96

टाटा अल्ट्रोज रेसर 2 मिनट 21.74 सेकंड के लैप टाइम के साथ सबसे तेज कार रही। मारुति फ्रॉन्क्स टर्बो दूसरे नंबर पर रही और यह अल्ट्रोज रेसर से 1.04 सेकंड पीछे थी। हुंडई आई20 एन लाइन आखिरी नंबर पर रही और इसे अल्ट्रोज रेसर से 2.22 सेकंड ज्यादा लगे। इस टाइमिंग के साथ टाटा की हैचबैक कार ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में ‘सबसे तेज भारतीय हैचबैक’ के रूप में अपना नाम दर्ज कराया।

यह भी पढ़ें: टाटा अल्ट्रोज रेसर फोटो गैलरी: तस्वीरों के जरिए इस स्पोर्टी हैचबैक पर डालिए एक नजर

इंजन और ट्रांसमिशन

Maruti Fronx Engine

यहां देखिए इनके इंजन स्पेसिफिकेशन की जानकारीः

मॉडल

टाटा अल्ट्रोज रेसर

हुंडई आई20 एन लाइन

मारुति फ्रॉन्क्स

इंजन

1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

120 पीएस

120 पीएस

100 पीएस

टॉर्क

170 एनएम

172 एनएम

148 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी*

5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

*ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

अल्ट्रोज रेसर और आई20 एन लाइन का पावर आउटपुट एक बराबर है लेकिन हुंडई कार में छोटा इंजन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है। वहीं दूसरी ओर फ्रॉन्क्स छोटे इंजन और कम पावर आउटपुट के साथ दूसरे नंबर पर रही। तीनों कारों द्वारा हासिल किए लैप टाइम केवल इनके पावरट्रेन पर ही निर्भर नहीं थे, बल्कि इनकी हैंडलिंग कैपेबिलिटी पर भी निर्भर था।

प्राइस

Tata Altroz Racer Front 3/4th
Maruti Fronx Front

टाटा अल्ट्रोज रेसर

हुंडई आई20 एन लाइन

मारुति र्फॉन्क्स

9.49 लाख रुपये से 10.99 लाख रुपये

9.99 लाख रुपये से 12.52 लाख रुपये

9.73 लाख रुपये से 13.04 लाख रुपये (लाख रुपये)

अल्ट्रोज रेसर सबसे सस्ती हैचबैक कार है, और इसकी कीमत फ्रॉन्क्स के एंट्री लेवल टर्बो पेट्रोल वेरिएंट से 24,000 रुपये और आई20 एन लाइन एन6 बेस वेरिएंट से 50,000 रुपये तक कम है।

यह भी देखेंः टाटा अल्ट्रोज रेसर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा अल्ट्रोज रेसर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience