Login or Register for best CarDekho experience
Login

न्यू मारुति स्विफ्ट फोटो गैलरीः इस हैचबैक कार में क्या कुछ मिलेगा खास, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां

प्रकाशित: मई 13, 2024 06:03 pm । सोनूमारुति स्विफ्ट

नई स्विफ्ट का एक्सटीरियर और इंटीरियर पहले से काफी शार्प है, साथ ही इसमें कुछ अतिरिक्त फीचर भी दिए गए हैं

न्यू मारुति स्विफ्ट 2024 मॉडल भारत में लॉन्च हो चुका है। इस पॉपुलर हैचबैक कार को कई मॉडर्न टच दिए गए हैं। इसके डिजाइन में कुछ अपडेट किए गए हैं, हालांकि इसमें स्विफ्ट का आईकॉनिक लुक बरकरार रखा गया है। साथ ही में नया इंजन और कई अतिरिक्त फीचर भी दिए गए हैं। न्यू स्विफ्ट कार में क्या कुछ मिलता है खास, फोटो के जरिए जानेंगे यहांः

एक्सटीरियर

पहली नजर में न्यू स्विफ्ट थर्ड जनरेशन मॉडल का अपग्रेड वर्जन नजर आती है। इसमें अब सर्कुलर ग्रिल दी गई है जो इस हैचबैक कार के आगे के ज्यादातर हिस्से को कवर कर लेती है। न्यू स्विफ्ट 2024 मॉडल में स्मोक्ड इफेक्ट के साथ अपडेटेड प्रोजेक्टर हेडलाइटें, लंबी एल-शेप्ड एलईडी डीआरएल (टर्न इंडिकेटर का भी काम करती है) और पतले एलईडी फॉग लैंप्स दिए गए हैं।

साइड से देखने पर यह तीसरी जनरेशन स्विफ्ट जैसी ही है, हालांकि यहां भी कुछ अपडेट किए गए हैं। इसमें रियर डोर हैंडल्स को अब दरवाजों पर पोजिशन किया गया है, जबकि थर्ड जनरेशन मॉडल में इन्हें सी-पिलर पर फिट किया गया था।

चौथी जनरेशन स्विफ्ट गाड़ी में पहले की तरह 15-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं, लेकिन इनका डिजाइन एकदम नया है।

पीछे से देखने पर आप इस हैचबैक को आराम से पहचानकर बता सकते हैं कि ये स्विफ्ट कार है, क्योंकि पीछे की तरफ इसमें मामूली ही बदलाव हुए हैं। इसमें एलईडी रैपअराउंड टेल लाइट को बरकरार रखा गया है, लेकिन इसमें नए सी-शेप्ड इंटरनल लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं।

केबिन

2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट का केबिन ऑल-ब्लैक थीम में है, और इसका डैशबोर्ड लेआउट मारुति फ्रॉन्क्स और मारुति बलेनो जैसा है। इसमें पहले की तरह ब्लैक सीट फेब्रिक अपहोल्स्ट्री दी गई है।

इसमें पुरानी स्विफ्ट वाला 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और सेंटर में कलर टीएफटी डिस्प्ले के साथ पहले जैसा ड्यूल-पोड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

मारुति ने 2024 स्विफ्ट में बड़ी 9-इंच टचस्क्रीन यूनिट (वायरलेस एंड्रॉइड और एपल कारप्ले के साथ) और इसे नीचे की तरफ पतले सेंट्रल एसी वेंट्स दिए गए हैं।

यहां तक कि इसके क्लाइमेट कंट्रोल पेनल को भी अपडेट किया गया है, और यह बलेनो जैसा लगता है। इसमें रियर एसी वेंट्स भी दिए गए हैं जो स्विफ्ट में पहली बार मिले हैं।

इसके इलावा इस हैचबैक कार में क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग (पहली बार), पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे अन्य फीचर भी दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रियर व्यू कैमरा और हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: 2024 मारुति स्विफ्ट vs हुंडई ग्रैंड आई10 निओस:स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

इंजन और ट्रांसमिशन

न्यू स्विफ्ट में नया पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

स्पेसिफिकेशन

1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन

पावर

82 पीएस

टॉर्क

112 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी

सर्टिफाइड माइलेज

24.80 किलोमीटर प्रति लीटर, 25.75 किलोमीटर प्रति लीटर

नया इंजन पहले से ज्यादा माइलेज देता है और इसकी सिटी ड्राइव में भी सुधार हुआ है। हालांकि इसमें अभी सीएनजी पावरट्रेन का विकल्प नहीं दिया गया है, लेकिन यह चॉइस इसमें बाद में मिल सकती है।

प्राइस और कंपेरिजन

न्यू मारुति स्विफ्ट की कीमत 6.49 लाख रुपये से 9.65 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। इसका सीधा मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से है। इसके अलावा इसे रेनो ट्राइबर क्रॉसओवर एमपीवी और हुंडई एक्सटरटाटा पंच जैसी माइक्रो एसयूवी कार के विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 754 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति स्विफ्ट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत