• English
  • Login / Register

स्कोडा कायलाक को भारत एनकैप से मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

प्रकाशित: जनवरी 15, 2025 07:21 pm । भानुस्कोडा कायलाक

  • 183 Views
  • Write a कमेंट

  • वयस्क पैसेंजर प्रोटेक्शन कैटेगरी में कायलाक को मिला 32 में से 30.88 स्कोर और इसलिए इसे दी गई 5 स्टार रेटिंग 
  • चाइल्ड प्रोटेक्शन कैटेगरी में इसे मिले 49 में से 45 स्कोर और इसमें भी इसे दी गई 5 स्टार रेटिंग 
  • 6 एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), 360-डिग्री कैमरा और एडीएएस दिया गया है इसमें 
  • 7.89 लाख रुपये से लेकर 14.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है इसकी कीमत 

हाल ही में स्कोडा की ओर से भारत में लॉन्च की गई सबसे अफोर्डेबल कार स्कोडा कायलाक को भारत  एनकैप की तरफ से 5 स्टार क्रैश सेफ्टी रेटिंग दी गई है। वयस्क पैसेंजर प्रोटेक्शन कैटेगरी में कायलाक को 32 में से 30.88 स्कोर मिला है जबकि चाइल्ड प्रोटेक्शन कैटेगरी में इसे 49 में से 45 स्कोर दिया गया है। इन नतीजो के कारण इसको वयस्क और चाइल्ड प्रोटेक्शन कैटेगरी में फुल 5 स्टार रेटिंग मिली है। इसके क्रैश टेस्ट के नतीजो की पूरी डीटेल आपको मिलेगी आगे:

वयस्क प्रोटेक्शन कैटेगरी

फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट: 15.04/16 पॉइन्ट्स

साइड डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट: 15.84/16 पॉइन्ट्स

वयस्क पैसेंजर्स के लिए किए गए फ्रंट इंपैक्ट टेस्ट में स्कोडा कायलाक में को ड्राइवर के शरीर के सभी हिस्सों को अच्छी प्रोटेक्शन मिली ड्राइवर की छाती और बाएं पैर की हड्डी को छोडकर बाकी सभी हिस्सों की सुरक्षा संतोषजनक पाई गई। 

साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में वयस्क की डमी की छाती को संतोषजनक सुरक्षा मिली जबकि सिर,एब्स और पेट के हिस्सों की सुरक्षा संतोषजनक पाई गई। साइड पोल इंपैक्ट टेस्ट में शरीर के हर हिस्सों की सुरक्षा अच्छी पाई गई। 

चाइल्ड प्रोटेक्शन कैटेगरी

डायनैमिक स्कोर: 24/24 पॉइन्ट्स

चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिसटम इंस्टॉलेशन स्कोर : 12/12 पॉइन्ट्स

व्हीकल असेसमेंट स्कोर: 9/13 पॉइन्ट्स

चाइल्ड प्रोटेक्शन कैटेगरी के लिए चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिस्टम का इस्तेमाल किया गया और डायनैमिक टेस्ट में इसे 24 में से 24 स्कोर मिला। इसमें 18 महीने और 3 साल के बच्चे की डमी रखी गई है और फ्रंट और साइड प्रोटेक्शन में इसे क्रमश: 8 में से 8 और 4 में से 4 डायनैमिक स्कोर दिया गया। 

स्कोडा कायलाक: सेफ्टी फीचर्स

स्कोडा कायलाक कार में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), रियर पार्किंग कैमरा, एक मल्टी-कॉलिजन-ब्रेकिंग सिस्टम और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैंं ।

स्कोडा कायलाक:पावरट्रेन ऑप्शंस

स्कोडा कायलाक में स्लाविया सेडान और कुशाक एसयूवी वाला 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

इंजन

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

115 पीएस

टॉर्क

178 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

प्राइस और कंपेरिजन

स्कोडा कायलाक की कीमत 7.89 लाख रुपये से 14.40 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, रेनो काइगर, और निसान मैग्नाइट से है।

यह भी देखें: स्कोडा कायलाक ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

स्कोडा कायलाक पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience