Login or Register for best CarDekho experience
Login

स्कोडा स्लाविया का टीजर हुआ जारी, जल्द रैपिड सेडान की लेगी जगह

प्रकाशित: अक्टूबर 11, 2021 07:16 pm । सोनूस्कोडा स्लाविया

स्कोडा स्लाविया रैपिड से ज्यादा बड़ी और ज्यादा प्रीमियम होगी।

  • स्कोडा ने स्लाविया की कवर से ढ़की इमेज जारी की है।
  • यह कुशाक वाले प्लेटफार्म पर बनी होगी और इसी एसयूवी कार वाले इंजन दिए जाएंगे।
  • इसका डिजाइन ऑक्टाविया और सुपर्ब से इंस्पायर्ड होगा।
  • भारत में इसे 2021 के आखिर या 2022 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है।

स्कोडा ने स्लाविया सेडान का पहला टीजर जारी कर दिया है। कंपनी ने इसका कवर से ढ़का हुआ प्री-प्रोडक्शन टेस्ट मॉडल दिखाया है। इस नई सेडान कार को आने वाले कुछ समय में स्कोडा रैपिड से रिप्लेस किया जाएगा।

कुछ ऐसा ही टीजर स्कोडा ने कुशाक एसयूवी का भी जारी किया था। स्कोडा स्लाविया के डिजाइन के लिए कंपनी ने कुछ समय पहले एक डिजाइन कॉम्पटीशन भी रखा गया था। कंपनी ने अभी तक इस अपकमिंग सेडान से जुड़ी ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है लेकिन इसकी ओवरऑल बॉडी शेप को देखकर हम कुछ आइडिया जरूर लगा सकते हैं। स्लाविया में स्कोडा की आईकोनिक ग्रिल के नीचे की तरफ स्पोर्टी एयरडैम मिलेगा और ग्रिल के दोनों तरफ नए एलईडी हेडलैंप लगे होंगे।

स्लाविया कार रैपिड से ज्यादा बड़ी होगी और इसका डिजाइन स्टाइल ऑक्टावियासुपर्ब से मिलता-जुलता होगा। टीजर इमेज में इस सेडान को ब्लैक अलॉय व्हील में दिखाया गया है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी काफी ज्यादा लग रहा है। इसके सस्पेंशन सेटअप भारतीय सड़कों के हिसाब से ट्यून किए हुए लगते हैं।

स्कोडा के इंडिया 2.0 बिजनेस प्लान क तहत आने वाली यह कंपनी की दूसरी कार है। यह कुशाक वाले एमक्यूबी ए0-इन प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी। इसमें कुशाक वाले 1.0 लीटर टीएसआई और 1.5 लीटर टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन दिए जाएंगे। कुशाक में दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। उम्मीद है कि यही ट्रांसमिशन ऑप्शन स्लाविया गाड़ी में भी दिए जाएंगे।

भारत में स्कोडा स्लाविया को 2021 के आखिर तक या फिर 2022 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन हुंडई वरना, होंडा सिटी और फोक्सवैगन वेंटो से होगा। स्कोडा स्लाविया की प्राइस 9 लाख रुपये से शुरू हो सकती है जबकि रैपिड की कीमत 7.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें : स्कोडा रैपिड मैट एडिशन भारत में लॉन्च,11.99 लाख रुपये रखी गई शुरूआती प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1957 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

स्कोडा स्लाविया पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत