• English
    • Login / Register

    2021 में स्कोडा लाएगी नई सेडान, रैपिड कार की लेगी जगह

    प्रकाशित: दिसंबर 30, 2020 05:45 pm । सोनूस्कोडा रैपिड

    • 2.5K Views
    • Write a कमेंट

    New Skoda Rapid Revealed In Russia. Will Come To India In 2021

    स्कोडा रैपिड (skoda rapid) को भारत में 2011 में लॉन्च किया गया था और 2021 में इसे दस साल पूरे हो जाएंगे। लॉन्च से लेकर अभी तक कंपनी ने इसका कोई न्यू जनरेशन मॉडल लॉन्च नहीं किया है, हालांकि अब तक कंपनी इसे कई बार कुछ कॉस्मैटिक और फेसलिफ्ट अपडेट जरूर दे चुकी है। कुछ समय पहले तक अनुमान लगाए जा रहे थे कि 2021 में इसका नया जनरेशन मॉडल पेश किया जा सकता है लेकिन अब जानकारी मिली है कि कंपनी इसकी जगह दूसरी नई सेडान कार लॉन्च करेगी।

    स्कोडा इंडिया के सेल्स, सर्विस और मार्केटिंग डायरेक्टर जेक होलिस ने ट्विट में कहा है कि भारत में नई रैपिड को लॉन्च नहीं किया जाएगा। इसकी जगह कंपनी यहां पर एक सेडान कार लाएगी जो नए नाम के साथ आएगी और यह स्कोडा रैपिड की जगह लेगी। स्कोडा ने हाल ही में स्लाविया नाम से ट्रेडमार्क कराया है, ऐसे में अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस अपकमिंग सेडान कार को इसी नाम से लॉन्च किया जा सकता है।

    New Skoda Rapid Revealed In Russia. Will Come To India In 2021

    इस अपकमिंग कार को फॉक्सवैगन ग्रुप के नए मॉड्यूलर एमक्यूबी ए0 (इन) प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। इस प्लेटफार्म पर बनी कारों को भारत में तैयार किया जा सकता है। स्कोडा की तरह अगले साल फोक्सवैगन भी वेंटो की जगह नई कार को उतारेगी।

    यह भी पढ़ें : जनवरी 2021 से महंगी होंगी स्कोडा की कारें, 2.5 प्रतिशत तक बढ़ेंगे दाम

    स्कोडा-फॉक्सवैगन की मौजूदा कारों की तरह यह नई सेडान भी केवल पेट्रोल इंजन में आएगी। इसमें नया 1.0 लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो बीएस6 रैपिड में दिया गया है। यह इंजन 110 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल सकता है।

    New Skoda Rapid Revealed In Russia. Will Come To India In 2021

    इस अपकमिंग स्कोडा कार का कंपेरिजन नई होंडा सिटी, हुंडई वरना, फॉक्सवैगन वेंटो, टोयोटा यारिस और मारुति सुजुकी सियाज से होगा। वर्तमान में स्कोडा रैपिड की प्राइस 7.99 लाख से 13.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है, जबकि इस नई सेडान कार की कीमत रैपिड से ज्यादा हो सकती है।

    यह भी देखें: स्कोडा रैपिड ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    स्कोडा रैपिड पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience